Amethi

Sep 13 2023, 16:28

*आयुष्मान भवः कार्यक्रम का हुआ सीएचसी पर सजीव प्रसारण*

शाहगढ़/अमेठी।भारत के राष्ट्रपति के द्वारा आयुष्मान भवः योजना का सजीव प्रसारण सी एच सी पर देखा गया। कार्यक्रम की शुरुवात पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने फीता काटकर किया। दोपहर बारह बजे प्रसारण माननीया राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने आयुष्मान भवः योजना का शुभारम्भ किया। और इसको जनपयोगी बताते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड की महत्वत्ता के बारे में बताया, जनहित में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न योजना चलाई जा रही हैं, और इन योजनाओं को गांव के अंतिम पायदान तक पहुंचाने की जरूरत हैं।

जिससे सरकार की योजना सफल साबित होगी, और जनता को भरपूर लाभ मिलेगा। सी एच सी प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर उक्त रक्त चाप, मधुमेह व टी वी की जांच स्क्रीनिंग तथा इलाज की पूरी व्यवस्था हैं। जिसमें सौ फीसदी सफलता का लक्ष्य रखा गया हैं। यह आयुष्मान भवः योजना को पखवारा के रूप में मनाया जा रहा हैं। जो भी ग्राम सभा इसके मानक को पूरा करने में सफल होगी। उस ग्राम सभा को आयुष्मान ग्राम सभा से सम्मानित किया जायेगा।

लोगों को अंगदान और रक्तदान करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया। जिसकी मानवता की मदद और रक्षा होगी। प्रभारी डॉ दयाल शरण दुबे ने इस मौके पर अंगदान की घोषणा की, जिस पर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में आर एस एस जिला प्रमुख उमा शंकर शुक्ला, रवीन्द्र पाण्डेय, संजय मिश्रा, मान सिंह आदि सहित काफी संख्या में जनता मौजूद रहे।

Amethi

Sep 13 2023, 16:26

*टीचर की पिटाई से कान का पर्दा फटा, मां ने की थाने में शिकायत*

अमेठी। शहर के शिव प्रताप इंटर कालेज के एक टीचर ने छात्र को कई थप्पड़ मार दिया। इससे उसके कान का पर्दा फट गया। अभिभावक ने कार्रवाई को स्कूल और पुलिस को पत्र दिया है। सीओ ने कहा मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मजरे करनाईपुर निवासी रीना तिवारी ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर टीचर पर उसके पुत्र को पीटने का आरोप लगाया है। रीना ने बताया कि उनका बेटा अनिरुद्ध शिव प्रताप इंटर कालेज में कक्षा नौ का छात्र है। आरोप है कि सोमवार उनका बेटा विद्यालय पढ़ने गया था तो बिना किसी बात के अंग्रेजी के अध्यापक शिवलाल जायसवाल ने उनके बेटे को गाली देते हुए कई थप्पड़ कान पर मार दिया।

इससे उसके कान का पर्दा फट गया। वही बेटे को घर मे मारपीट की बात न बताने की धमकी भी दी। रीना ने बताया कि मंगलवार को बेटे को अमेठी शहर के चिकित्सक के यहां ले गए तो चिकित्सक ने जांच करायी। जांच रिपोर्ट में बेटे के कान का पर्दा फट गया है। उन्होंने टीचर के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की। सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Amethi

Sep 12 2023, 19:42

*राजर्षि रणंजय सिंह आसल देव पी.जी. कालेज पीपरपुर अमेठी में आयोजित हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम*

अमेठी। मंगलवार को राजर्षि रणंजय सिंह आसल देव पी .जी.कालेज पीपरपुर अमेठी मे ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ े कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती एवं बुढ़ऊ महाराज के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर प्राचार्या डॉ संगीता सिंह के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में नन्द कुमार यादव ने महाविद्यालय के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह व संरक्षिका पूर्व प्रवाधिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ अमिता सिंह के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों एवं उनके द्बारा स्थापित शिक्षा के उद्देश्यों को बच्चों के समक्ष विस्तार पूर्वक बताया।

कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने अपना परिचय देते हुए अपने विषय एवं समितियों के कार्यों के बारे में बताया समस्त कार्यालय स्टाफ ने भी परिचय कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान किया ।

महाविद्यालय प्रचार्या डॉ संगीता सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासन सफलता की कुंजी है । समस्त महाविद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित किया े कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ । कार्यक्रम में डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ हरि राम, राम चन्द्र कश्यप,ऊषा मौर्या,मनीषा राव, शिखा सरोज एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहो कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।

Amethi

Sep 12 2023, 19:41

*संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय महिला की मौत*

अमेठी। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खेत में काम कर रही महिला की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है फिलहाल महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मामला अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर की 45 वर्षीय हमीनुद निशा पत्नी रफीक अहमद की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चिकित्सकों ने महिला की मौत के बाद किसी जहरीले जन्तु के काटने की अशांका जताई है फिल परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया की महिला की मौत की सूचना मिली है मौके पर जाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई अन्य विधिक कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Amethi

Sep 12 2023, 19:41

*लम्पी की चपेट में आया बनवीरपुर गांव, मवेशी दो की मौत*

अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के बनवीरपुर मे हर घर मवेशी किसान लम्पी से परेशान है मवेशी किसान पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया की हमारे एक बछड़े व.गाय इस बीमारी से ग्रसित है जिसकी जानकारी अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर मे दी लेकिन अभी तक कोई भी चिकित्सक दोपहर तक नहीं आया।

वही राम किशुन यादव ने बताया कि हमने सी बी ओ को फोन किया लेकिन उनका फोन नही उठा हमारी गाय बच्चा देने वाली है जो इस बीमारी से पीड़ित है इसी तरह लाल जी,राम अचल यादव रामकृपाल यादव ने बताया कि हमारी गाय पिछले दो.दिन पहले मौत हो गई।वही संजय यादव,जयबहादुर सहित कई किसान इस बीमारी के चलते परेशान है ।

राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि टीम बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है जिसमे आज धौराहरा ,भावलपुर आदि गांवो मे मवेशियों को टीका लगाकर इस बीमारी को रोकने का काम किया जा रहा है।

Amethi

Sep 12 2023, 19:03

*नाविकों एवं गोताखोरों को जिलाधिकारी ने बांटी सेफ्टी किट*

अमेठी। आपदा जैसी विपरीत परिस्थितियों में मसीहा बनकर सामने आने वाले 31 नाविकों और 10 गोताखोरों को सेफ्टी किट वितरित की गई। जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने स्वयं अपने हाथों से कलेक्ट्रेट में नाविकों एवं गोताखोरों को सेफ्टी किट प्रदान किया गया।

बतातें चलें कि मंगलवार को नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति के अंतर्गत जनपद के गोताखोरों एवं नाविकों को सेफ्टी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ। जिसमें 41 सेफ्टी किटों का वितरण किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने कहा मुख्यमंत्री के निर्देशन में नाव दुर्घटनाओं एवं जनहानियों में कमी लाने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से चिन्हित नाविकों एवं गोताखोंरों को सेफ्टी किट का वितरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि नाविकों को किट में लाइफ जैकेट, पतवार, लाइफ बॉय, रस्सी, टॉर्च, फर्स्ट एड किट एवं बांस शामिल है। इसी प्रकार गोताखोरों को लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, रस्सी, टॉर्च एवं फर्स्ट एड किट दी गई है।

जिलाधिकारी ने नाविकों को सचेत करते हुए कहा कि नाव चलाते समय लाइफ जैकेट और लाइफ बॉय जैसे सुरक्षा के संसाधन अवश्य साथ में रखें। क्षतिग्रस्त नावों का प्रयोग न करें। सुरक्षा के दृष्टिगत निदेर्शों का पालन अवश्य करें। नाव पर क्षमता से अधिक व्यक्तियों को न बैठाएं। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में दूसरों की भी बचाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए स्वयं को सुरक्षित रखें।

उन्होंने कहा कि बलरामपुर जनपद वर्षा एवं बाढ़ के दृष्टिगत संवेदनशील है, इसलिए हमें पूरी तैयारी व मजबूती के साथ बाढ़ से निपटने की तैयारी रखनी है। कहा कि बाढ़ आदि से निपटने में यह सेफ्टी किट महत्वपूर्ण है। और नाविक एवं गोताखोर अपने प्रयास से लोगों का जीवन बचाते हैं, वास्तव में आप योद्धा हैं। कहा कि अपनी नाव दुरुस्त रखें तथा प्रत्येक सामग्री के साथ हर समय बाढ़ आदि से निपटने के लिए तत्पर रहें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह, आपदा सहायक प्रवीण कुमार पाण्डेय, आपदा लिपिक राजेश कुमार सहित अन्य गोताखोर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Amethi

Sep 12 2023, 17:14

*ड्यूटी जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन के टक्कर हुई मौत*

शाहगढ़/अमेठी। चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी हैं, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई हैं।

ज्ञात हो कि राम शंकर शर्मा पुत्र राम कल्प उम्र 48 वर्ष वासी पूरे मतलू नरैनी कोतवाली अमेठी को सुबह समय लगभग साढ़े सात बजे रोज की तरह एच ए एल में ड्यूटी करने अपनी पैशन प्रो बाइक से अमेठी मुसाफिरखाना सड़क से जा रहा था।

सरायखेमा पर करते ही सामने से आ रहा चार पहिया वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो बेटे सत्यम और उत्तम हैं। पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका हैं।

Amethi

Sep 12 2023, 15:37

*अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत*

अमेठी।अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्‍कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुंशीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखंड देव मिश्रा ने बताया कि सराय खेमा निवासी राम शंकर शर्मा (40) सुबह करीब नौ बजे मोटरसाइकिल से इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज जा रहा था, जहां वह फार्मासिस्ट के रूप में काम करता था।

उन्होंने बताया कि सराय खेमा गांव से कुछ ही दूरी पर मुंशीगंज-अमेठी मार्ग पर उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Amethi

Sep 12 2023, 12:24

*ग्राम भारती में चार दिवसीय सम्पन्न हुआ कार्यक्रम*

अमेठी ।सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्रामभारती में विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुल्तानपुर के सह विभाग प्रचारक ओम प्रकाश, विद्या भारती जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक राज बहादुर दीक्षित, सुल्तानपुर संभाग के संभाग निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के बाद वंदना संपन्न हुई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष मिश्र ने परिचय कराते हुए अतिथि वन्धुओं का रोली, बैज लगाकर अंग वस्त्र के साथ स्वागत वअभिनंदन किया। संगठन मंत्री का आशीर्वचन प्रेरक प्रसंग के द्वारा सभी भैया बहनों को प्राप्त हुआ। संगठन मंत्री के प्रश्नों का उत्तर विद्यालय के प्रधानमंत्री भैया सक्षम मिश्र द्वारा ठीक-ठीक दिया गया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री का चार दिवसीय प्रवास ग्राम भारती में 9 सितंबर 2023 को हुआ। सबसे पहले प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से अनुग्रह नारायण मिश्र प्रदेश मंत्री, रोहित चौधरी सह मंत्री, ओंकार नाथ शुक्ल, श्याम सिंह, अजय गुप्ता, रमाशंकर मिश्र सदस्य रूप में उपस्थित रहे।

सायं काल छात्रावास के भईयाओं के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें छात्रावास अधीक्षक रमाकांत त्रिपाठी की उपस्थिति रही। अगले दिन काशी प्रदेश के 12 जनपदों से आए हुए सभी मंत्री, अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के साथ लम्बी वार्ता संपन्न हुई। जिसमें प्रमुख बिंदु- जिले की टोली की जानकारी लेना, आदर्श संस्कार केंद्र देखना, विद्यालय के गुणवत्ता की जानकारी, मानक परिषद द्वारा विद्यालयों की आख्या की जानकारी की गई। सभी जनपदों से आए हुए विषय संयोजक एवं विषय प्रमुख की बैठक भी संपन्न हुई।

जिसमें विद्यालय के विकास, प्रशिक्षण, विद्यालय की गुणवत्ता, विषय का संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृत्त, विषय के संगठनात्मक स्थिति आदि विषयों पर चर्चा हुई। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में प्रमुख रूप से ओंकारनाथ शुक्ला प्रबंधक, गोविंद सिंह चौहान अध्यक्ष, उमाशंकर पांडे, सतीश शर्मा, धर्मराज सिंह कोषाध्यक्ष, सागर जायसवाल सह प्रबंधक, प्रेम कुमार मिश्र सदस्य तथा दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। काशी प्रांत के तीनों संभाग निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, अयोध्या प्रसाद मिश्र एवं कमलेश की गरिमामयी उपस्थित रही। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Amethi

Sep 10 2023, 15:42

*व्यापारी एकता ही व्यापार मंडल की सबसे बड़ी ताकत, कस्बे में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित*

शाहगढ़/अमेठी। संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन का विस्तार करने के साथ व्यापारियों की होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।

गौरतलब हो कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाहगढ़ इकाई की बैठक अध्यक्ष बृज लाल अग्रहरि की अध्यक्षता में कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन के विस्तार तथा मजबूती को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय मुद्दों से लेकर जिला व प्रदेश स्तर का संगठन पूरी ताकत के साथ व्यापारियों के हित में सदैव खड़ा मिलेगा।

चाहे वह छोटा या बड़ा व्यापारी हो उसके साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। उनके हक की लड़ाई के लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा। लेकिन हम सबको पूरी तन्मयता के साथ संगठन के लिए कार्य करना होगा। और उन्होंने कहा कि कस्बे के जल्द ही संगठन का विस्तार कर लिया जायेगा।

बैठक में हरी राम मौर्य, वकील खान, संजय मौर्य, राम प्रकाश यादव, गुलाब वर्मा, बबलू वारसी, भोला सेठ, मानिक राम अग्रहरि, सर्वेश शर्मा, अवधेश , हिमांशु शर्मा, हरिओम, विकास, सतेन्द्र, हरिकेश यादव, अंकित आदि सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।