*संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सीएम योगी को लिखा पत्र*
अमेठी । जिले के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित होने के बाद कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में आ चुकी है।एक तरफ जहां स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कल विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा तो अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अस्पताल के निलंबन को रद्द करने की मांग की है।अजय राय ने कहा है कि अस्पताल की सेवाएं बंद करने से स्थानीय नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है।
दरअसल 14 सितम्बर को पथरी का ऑपरेशन कराने आई एक महिला एनेस्थीसिया का ओवरडोज देने की वजह से कोमा में चली गई थी।16 सितम्बर को लखनऊ के वेदान्ता अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया जिसके बाद अस्पताल के सीओओ समेत तीन डॉक्टरों पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में इलाज में लापरवाही की पुष्टि होने के बाद अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया।गांधी परिवार द्वारा संचालित हो रहे इस संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित होने के बाद कांग्रेस पूरी तरह से मैदान में उतर गई।एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ज्ञापन डीएम को सौंपा तो अब कांग्रेस के प्रदेश अद्यक्ष अजय राय ने भी मोरचा संभाल लिया है।
अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अस्पताल के लाइसेंस को बहाल करने की मांग की है।अजय राय ने कहा है कि आस पास के इलाकों के नागरिकों को इलाज के लिए भारी असुविधा हो रही है।हमे विस्वाश है कि मुख्यमंत्री के सकारात्मक निर्देशो से अस्पताल की सेवाएं बहाल होंगी।अमेठी का संजय गांधी अस्पताल अमेठी क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं की लाइफ लाइन है।
Sep 21 2023, 16:03