*चंदौकी कलस्टर का हुआ गठन*
शाहगढ़/अमेठी।केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का नित कार्य कर रही हैं।जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह से जोड़कर उन्हें तरह तरह से कार्य देकर मजबूती और आर्थिक रूप से सम्पन्न करने का कार्य कर रही हैं। ज्ञात हो केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकास खंड के 39 ग्राम सभाओं में महिलाओं के 520 समूह संचालित हैं।
जिसे चार कलस्टर में बाटा गया हैं। इनमें शाहगढ़, कौहार, सेवई हेमगढ़ के बाद चंदौकी कलस्टर सृजित हैं। विकास खंड के बाकी कलस्टर का गठन पूर्व में हो चुका हैं।अवशेष चंदौकी क्लस्टर में नई किरण महिला प्रेरणा संकुल संघ का गठन हुआ। इस मिशन से जुड़कर अभी तक शाहगढ़ विकास खंड में कई महिलाओं के जीवन में बदलाव देखने को मिल रहा है, समूह की महिलाओं को बचत के साथ साथ रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। इस अवसर पर एडीओ मनी राम सरोज, ग्राम विकास अधिकारी राम मिलन, ब्लाक मिशन प्रबन्धक सुशील कुमार, मैनेजर अमित कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।
Sep 19 2023, 16:38