*तहसील में रखे जनरेटर में लगी आग, मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू*
अमेठी । जिले के मुसाफिरखाना तहसील में उस समय हड़कंप मच गया जब मुसाफिरखाना तहसील परिसर के कंप्यूटर कक्ष की बिल्डिंग में रखे जनरेटर में आग लग गई।अचानक लगी आग से पूरी तहसील में हड़कंप मंच गया।आनन फानन तहसील प्रसाशन द्वारा मुसाफिरखाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।आग से किसी प्रकार का कोई सुक्सान नह हुआ।फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
पूरा मामला मुसाफिरखाना तहसील का है जहां मुसफिरखाना तहसील के कंप्यूटर कक्ष के पास रखे बड़े जनरेटर में अचानक आग लग गई। जब आग लगी तब तहसील परिसर में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। आग लगने की सूचना के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उप जिलाधिकारी सविता यादव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने से जनरेटर पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया।गनीमत यह रही की अन्य लोग जैसे तैसे सुरक्षित बच गए।फिलहाल जनरेटर में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही हो पाई है।
वहीं पूरे मामले पर उप जिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि तहसील परिसर के कंप्यूटर कक्ष में रखे जनरेटर में आग लगी है। आग लगने से जनरेटर जल गया।आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है किसी भी प्रकार की कोई समस्या तहसील परिसर में नहीं है।
ा
Sep 16 2023, 16:42