*राजर्षि रणंजय सिंह आसल देव पी.जी. कालेज पीपरपुर अमेठी में आयोजित हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम*
अमेठी। मंगलवार को राजर्षि रणंजय सिंह आसल देव पी .जी.कालेज पीपरपुर अमेठी मे ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ े कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती एवं बुढ़ऊ महाराज के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर प्राचार्या डॉ संगीता सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में नन्द कुमार यादव ने महाविद्यालय के संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह व संरक्षिका पूर्व प्रवाधिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ अमिता सिंह के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों एवं उनके द्बारा स्थापित शिक्षा के उद्देश्यों को बच्चों के समक्ष विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने अपना परिचय देते हुए अपने विषय एवं समितियों के कार्यों के बारे में बताया समस्त कार्यालय स्टाफ ने भी परिचय कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान किया ।
महाविद्यालय प्रचार्या डॉ संगीता सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासन सफलता की कुंजी है । समस्त महाविद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित किया े कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ । कार्यक्रम में डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ हरि राम, राम चन्द्र कश्यप,ऊषा मौर्या,मनीषा राव, शिखा सरोज एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहो कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।
Sep 13 2023, 16:26