*जल का संचय कर पानी के गिरते स्तर को बचाया जा सकता हैं: राजेश वर्मा*
शाहगढ़/अमेठी। जल ही जीवन हैं, केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल पर तेजी से कार्य हो रहा हैं ।
आम ग्रामीणों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को जागरूक भी किया जा रहा हैं।विकास खंड में चल रहे जल जीवन मिशन का वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज सम्पन्न हो गया। मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि प्रकृति की गोद से इंसान, जीव और पेड़ पौधों के लिए जीने के तरह तरह के संसाधन मिले हैं।
जिसकी महत्वत्ता समझते हुए उसका सदुपयोग करने की जरूरत हैं। उसी की एक कड़ी जल भी हैं, जो मनुष्य से लेकर, पशु और पेड़ पौधे सबके लिए अमूल्य धरोहर हैं। हम सभी को इसकी बर्बादी नहीं करना चाहिए।बरसात के पानी का संचय पानी को बर्बादी को रोका जा सकता हैं। और उससे गिरते हुए जलस्तर को रोका जा सकता हैं। मानव जीवन से लेकर पर्यावरण के लिए पानी का अहम योगदान हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण पत्र, बैग व भत्ता प्रदान किया। इस अवसर पर ट्रेनर रमेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अपार सिंह, अनुभव यादव, राम मूरत, शिव दर्शन यादव, हनुमान यादव, राजेन्द्र यादव, सर्वेश शर्मा, सूरज दुबे, सूर्य प्रकाश तिवारी, योगेंद्र नाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।
Sep 21 2023, 16:44