*50 हजार का इनामी अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसटीएफ और संग्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अमेठी - अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं घर पकड़ अभियान में पुलिस के एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली। जहां पुलिस ने भाजपा नेता के हत्या के आरोप में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एसटीएफ लखनऊ और संग्रामपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपी सुरेंद्र प्रताप यादव को शंकरगंज चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त पर आईजी अयोध्या ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शंकरगंज चौराहे का है जहाँ आज सुबह संग्रामपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि भाजपा नेता दिनेश सिंह की हत्या में शामिल 50 हजार का इनामी अभियुक्त सुरेंद्र कुमार यादव पास में ही मौजूद है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।सुरेंद्र यादव पर धारा 147 ,149, 504 506, 302,120 के तहत मुकदमा दर्ज था।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल प्रशांत सिंह,हेड कांस्टेबल गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह और संग्रामपुर थाना प्रभारी श्री राम, उप निरीक्षक लाल रामलाल यादव उपनिषद देवेंद्र मोर्य हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव और कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल है। 2 महीने पहले हुई थी भाजपा नेता की हत्या करीब 2 महीने पहले धरारा गांव के रहने वाले भाजपा नेता दिनेश सिंह के शादीपुर के पास भी साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था घटना के बाद पुलिस ने कई आरोपियों पर ₹25000 50000 का इनाम घोषित किया घटना में शामिल एक अभियुक्त द्वारा पहले न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जा चुका है। जबकि सुरेंद्र समेत कई फरात चल रहे थे मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने सुरेंद्र की गिरफ्तारी बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले अमेठी दौरे पर आई सांसद स्मृति ईरानी ने मृतक बात पर नेता सुरेंद्र सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की थी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था
Sep 16 2023, 16:44