कटिहार पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े मामले का किया खुलासा, आरोपी पूर्व बैंक कर्मचारी को किया गिरफ्तार
कटिहार : पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का उद्वेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में एक पूर्व बैंक एम्पलई को गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना पुलिस ने फर्जी फिंगरप्रिंट के आधार पर बैंक खाता से रुपया निकालने के मामले का खुलासा करते हुए 1,35,000 हज़ार नगद, एक सफेद रंग का कार, एटीएम, आधार कार्ड, नकली थम इंप्रेशन, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल आदि के साथ आरोपी साजन कुमार को कुर्सेला थाना क्षेत्र के समेली से गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक जांच में इस मामले में और कई लोग शामिल होने की बात एसपी जितेंद्र कुमार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी ने पूरे मामले पर खुलासा करते हुए उन्होंने थंब इंप्रेशन के नकली डेमो मॉडल को दिखाते हुए कैसे साजन लोगों के बैंक खाते से रुपए का निकासी किया है इसका खुलासा किया हैं। उन्होंने कहा की ये ठगी का राशि लाखों में हो सकता है, जिस पर जांच जारी है।
इस मामले में चर्चा यह भी है की जो आरोपी साजन गिरफ्तार हुआ है उसका 132 लड़कियों से करीबी संबंध रहा है हालांकि 132 गर्लफ्रेंड के सवाल पर गिरफ्तार आरोपी साजन शरमाते हुए इस पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। मगर उन्होंने कैसे साईबर ठगी के इस वारदात को अंजाम देता था इसका खुलासा वह खुद किया हैं।
कुल मिलाकर यह कटिहार साइबर थाना पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है जिससे आसपास के जिला के लोग भी प्रभावित हो रहे थे।
कटिहार से श्याम
Sep 13 2023, 19:10