Amethi

Sep 21 2023, 16:03

*संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस बहाल करने की मांग,एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन*

अमेठी के मुंशीगंज में स्थित संजय गांधी अस्पताल में विवाहिता की मौत को लेकर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के बाद अस्पताल में तैनात चार सौ से अधिक कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है

आज अस्पताल में तैनात कर्मचारियों ने अमेठी तहसील परिसर में प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल के लाइसेंस को बहाल करने की मांग की। कर्मचारियों का कहना था कि अगर अस्पताल बंद हो गया तो अस्पताल में तैनात चार सौ से अधिक कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

Amethi

Sep 21 2023, 10:37

*संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीएम योगी को लिखा पत्र*

अमेठी । जिले के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित होने के बाद कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में आ चुकी है।एक तरफ जहां स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कल विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा तो अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अस्पताल के निलंबन को रद्द करने की मांग की है।अजय राय ने कहा है कि अस्पताल की सेवाएं बंद करने से स्थानीय नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है।

दरअसल 14 सितम्बर को पथरी का ऑपरेशन कराने आई एक महिला एनेस्थीसिया का ओवरडोज देने की वजह से कोमा में चली गई थी।16 सितम्बर को लखनऊ के वेदान्ता अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया जिसके बाद अस्पताल के सीओओ समेत तीन डॉक्टरों पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।

प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में इलाज में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया।गांधी परिवार द्वारा संचालित हो रहे इस संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित होने के बाद कांग्रेस पूरी तरह से मैदान में उतर गई।एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ज्ञापन डीएम को सौंपा तो अब कांग्रेस के प्रदेश अद्यक्ष अजय राय ने भी मोरचा संभाल लिया है।

अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अस्पताल के लाइसेंस को बहाल करने की मांग की है।अजय राय ने कहा है कि आस पास के इलाकों के नागरिकों को इलाज के लिए भारी असुविधा हो रही है।हमे विस्वाश है कि मुख्यमंत्री के सकारात्मक निर्देशो से अस्पताल की सेवाएं बहाल होंगी।अमेठी का संजय गांधी अस्पताल अमेठी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं की लाइफ लाइन है।

Amethi

Sep 20 2023, 15:18

*सीएमएस बेखबर: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां, डॉक्टर धड़ल्ले से लिख रहे है बाहर की दवाएं*

अमेठी । स्वास्थ्य मंत्री का आदेश उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में लागू नहीं होता है। चूंकि अमेठी के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर बेख़ौफ़ होकर धड़ल्ले से बाहर की दवाएं लिख रहे है।इतना ही नही डॉक्टरों द्वारा बाकायदा उस मेडिकल स्टोर को भी बताया जा रहा जहां से मरीजों और उनके तीमारदारों को दवा लेनी है। इसी तरफ अस्पताल प्रशासन द्वारा तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

प्रदेश की योगी सरकार सांसद स्मृति ईरानी लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कवायद में हुई हैं लेकिन अमेठी के मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में डॉक्टर कमीशन खोरी के खेल के मोटा पैसा कमाने की जुगत में लगे हुए हैं।हाल यह है अमेठी के मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरो द्वारा इलाज कराने वाले मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखकर मोटा पैसा कमाया जा रहा है।इस कमीशन खोरी के खेल में अस्पताल प्रशासन में तैनात कर्मचारी और दलालों का भी बोलबाला रहता है लेकिन इसके बाद भी अमेठी के जिला अस्पताल में डॉक्टर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है।

सीएमएस ने कहा

वहीं पूरे मामले पर अमेठी मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर बद्री प्रसाद अग्रवाल ने कहा अगर इस तरीके का कोई मामला है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल किसी मरीज की तरफ से ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है।डॉक्टरों द्वारा सिर्फ अस्पताल में मौजूद जन औसधि की दवाएं ही लिखी जा सकती है।

अमेठी के मलिक मोहम्मद जायसी अस्पताल की पड़ताल की तो मरीजो ने टीम को डॉक्टर की लिखी हुई अतिरिक्त पर्ची भी दिखाई जिस पर अमेठी के जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवाइयां लिखी गई हैं जिन्हें खरीदने के लिए मरीज और उनके तीमारदार बाध्य होते हैं।कई किलोमीटर दूर से अस्पताल पहुंचने वाले एक मरीज लवकुश ने बताया कि कमरा नंबर पांच में डॉ प्रणव गौतम को दिखाया गया था और उन्होंने सरकारी पर्चे के साथ ही एक छोटी पर्ची दी है इसके साथ ही डॉक्टर द्वारा मेडिकल स्टोर का नाम भी बताया गया कि जाकर उस मेडिकल स्टोर से आप दवा खरीद लीजिए।

वहीं दूसरी मरीज राजमती ने बताया कि उन्होंने अमेठी के जिला अस्पताल में तैनाद डॉक्टर हनुमान प्रसाद मिश्र को दिखाया था और उन्होंने एक दो दवा अस्पताल की लिखी इसके साथ ही उन्होंने एक पर्ची पर कुछ दवा बाहर की लिखी है और कहा है कि आप मेडिकल स्टोर से जाकर इस दवा को खरीद लीजिए।मीडिया की टीम के पड़ताल में अमेठी में डॉक्टरों की कमीशन खोरी का खेल साफ-साफ उजागर हुआ है लेकिन अमेठी का मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय का प्रशासन इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि जिला अस्पताल में बड़े पैमाने पर मरीजों के साथ कमीशन खोरी के खेल में खुलेआम लूट की जा रही है।

Amethi

Sep 20 2023, 14:13

*जिला अस्पताल में लगवाई गई मरीजों व तीमारदारों को बैठने की बेंच*

अमेठी ।जिला अस्पताल में फर्श पर बैठते थे मरीज और तीमारदारी सीएमएस ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को बैठने के लिए बेंच लगवा दी गई है।बेंच लगने से अब मरीजों और उनके तीमारदारों को फर्श पर नही बैठना पड़ेगा।

दअरसल अमेठी के जिला अस्पताल अभी तक बेंच नही थी जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को फर्श पर बैठनाथ पड़ता था।आये दिन जिला अस्पताल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती थी।मरीजों और तीमारदारों की समस्या का संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस ने स्टील की बेंच लगवा दी है।अब जिला अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को फर्श पर नही बैठना पड़ेगा।

सीएमएस ने कहा

पूरे मामले पर सीएमएस बद्री प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि जिला अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को बैठने के लिए सिर्फ डॉक्टरों के चेम्बर के बाहर बैठने की व्यवस्था थी लेकिन मरीज अधिक होने के कारण मरीज और उनके तीमारदार फर्श पर ही बैठ जाते थे।अभी चार बेंच लगाए गए है और 12 और बेंचो का आर्डर दिया गया जो जल्द ही लग जायेगी।जिससे मरीजों को अब फर्श पर नही बैठना पड़ेगा।सभी मरीज और तीमारदार अब कुर्सियों पर बैठेंगे।

Amethi

Sep 19 2023, 17:22

*जल का संचय कर पानी के गिरते स्तर को बचाया जा सकता हैं: राजेश वर्मा*

शाहगढ़/अमेठी। जल ही जीवन हैं, केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल पर तेजी से कार्य हो रहा हैं ।

आम ग्रामीणों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को जागरूक भी किया जा रहा हैं।विकास खंड में चल रहे जल जीवन मिशन का वार्ड सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज सम्पन्न हो गया। मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि प्रकृति की गोद से इंसान, जीव और पेड़ पौधों के लिए जीने के तरह तरह के संसाधन मिले हैं।

जिसकी महत्वत्ता समझते हुए उसका सदुपयोग करने की जरूरत हैं। उसी की एक कड़ी जल भी हैं, जो मनुष्य से लेकर, पशु और पेड़ पौधे सबके लिए अमूल्य धरोहर हैं। हम सभी को इसकी बर्बादी नहीं करना चाहिए।बरसात के पानी का संचय पानी को बर्बादी को रोका जा सकता हैं। और उससे गिरते हुए जलस्तर को रोका जा सकता हैं। मानव जीवन से लेकर पर्यावरण के लिए पानी का अहम योगदान हैं।

प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण पत्र, बैग व भत्ता प्रदान किया। इस अवसर पर ट्रेनर रमेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अपार सिंह, अनुभव यादव, राम मूरत, शिव दर्शन यादव, हनुमान यादव, राजेन्द्र यादव, सर्वेश शर्मा, सूरज दुबे, सूर्य प्रकाश तिवारी, योगेंद्र नाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।

Amethi

Sep 19 2023, 17:21

*देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा चारपाई पर लेटे हुए युवक का धारदार हथियार से गलाकाट कर किया लहुलुहान*

अमेठी।पूरा मामला अमेठी जनपद के तहसील तिलोई के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे निहाल सिंह मजरे विराज का है।

जहां थानाक्षेत्र के पूरे निहाल सिंह मजरे विराज निवासी विशंभर पुत्र रामसेवक जो बीती रात में अपने दरवाजे पर चारपाई डालकर लेटे हुए थे। कि बाइक सवार अज्ञात बदमाश आए और चारपाई पर लेते हुए युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं घायल युवक की बहु आरती ने बताया कि हम लोग छत के ऊपर सो रही थी की अचानक देर रात ससुर की चिल्लाने की आवाज सुनकर हम और हमारे पति आशीष कुमार छत के नीचे आ कर देखा तो मेरे ससुर खून से लतपत चारपाई पर पड़े हुए थे। और देखा कि सड़क के किनारे खड़ी एक बाइक पर तीन लोग बैठे हुए थे जैसे ही मेरे पति आशीष कुमार उन बदमाशों की तरफ दौड़े तो उन लोगों ने गाड़ी स्टार्ट किया। और वहां से फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने घायल युवक को डॉयल 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख घायल को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। और वहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर जहां घायल युवक का चल रहा इलाज।

वही इस संबंध में मोहनगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उक्त प्रकरण में घायल युवक की बहू की तहरीर पर अज्ञात लोग के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Amethi

Sep 19 2023, 16:38

*छप्पर आग लगने से बुरी तरह झुलसी चार भैंस,प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को मदद की दरकार*

अमेठी।विगत दिवस छप्पर की पशुशाला में आग लगने से तीन भैंस और एक उसका डेढ़ माह का बच्चा आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। प्रशासन के संज्ञान में मामला आने के बावजूद भी पीड़ित परिवार को कोई मदद नहीं मिल पाई, जिससे परिवार जानवर का इलाज कराने में असहज महसूस कर रहा हैं।

गौरतलब हो कि अशोक कुमार यादव पुत्र राम सेवक वासी गंगा अहीर का पुरवा मजरे जंगल राम नगर कोतवाली अमेठी वृस्पतिवार को शाम लगभग सात बजे अपने जानवर को पशुशाला में बांध कर बारामासी बाजार गए थे, तथा जानवर को मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए कूड़ा आदि का धुंआ सुलगाया हुआ था, और बाकी सदस्य खाने आदि बनाने में घर के अंदर थे, धुआं की आग से पशुशाला का छप्पर अचानक जलने लगा, जब तक परिजनों को जानकारी होती तब तक आग गम्भीर रूप धारण कर चुका था, ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

लेकिन तब तक पशुशाला में पशुशाला में बंधे तीन भैंस व डेढ़ माह का भैंस का बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। इसके अलावा छप्पर में रखा हुआ भूसा, अनाज व खाद भी जलकर राख हो गया। सूचना पर राजस्व विभाग और पशु पालन विभाग को हुई, लेकिन पीड़ित परिवार को किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिल सकी। और पशु पालन विभाग द्वारा झुलसे भैंस का किसी तरह से इलाज भी नहीं किया जा रहा हैं। जिससे पीड़ित परिवार दूसरे लोगों से ब्याज पर कर्ज लेकर जानवरों का इलाज करा रहा हैं।

Amethi

Sep 19 2023, 13:33

*चंदौकी कलस्टर का हुआ गठन*

शाहगढ़/अमेठी।केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का नित कार्य कर रही हैं।जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह से जोड़कर उन्हें तरह तरह से कार्य देकर मजबूती और आर्थिक रूप से सम्पन्न करने का कार्य कर रही हैं। ज्ञात हो केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड के 39 ग्राम सभाओं में महिलाओं के 520 समूह संचालित हैं।

जिसे चार कलस्टर में बाटा गया हैं। इनमें शाहगढ़, कौहार, सेवई हेमगढ़ के बाद चंदौकी कलस्टर सृजित हैं। विकास खंड के बाकी कलस्टर का गठन पूर्व में हो चुका हैं।अवशेष चंदौकी क्लस्टर में नई किरण महिला प्रेरणा संकुल संघ का गठन हुआ। इस मिशन से जुड़कर अभी तक शाहगढ़ विकास खंड में कई महिलाओं के जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है, समूह की महिलाओं को बचत के साथ साथ रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। इस अवसर पर एडीओ मनी राम सरोज, ग्राम विकास अधिकारी राम मिलन, ब्लाक मिशन प्रबन्धक सुशील कुमार, मैनेजर अमित कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

Amethi

Sep 19 2023, 13:32

*खेत के पास अचेत अवस्था में मिले गार्ड की हुई मौत*

शाहगढ़/अमेठी। खेत के पास गार्ड अचेत अवस्था में मिला, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। गौरतलब हो कि अनिल कुमार शर्मा पुत्र विजय बहादुर शर्मा उम्र 45 वर्ष वासी गंगागंज, पनकी, कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री कोरवा में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं।

सोमवार दोपहर बाद बाइक से मुंशीगंज कोतवाली के अमेठी मुसाफिरखाना रोड पर गुलाल ड्रेन पुल के करीब खेत में अचेत अवस्था में दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाया, और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे गई हैं। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Amethi

Sep 19 2023, 10:21

*विवाहिता की मौत के मामले में प्रशासन ने संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबित करते हुए ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा पर लगाया प्रतिबंध*

अमेठी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में बेहोश हुई विवाहिता की मौत के मामले में प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबित करते हुए ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अस्पताल में पूर्व में भर्ती सिर्फ 20 मरीज का ठीक होने तक उपचार चलेगा। बता दें कि अस्पताल परिसर में 450 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं। अस्पताल बंद होने के बाद साढे चार सौ कर्मचारियों और अधिकारियों के रोजी-रोटी पर संकट अच्छा जाएगा। ऐसे में सभी को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा।

कोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के गांव पांडेय का पुरवा मजरे रामशाहपुर निवासी अनुज शुक्ल की पत्नी दिव्या शुक्ला 14 सितंबर को मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन करने आई थी। ऑपरेशन थिएटर के अंदर बेहोशी का डोज देने के बाद दिव्या कोमा में चली गई, उसके बाद मेदांता में इलाज के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद अस्पताल के सीईओ व तीन चिकित्सकों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ।

सीएमओ की ओर से गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया। शासन के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर नए भर्ती मरीजों को भारती नहीं करने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करते हुए इमरजेंसी और ओपीडी सेवा पर प्रतिबंध लगाकर अस्पताल प्रबंधन को नोटिस दी गई है। पहले ही मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी गई थी।

विवाहिता की मौत के मामले में शासन के निर्देश पर संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन को नए मरीजों को भर्ती न करने का नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बाद नए मरीज तो नहीं भर्ती हुए लेकिन, सोमवार को दिनभर इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं चलीं। ओपीडी सेवा में मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तरह रही तो वही इमरजेंसी में मरीज दिखाई पड़े। सीएमओ के निर्देश के क्रम में सोमवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. पीके उपाध्याय ने अस्पताल पहुंचकर अभिलेख की जांच की। इसके साथ ही नए भर्ती मरीजों के संबंध में वार्डों को भी देखा। अस्पताल में पहले से भर्ती 20 मरीज मिले। जिनका इलाज चल रहा है।

सीएमओ डॉक्टर अंशुमान सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से संजय गांधी का अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करते हुए नोटिस जारी कर ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बंद करने का निर्देश दिया गया है। अस्पताल में पहले से भारती सिर्फ 20 मरीज के ठीक होने तक उनका इलाज चलेगा। सीएमओ ने बताया कि अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। संजय गांधी अस्पताल के सीईओ अवधेश शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। सोमवार को हम लोग जवाब बना रहे थे। फिर दोबारा लाइसेंस निलंबित कर ओपीडी वालों इमरजेंसी सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया। बताया कि हायर अथॉरिटी को मामले से अवगत कराया गया है। उनके निर्देश के क्रम में कार्य किया जाएगा।

संजय गांधी अस्पताल के मैनेजर एडमिन सुरेश सिंह राजपूत ने कहा कि राजनीतिक विदेश भावना के तहत कार्यवाही की गई है। अस्पताल और चिकित्सकों की कोई कमी नहीं है। कुछ ऐसे मरीजों में इस तरह की समस्या आती है, जिसकी जांच अस्पताल प्रबंधन की ओर से कराई जा रही थी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में वेंटीलेटर, ब्लड बैंक सुविधा, डायलिसिस, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ब्लड जांच सहित अन्य सुविधाएं हैं। अस्पताल परिसर में प्रतिदिन करीब 550 से 600 मरीजों की ओपीडी होती थी। वही प्रतिदिन 200 से अधिक मरीजों की इमरजेंसी भी होती थी। अस्पताल परिसर में 1000 से अधिक मरीजों की विभिन्न जांचें होती थी। इमरजेंसी और ओपीडी सेवा बंद होने के बाद अब मरीजों को भटकना पड़ेगा।