*जिला अस्पताल में लगवाई गई मरीजों व तीमारदारों को बैठने की बेंच*
अमेठी ।जिला अस्पताल में फर्श पर बैठते थे मरीज और तीमारदारी सीएमएस ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को बैठने के लिए बेंच लगवा दी गई है।बेंच लगने से अब मरीजों और उनके तीमारदारों को फर्श पर नही बैठना पड़ेगा।
दअरसल अमेठी के जिला अस्पताल अभी तक बेंच नही थी जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को फर्श पर बैठनाथ पड़ता था।आये दिन जिला अस्पताल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती थी।मरीजों और तीमारदारों की समस्या का संज्ञान लेते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस ने स्टील की बेंच लगवा दी है।अब जिला अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को फर्श पर नही बैठना पड़ेगा।
सीएमएस ने कहा
पूरे मामले पर सीएमएस बद्री प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि जिला अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को बैठने के लिए सिर्फ डॉक्टरों के चेम्बर के बाहर बैठने की व्यवस्था थी लेकिन मरीज अधिक होने के कारण मरीज और उनके तीमारदार फर्श पर ही बैठ जाते थे।अभी चार बेंच लगाए गए है और 12 और बेंचो का आर्डर दिया गया जो जल्द ही लग जायेगी।जिससे मरीजों को अब फर्श पर नही बैठना पड़ेगा।सभी मरीज और तीमारदार अब कुर्सियों पर बैठेंगे।
Sep 20 2023, 15:18