*संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय महिला की मौत*

अमेठी। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खेत में काम कर रही महिला की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है फिलहाल महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मामला अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर की 45 वर्षीय हमीनुद निशा पत्नी रफीक अहमद की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चिकित्सकों ने महिला की मौत के बाद किसी जहरीले जन्तु के काटने की अशांका जताई है फिल परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया की महिला की मौत की सूचना मिली है मौके पर जाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई अन्य विधिक कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

*लम्पी की चपेट में आया बनवीरपुर गांव, मवेशी दो की मौत*

अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के बनवीरपुर मे हर घर मवेशी किसान लम्पी से परेशान है मवेशी किसान पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया की हमारे एक बछड़े व.गाय इस बीमारी से ग्रसित है जिसकी जानकारी अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर मे दी लेकिन अभी तक कोई भी चिकित्सक दोपहर तक नहीं आया।

वही राम किशुन यादव ने बताया कि हमने सी बी ओ को फोन किया लेकिन उनका फोन नही उठा हमारी गाय बच्चा देने वाली है जो इस बीमारी से पीड़ित है इसी तरह लाल जी,राम अचल यादव रामकृपाल यादव ने बताया कि हमारी गाय पिछले दो.दिन पहले मौत हो गई।वही संजय यादव,जयबहादुर सहित कई किसान इस बीमारी के चलते परेशान है ।

राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि टीम बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है जिसमे आज धौराहरा ,भावलपुर आदि गांवो मे मवेशियों को टीका लगाकर इस बीमारी को रोकने का काम किया जा रहा है।

*नाविकों एवं गोताखोरों को जिलाधिकारी ने बांटी सेफ्टी किट*

अमेठी। आपदा जैसी विपरीत परिस्थितियों में मसीहा बनकर सामने आने वाले 31 नाविकों और 10 गोताखोरों को सेफ्टी किट वितरित की गई। जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने स्वयं अपने हाथों से कलेक्ट्रेट में नाविकों एवं गोताखोरों को सेफ्टी किट प्रदान किया गया।

बतातें चलें कि मंगलवार को नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति के अंतर्गत जनपद के गोताखोरों एवं नाविकों को सेफ्टी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ। जिसमें 41 सेफ्टी किटों का वितरण किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने कहा मुख्यमंत्री के निर्देशन में नाव दुर्घटनाओं एवं जनहानियों में कमी लाने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से चिन्हित नाविकों एवं गोताखोंरों को सेफ्टी किट का वितरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि नाविकों को किट में लाइफ जैकेट, पतवार, लाइफ बॉय, रस्सी, टॉर्च, फर्स्ट एड किट एवं बांस शामिल है। इसी प्रकार गोताखोरों को लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, रस्सी, टॉर्च एवं फर्स्ट एड किट दी गई है।

जिलाधिकारी ने नाविकों को सचेत करते हुए कहा कि नाव चलाते समय लाइफ जैकेट और लाइफ बॉय जैसे सुरक्षा के संसाधन अवश्य साथ में रखें। क्षतिग्रस्त नावों का प्रयोग न करें। सुरक्षा के दृष्टिगत निदेर्शों का पालन अवश्य करें। नाव पर क्षमता से अधिक व्यक्तियों को न बैठाएं। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में दूसरों की भी बचाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए स्वयं को सुरक्षित रखें।

उन्होंने कहा कि बलरामपुर जनपद वर्षा एवं बाढ़ के दृष्टिगत संवेदनशील है, इसलिए हमें पूरी तैयारी व मजबूती के साथ बाढ़ से निपटने की तैयारी रखनी है। कहा कि बाढ़ आदि से निपटने में यह सेफ्टी किट महत्वपूर्ण है। और नाविक एवं गोताखोर अपने प्रयास से लोगों का जीवन बचाते हैं, वास्तव में आप योद्धा हैं। कहा कि अपनी नाव दुरुस्त रखें तथा प्रत्येक सामग्री के साथ हर समय बाढ़ आदि से निपटने के लिए तत्पर रहें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह, आपदा सहायक प्रवीण कुमार पाण्डेय, आपदा लिपिक राजेश कुमार सहित अन्य गोताखोर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

*ड्यूटी जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन के टक्कर हुई मौत*

शाहगढ़/अमेठी। चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी हैं, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई हैं।

ज्ञात हो कि राम शंकर शर्मा पुत्र राम कल्प उम्र 48 वर्ष वासी पूरे मतलू नरैनी कोतवाली अमेठी को सुबह समय लगभग साढ़े सात बजे रोज की तरह एच ए एल में ड्यूटी करने अपनी पैशन प्रो बाइक से अमेठी मुसाफिरखाना सड़क से जा रहा था।

सरायखेमा पर करते ही सामने से आ रहा चार पहिया वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो बेटे सत्यम और उत्तम हैं। पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका हैं।

*अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत*

अमेठी।अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्‍कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुंशीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखंड देव मिश्रा ने बताया कि सराय खेमा निवासी राम शंकर शर्मा (40) सुबह करीब नौ बजे मोटरसाइकिल से इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज जा रहा था, जहां वह फार्मासिस्ट के रूप में काम करता था।

उन्होंने बताया कि सराय खेमा गांव से कुछ ही दूरी पर मुंशीगंज-अमेठी मार्ग पर उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*ग्राम भारती में चार दिवसीय सम्पन्न हुआ कार्यक्रम*

अमेठी ।सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्रामभारती में विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुल्तानपुर के सह विभाग प्रचारक ओम प्रकाश, विद्या भारती जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक राज बहादुर दीक्षित, सुल्तानपुर संभाग के संभाग निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के बाद वंदना संपन्न हुई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष मिश्र ने परिचय कराते हुए अतिथि वन्धुओं का रोली, बैज लगाकर अंग वस्त्र के साथ स्वागत वअभिनंदन किया। संगठन मंत्री का आशीर्वचन प्रेरक प्रसंग के द्वारा सभी भैया बहनों को प्राप्त हुआ। संगठन मंत्री के प्रश्नों का उत्तर विद्यालय के प्रधानमंत्री भैया सक्षम मिश्र द्वारा ठीक-ठीक दिया गया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री का चार दिवसीय प्रवास ग्राम भारती में 9 सितंबर 2023 को हुआ। सबसे पहले प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से अनुग्रह नारायण मिश्र प्रदेश मंत्री, रोहित चौधरी सह मंत्री, ओंकार नाथ शुक्ल, श्याम सिंह, अजय गुप्ता, रमाशंकर मिश्र सदस्य रूप में उपस्थित रहे।

सायं काल छात्रावास के भईयाओं के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें छात्रावास अधीक्षक रमाकांत त्रिपाठी की उपस्थिति रही। अगले दिन काशी प्रदेश के 12 जनपदों से आए हुए सभी मंत्री, अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के साथ लम्बी वार्ता संपन्न हुई। जिसमें प्रमुख बिंदु- जिले की टोली की जानकारी लेना, आदर्श संस्कार केंद्र देखना, विद्यालय के गुणवत्ता की जानकारी, मानक परिषद द्वारा विद्यालयों की आख्या की जानकारी की गई। सभी जनपदों से आए हुए विषय संयोजक एवं विषय प्रमुख की बैठक भी संपन्न हुई।

जिसमें विद्यालय के विकास, प्रशिक्षण, विद्यालय की गुणवत्ता, विषय का संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृत्त, विषय के संगठनात्मक स्थिति आदि विषयों पर चर्चा हुई। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में प्रमुख रूप से ओंकारनाथ शुक्ला प्रबंधक, गोविंद सिंह चौहान अध्यक्ष, उमाशंकर पांडे, सतीश शर्मा, धर्मराज सिंह कोषाध्यक्ष, सागर जायसवाल सह प्रबंधक, प्रेम कुमार मिश्र सदस्य तथा दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। काशी प्रांत के तीनों संभाग निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, अयोध्या प्रसाद मिश्र एवं कमलेश की गरिमामयी उपस्थित रही। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

*व्यापारी एकता ही व्यापार मंडल की सबसे बड़ी ताकत, कस्बे में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित*

शाहगढ़/अमेठी। संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन का विस्तार करने के साथ व्यापारियों की होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।

गौरतलब हो कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाहगढ़ इकाई की बैठक अध्यक्ष बृज लाल अग्रहरि की अध्यक्षता में कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन के विस्तार तथा मजबूती को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय मुद्दों से लेकर जिला व प्रदेश स्तर का संगठन पूरी ताकत के साथ व्यापारियों के हित में सदैव खड़ा मिलेगा।

चाहे वह छोटा या बड़ा व्यापारी हो उसके साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। उनके हक की लड़ाई के लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा। लेकिन हम सबको पूरी तन्मयता के साथ संगठन के लिए कार्य करना होगा। और उन्होंने कहा कि कस्बे के जल्द ही संगठन का विस्तार कर लिया जायेगा।

बैठक में हरी राम मौर्य, वकील खान, संजय मौर्य, राम प्रकाश यादव, गुलाब वर्मा, बबलू वारसी, भोला सेठ, मानिक राम अग्रहरि, सर्वेश शर्मा, अवधेश , हिमांशु शर्मा, हरिओम, विकास, सतेन्द्र, हरिकेश यादव, अंकित आदि सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

*अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पीटी ऊषा, मैरीकॉम और दंगल गर्ल गीता, बबीता फोगाट व क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी आएंगे अमेठी*

अमेठी। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी द्वारा आयोजित की जा रही सांसद खेल प्रतियोगिता में खेल और राजनीति से जुड़े बड़े सितारे भी शामिल होंगे। खेल प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पीटी ऊषा, मैरीकॉम और दंगल गर्ल गीता तथा बबीता फोगाट के साथ ही क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के भी आने की संभावना जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू होने वाली क्रीडा प्रतियोगिता के लिए सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता शुक्रवार की रात अमेठी पहुंच गए। शनिवार को उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यालय पर बैठक की। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता अमेठी के इतिहास में सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता होगी।

इस प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के 16 वर्ष से 30 वर्ष की उम्र के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में एक लाख से लेकर डेढ़ लाख युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इससे पहले भी एक भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 2 वर्ष पहले कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सांसद क्रीडा स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था।

वहीं इस बार स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए सांसद क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर जब प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी तो उस दौरान विभिन्न खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश और केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री भी क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।

*बारिश के कारण कच्ची दीवाल गिरने से मवेशी की दबकर मौत*

तिलोई, अमेठी। मोहनगंज थानाक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा हंसवा में बरसात के कारण बाबूराम मौर्य पुत्र राम समुझ का घर के एक साइड की कच्ची दीवाल अचानक गिर पड़ी वहीं पडोस में रहने वाले केदार वर्मा पुत्र भागीरथ के जानवर बंधे हुए थे की अचानक बाबू राम मौर्या दीवाल गिरने से भैंस एक पड़वा उसी दीवाल के मलबे में दब गया।

 वहीं पास पड़ोस के लोगों ने दौड़कर दीवाल की मिट्टी हटाकर बाहर निकला जबतक भैंस का पड़वे की मौत हो गयी कोई ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसील व पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे।

*जहरीले जंतु के काटने से युवक की हुई मौत*

शाहगढ़/अमेठी।शनिवार सुबह तड़के युवक को जहरीले जंतु ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, हृदय विदारक घटित घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।

गौरतलब हो कि कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के हरिश्चंद्र यादव पुत्र देव नारायण उम्र 42 वर्ष वासी नीलकंठपुर, मजरे दलशाहपुर को सुबह तड़के लगभग 4 बजे जहरीले जंतु ने काट लिया, जानकारी होने पर परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में मौतहो गई।

पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के घर में पत्नी रेनू बच्चे सचिन, शिवानी और शिवा हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।