Ambedkarnagar

Sep 17 2023, 16:40

*छेड़छाड़ के चलते छात्रा की मौत प्रकरण में हंसवर थाना प्रभारी निलंबित, पकड़े गए तीनों आरोपी *

अंबेडकरनगर । अंबेडकरनगर में छेड़छाड़ के चलते हुई छात्रा की मौत प्रकरण में हंसवर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उधर इस मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। एसपी अजीत सिन्हा ने थाना प्रभारी रितेश पांडेय को निलंबित कर दिया है। इस बीच इस कांड के तीन आरोपियों शहबाज, अरबाज और फैसल की रविवार दोपहर सेमरा नसीरपुर के निकट पुलिस से मुठभेड़ हो गई। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

बता दें कि अंबेडकरनगर जिले के टांडा क्षेत्र के हीरापुर बाजार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ बाइक सवार दो सगे भाइयों ने छेड़छाड़ की थी। इस दौरान वह असंतुलित होकर साइकिल समेत गिर गई जिसके बाद दूसरी बाइक की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई। यह खुलासा शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले दोनों सगे भाइयों व टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया है। घटना की सच्चाई समाने आने के बाद छात्रा के परिजनों व स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।

Ambedkarnagar

Sep 17 2023, 14:35

*सुर्खियों में बने हीरापुर कांड के आरोपियों को मुठभेड़ में लगी गोली*

अम्बेडकरनगर ।पुलिस की राइफल छीन भाग रहे तीन आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को पैर में गोली लगी है।आपको बता दे बीते 15 सितंबर को हंसवर थाने के हीरापुर बाजार में विद्यालय से घर लौटी छात्रा के साथ बाइक सवार मनचले ने छेड़छाड़ की थी। इसी दौरान छात्रा की पीछे से आ रही दूसरी बाइक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ था।

सुर्खियों में बने इस मामले में पुलिस ने आरोपी शाहबाज अरबाज और फैसल के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था।रविवार को मेडिकल के लिए जाते समय सेमरा नसीरपुर गांव के पास आरोपी पुलिस की राइफल छीन कर भागने लगे।पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है,वही तीसरे को भागने के प्रयास के दौरान चोटें आई हैं।

Ambedkarnagar

Sep 16 2023, 12:12

*धान के खेत में शव मिलने से सनसनी, जांच मे जुटी पुलिस*

अंबेडकर नगर- जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र के जल्लापुर साबुकपुर प्राइमरी स्कूल के पास, सड़क किनारे धान के खेत में शनिवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त सूचना के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र के जल्लापुर साबुकपुर गांव के बाहर स्थित प्राइमरी स्कूल के पास धान के खेत में ग्रामीणों ने एक शव पड़ा हुआ देखा। शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर लोगों का मजमा लग गया।

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया तो मृतक की रमाशंकर पुत्र पलटन निवासी जल्लापुर साबुकपुर के रूप में पहचान हुई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने जानकारी दी कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मौत के कारणो की जांच की जा रही है।

Ambedkarnagar

Sep 15 2023, 13:41

भाजपा ने त्रयंबक तिवारी को नया जिला अध्यक्ष घोषित किया

अंबेडकरनगर।काफी दिनों से प्रतीक्षित भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची को जारी कर दिया गया है। 

भाजपा ने मौजूदा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी के स्थान पर त्रयंबक तिवारी को नया जिला अध्यक्ष घोषित किया है।

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा नए जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई है। अवध क्षेत्र की सूची में अंबेडकर नगर जनपद की जिम्मेदारी त्र्यंबक तिवारी को सौंपी गई है।

विदित हो कि हसवर थाना क्षेत्र के चक कटोखर निवासी त्र्यंबक तिवारी मौजूदा समय में अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।

 नव मनोनीत जिलाध्यक्ष को बधाइयां मिलने का अनवरत सिलसिला शुरू हो गया है ।जलालपुर नगर भाजपा अध्यक्ष संजीव मिश्र संग नगर टीम समेत लोगों ने नव मनोनीत जिला अध्यक्ष को बधाइयां दी हैं।

Ambedkarnagar

Sep 14 2023, 14:42

*हापुड़ कांड को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला*

अंबेडकरनगर।हापुड़ कांड को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जलालपुर तहसील में सरकार का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।बार काउंसिल के निर्देशानुसार चल रहे विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए आक्रोश व्यक्त किया।

जलालपुर तहसील में बार एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया।एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने,हापुड़ कांड में आरोपित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई समेत अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर मोर्चा खोला और खूब नारेबाजी की।पुलिस की गैर मौजूदगी के बीच हुए इस प्रदर्शन में एडवोकेट सुनील सिंह,सत्य प्रकाश मिश्र,कुंवर बहादुर यादव,गिरिजेश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Sep 14 2023, 11:20

*कार्य की धीमी रफ्तार को लेकर तल्ख हुए जिलाधिकारी के तेवर, दिए कड़े निर्देश*

अंबेडकरनगर।जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में बोरिंग की धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी के तेवर तल्ख हो गए, ब्लाक रामनगर बिहार और बसखारी में 75 प्रतिशत से काम प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह मीटिंग करते हुए बाधाओं को तत्काल दूर किए जाने के निर्देश दिए।जहांगीरगंज टांडा रामनगर कटेहरी और बसखारी मे सोलर कार्य भी 40% से कम जगहों पर प्रारंभ होने पर डीएम के तेवर सख्त रहे।

ओपी यूनिट में ब्लाक रामनगर, बसखारी, भियांव की प्रगति महज 60% से कम रही।पाइपलाइन बिछाने में कुल 60% कार्य पूर्ण हुआ लेकिन कटेहरी, रामनगर विकासखंड की प्रगति 50% से भी कम होने,पंप हाउस में ब्लाक रामनगर, बसखारी, भियांव तथा जहांगीरगंज की प्रगति 50% से भी कम होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की।

सोलर कार्य में जहांगीरगंज, टांडा ,रामनगर, कटेहरी तथा बसखारी काफी पीछे रहे।जिलाधिकारी द्वारा सभी परियोजनाओं संचालन प्रारंभ करने हेतु निर्देश के साथ साथ यह भी निर्देश दिया गया कि सभी ब्लॉक हेड संबंधित एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारी से संपर्क करते हुए प्रत्येक सप्ताह मीटिंग करते हुए आने वाली बाधाओं को तत्काल दूर करें।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी,सभी एसडीएम, बीडीओ समेत संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ambedkarnagar

Sep 13 2023, 16:32

*आयुष्मान भव: के शुभारंभ पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में समाजसेवियों ने किया रक्तदान*

अंबेडकरनगर।आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत पर डीएम अविनाश सिंह के नेतृत्व में संयुक्त जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।समाजसेवी एवम रक्तमित्र सूरज गुप्ता के संयुक्त प्रयास से आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य डॉ० हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ़ साधू वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ० मिथिलेश त्रिपाठी, यूथ आइकॉन प्रवीण कुमार गुप्ता समेत अतिथियों ने समवेत स्वर में रक्तदान करने की अपील किया,ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद होती रहे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। ब्लड बैंक स्टाफ डॉ रवि विक्रम, लैब टेक्नीशियन अमित वर्मा, मधुसूदन यादव,काउंसलर दीप्ति द्विवेदी, अर्शिया, दिनेश अग्रहरि बजरंगी आदि स्टाफ मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Jul 12 2023, 18:41

*छात्र रमन मिश्रा ने स्काउट गाइड के 18वीं नेशनल जम्बूरी पाली में ए ग्रेट प्राप्त कर प्रदेश में स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन


आलापुर (अम्बेडकर नगर) । तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर के छात्र रमन मिश्रा ने स्काउट गाइड के 18वीं नेशनल जम्बूरी पाली में ए ग्रेट प्राप्त कर प्रदेश में स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।

मालूम हो भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में 18 वीं नेशनल जम्बूरी पाली जो राजस्थान में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश ने जम्बूरी स्काउट विभाग में ए ग्रेट प्राप्त किया है। स्थानीय चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर के छात्र रमन मिश्रा को प्रदेश में चयनित किया गया है ।

जिसका प्रमाण पत्र विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर श्रीमती सुषमा सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट बलिराम राजभर और विद्यालय की गाइड कैप्टन अर्चना त्रिपाठी द्वारा रमन मिश्रा को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया । इस अवसर पर तृतीय सोपान स्काउट एवं सहायक काउंसलर पंकज कुमार विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं मौजूद रही और सभी लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया ।

Ambedkarnagar

Jul 02 2023, 15:11

*सरयू नगर बाजार के पास सड़क के किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी*


आलापुर /अम्बेडकर नगर । थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत

सरयू नगर बाजार सड़क के किनारे 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । मालूम बीती शाम मृतक घर से सब्जी लेने सरयू नगर बाजार गया हुआ था जो लौटकर घर नहीं आया परिजन को लगा वह कहीं रिश्तेदारी में चले गए होंगे ।

शव को देखकर लोग दुर्घटना की शंका कर रहे हैं स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान बगल के ग्राम मोलनापुर निवासी बृजराज पुत्र दरशू उम्र लगभग 32 वर्ष के रूप में हुई । मृतक कल शाम लगभग 8:00 बजे सब्जी लेने के लिए सरजू नगर चौराहे पर आया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने खोजबीन किया न मिलने पर लोगों ने समझा बिना बताए कही चले गए होंगे।

आज सुबह हड़कंप उस समय मचा जब सरयूनगर बाजार के मेन रोड के किनारे बृजराज पुत्र दरशू का शव सड़क के किनारे मिला ।शव को देखकर पहचान कर मृतक के घर वालों को बाजार वालों ने सूचित किया ।

सूचना पर थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर बेचूसिंह यादव मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण ( पोस्टमार्टम) के लिए जिला अस्पताल भेज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Ambedkarnagar

Jun 20 2023, 12:39

*देश से जल्द ही माओवाद और नक्सलवाद का पूर्ण खात्मा होगा : सीएम योगी आदित्यनाथ*


अंबेडकरनगर । केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अंबेडकरनगर जिले में 1212 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश से जल्द ही माओवाद और नक्सलवाद का पूर्ण खात्मा होगा। उन्होंने कहा कि बीते नौ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को गौरवमयी नेतृत्व दिया है। देश की वैश्विक मंचों पर प्रतिष्ठा बढ़ी है और जनता में खुशहाली आई है। इसलिए दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी की छवि संकटमोचन के तौर पर बनी है।

दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बना भारत

सीएम योगी ने कहा कि अब देश में आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद खात्मे की ओर है। आज दुनिया भारत को सम्मान की नजर से देखती है।अब देश में घुसपैठ नहीं होती है। सर्जिकल स्ट्राइक होती है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है। योगी ने कहा कि पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि कश्मीर से 370 खत्म किया जा सकता है। अब पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भारत आना चाहते हैं वो दरिद्र पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है कि जिस ब्रिटेन ने देश पर शासन किया भारत उसे पीछे कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

पीएम मोदी- सीएम योगी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनेगा : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यह बहुत बड़ी बात है। अब यूपी में प्रत्येक जरूरतमंद को राशन मिल रहा है। यूपी कृषि क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है जबकि कानून व्यवस्था के मामले में देश का आदर्श राज्य बना है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की साख पूरी दुनिया में बढ़ रही है। मोदी-योगी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनेगा।