*आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ सीएचसी पर सजीव प्रसारण*
शाहगढ़/अमेठी।भारत के राष्ट्रपति के द्वारा आयुष्मान भवः योजना का सजीव प्रसारण सी एच सी पर देखा गया। कार्यक्रम की शुरुवात पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने फीता काटकर किया। दोपहर बारह बजे प्रसारण माननीया राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने आयुष्मान भवः योजना का शुभारम्भ किया। और इसको जनपयोगी बताते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड की महत्वत्ता के बारे में बताया, जनहित में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न योजना चलाई जा रही हैं, और इन योजनाओं को गांव के अंतिम पायदान तक पहुंचाने की जरूरत हैं।
जिससे सरकार की योजना सफल साबित होगी, और जनता को भरपूर लाभ मिलेगा। सी एच सी प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर उक्त रक्त चाप, मधुमेह व टी वी की जांच स्क्रीनिंग तथा इलाज की पूरी व्यवस्था हैं। जिसमें सौ फीसदी सफलता का लक्ष्य रखा गया हैं। यह आयुष्मान भवः योजना को पखवारा के रूप में मनाया जा रहा हैं। जो भी ग्राम सभा इसके मानक को पूरा करने में सफल होगी। उस ग्राम सभा को आयुष्मान ग्राम सभा से सम्मानित किया जायेगा।
लोगों को अंगदान और रक्तदान करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया। जिसकी मानवता की मदद और रक्षा होगी। प्रभारी डॉ दयाल शरण दुबे ने इस मौके पर अंगदान की घोषणा की, जिस पर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में आर एस एस जिला प्रमुख उमा शंकर शुक्ला, रवीन्द्र पाण्डेय, संजय मिश्रा, मान सिंह आदि सहित काफी संख्या में जनता मौजूद रहे।
Sep 13 2023, 18:01