*अमेठी के जिला अस्पताल से आयुष्मान भव अभियान की*
अमेठी। जिला अस्पताल से आज आयुष्मान भव अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत के साथ-साथ लाभार्थियों को लाइव प्रसारण कार्यक्रम भी दिखाया गया। कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति ने लाभार्थियों को संबोधित किया कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहारि मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम में लाइव प्रसारण के साथ-साथ मौजूद लोगों को अंगदान की शपथ भी दिलाई गई।
दरअसल पूरे प्रदेश के साथ-साथ अमेठी में आज आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. आयुष्मान भव कार्यक्रम के अंतर्गत पांच चरणों में अभियान चलाकर आयुष्मान मेला रक्तदान अभियान अंगदान शपथ स्वच्छ भारत अभियान के साथ हेल्थ वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का भी आयोजन किया जाएगा.आयुष्मान भव अभियान में आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बना कर दिए जाएंगे. जिससे वह अपना निशुल्क उपचार करा सके।
कार्यक्रम को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि यह आयुष्मान भव अभियान हर गरीब परिवार के लिए लाभकारी होगा और जो भी गंभीर बीमारियों में अपने इलाज के लिए इधर-उधर भटकते थे और उन्हें पैसे की दिक्कतें थीं वह सब समस्याएं दूर होगी इस आयुष्मान भव अभियान से जनपद वासियों को काफी फायदा होगा मैं समझता हूं कि यह अभियान अमेठी के साथ-साथ पूरे देश और प्रदेश के लिए लाभकारी होगा।
Sep 14 2023, 16:42