Amethi

Sep 10 2023, 15:42

*व्यापारी एकता ही व्यापार मंडल की सबसे बड़ी ताकत, कस्बे में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित*

शाहगढ़/अमेठी। संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन का विस्तार करने के साथ व्यापारियों की होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।

गौरतलब हो कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाहगढ़ इकाई की बैठक अध्यक्ष बृज लाल अग्रहरि की अध्यक्षता में कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन के विस्तार तथा मजबूती को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय मुद्दों से लेकर जिला व प्रदेश स्तर का संगठन पूरी ताकत के साथ व्यापारियों के हित में सदैव खड़ा मिलेगा।

चाहे वह छोटा या बड़ा व्यापारी हो उसके साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। उनके हक की लड़ाई के लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा। लेकिन हम सबको पूरी तन्मयता के साथ संगठन के लिए कार्य करना होगा। और उन्होंने कहा कि कस्बे के जल्द ही संगठन का विस्तार कर लिया जायेगा।

बैठक में हरी राम मौर्य, वकील खान, संजय मौर्य, राम प्रकाश यादव, गुलाब वर्मा, बबलू वारसी, भोला सेठ, मानिक राम अग्रहरि, सर्वेश शर्मा, अवधेश , हिमांशु शर्मा, हरिओम, विकास, सतेन्द्र, हरिकेश यादव, अंकित आदि सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Amethi

Sep 10 2023, 11:04

*अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पीटी ऊषा, मैरीकॉम और दंगल गर्ल गीता, बबीता फोगाट व क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी आएंगे अमेठी*

अमेठी। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी द्वारा आयोजित की जा रही सांसद खेल प्रतियोगिता में खेल और राजनीति से जुड़े बड़े सितारे भी शामिल होंगे। खेल प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पीटी ऊषा, मैरीकॉम और दंगल गर्ल गीता तथा बबीता फोगाट के साथ ही क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के भी आने की संभावना जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू होने वाली क्रीडा प्रतियोगिता के लिए सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता शुक्रवार की रात अमेठी पहुंच गए। शनिवार को उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यालय पर बैठक की। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता अमेठी के इतिहास में सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता होगी।

इस प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के 16 वर्ष से 30 वर्ष की उम्र के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में एक लाख से लेकर डेढ़ लाख युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इससे पहले भी एक भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 2 वर्ष पहले कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सांसद क्रीडा स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था।

वहीं इस बार स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए सांसद क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा स्तर पर जब प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी तो उस दौरान विभिन्न खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश और केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री भी क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।

Amethi

Sep 10 2023, 11:03

*बारिश के कारण कच्ची दीवाल गिरने से मवेशी की दबकर मौत*

तिलोई, अमेठी। मोहनगंज थानाक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा हंसवा में बरसात के कारण बाबूराम मौर्य पुत्र राम समुझ का घर के एक साइड की कच्ची दीवाल अचानक गिर पड़ी वहीं पडोस में रहने वाले केदार वर्मा पुत्र भागीरथ के जानवर बंधे हुए थे की अचानक बाबू राम मौर्या दीवाल गिरने से भैंस एक पड़वा उसी दीवाल के मलबे में दब गया।

 वहीं पास पड़ोस के लोगों ने दौड़कर दीवाल की मिट्टी हटाकर बाहर निकला जबतक भैंस का पड़वे की मौत हो गयी कोई ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसील व पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे।

Amethi

Sep 09 2023, 19:35

*जहरीले जंतु के काटने से युवक की हुई मौत*

शाहगढ़/अमेठी।शनिवार सुबह तड़के युवक को जहरीले जंतु ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, हृदय विदारक घटित घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।

गौरतलब हो कि कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के हरिश्चंद्र यादव पुत्र देव नारायण उम्र 42 वर्ष वासी नीलकंठपुर, मजरे दलशाहपुर को सुबह तड़के लगभग 4 बजे जहरीले जंतु ने काट लिया, जानकारी होने पर परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में मौतहो गई।

पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के घर में पत्नी रेनू बच्चे सचिन, शिवानी और शिवा हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।

Amethi

Sep 09 2023, 19:33

*एसडीएम कॉलोनी मोड पर लगा विद्युत ट्रांसफार्मर की केबिल फूंकी

अमेठी। सरवनपुर मोहल्ले मे एसडीएम कॉलोनी मोड पर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से सप्लाई केबिल ध्वस्त हो गई। जिसके चलते सिविल लाईन इलाके मे रात भर अन्धेरा रहा। हरदेव नगर,दुगार्पुर रोड,सरवनपुर की सप्लाई बन्द रही। गन्दगी के चलते मच्छरो ने जमकर हमला किया। लोगो की नीद हराम हो चली।

लोग मच्छरदानी चारपाई और बेड पर तान ली। मार्टिन,आल आऊट,मच्छर अगरबत्ती की दुकानो पर खूब हुई। इन्वर्टर भी खूब चले। लेकिन कुछ घण्टे बाद और बल्ब स्वीच आफ हो गए। जनरेटर खूब चले। जनरेटर के शोर से पडोसी की नीद उचट गयी। क्योकि शोर के चलते गम्भीर रोगी परेशान हो चले। सिविल लाईन मे एसडीएम,सीओ के आवासीय कॉलोनी स्थित है। राजस्व विभाग,पुलिस बिभाग के अधिकारी और कर्मचारी के आवास भी है। जो इस समस्या से प्रभावित हुए।

अवर अभियन्ता अमेठी कुलदीप ने बताया कि ट्रांसफार्मर की केबिल फूक जा रही थी। कई बार केबिल जोडी गयी। लेकिन फॉल्ट के चलते सप्लाई फेल होती रही। सप्लाई की ट्रिपिंग के चलते पावर केबिल विद्युत बिभाग की टीम शनिवार को तीन घण्टे से ट्रांसफार्मर के आसपास साफ-सफाई,विद्युत पोलो और ट्रांसफार्मर से केबिल जोडने मे लगी रही। विद्युत बिभाग की टीम सिविल लाईन की आपूर्ति बहाली मे लगी है। देर शाम आपूर्ति बहाल हुई।

Amethi

Sep 09 2023, 19:31

*स्कूल से हजारों का समान चोरी*

अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताला प्रथम में शुक्रवार रात्रि अज्ञात चोरों ने हजारों के समान पर हाथ साफ कर दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार तिवारी ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार सुबह विद्यालय वे पहुंचे तो कई कमरों का ताला टूटा हुआ था।

विद्यालय से चोरो ने दो ब्लूटूथ स्पीकर सहित टीएलएम बैग सहित कई सामन गायब था। प्रधानाध्यापक ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। शिकायत पर पुलिस विद्यालय पहुचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Amethi

Sep 09 2023, 18:31

*समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी की सर्पदंश से हुई मौत*

अमेठी।रात्रि में बिस्तर पर सोते समय समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी को सांप ने डस लिया, जिसकी रायबरेली जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी तिलोई के विधानसभा अध्यक्ष छेदीलाल साथी का भतीजा राम सिंह पुत्र संग्राम सिंह यादव सेक्टर प्रभारी सिंहपुर उम्र 22 वर्ष वासी अंगुरी "अशरफपुर" थाना इन्हौना रात्रि में घर के आंगन में चारपाई पर सोया हुआ था, रात्रि लगभग ढाई बजे चारपाई पर चढ़कर सांप ने पैर में डस लिया।

जिसकी जानकारी नवयुवक ने परिजनों को दी, आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली लेकर जा रहे थे, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई, सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की खबर मिलते जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, चंद्र शेखर यादव, राम केवल यादव, जैनुल हसन, राकेश कुमार, शमशाद खान, गिरीश यादव, जिया लाल फौजी, ओम प्रकाश यादव पोस्टमार्टम पहुंचे। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

Amethi

Sep 09 2023, 16:43

*सहकारी समिति में महा सदस्यता अभियान का किया गया आयोजन*

अमेठी।सहकारी समिति सदस्यता महा अभियान के तहत शनिवार को लगभग 50 किसानों का सहकारी समिति मिश्रौली का सदस्य बनाया गया। इस सभा का आयोजन पंचायत भवन सहजीपुर और प्राथमिक विद्यालय बनबीरपुर के बगल में किया गया।

सभी लोगों को सदस्यता से होने वाले लाभ के विषय में अपर जिला सहकारी अधिकारी अमेठी श्री राम सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विभाग विकासखंड संग्रामपुर विजय कुमार मिश्रा द्वारा विस्तृत रूप से सहकारी समिति में सदस्यता एवं प्राप्त होने वाले लाभ एवं सहकारिता विभाग की योजनाएं जो राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित है से अवगत कराया गया।

सदस्यता महा अभियान के अंतर्गत विजय प्रताप सिंह निवासी सहजीपुर ने 50 शेयर 5021 रुपए देकर सदस्यता ग्रहण किया।इस सभा में समिति सभापति जितेन्द्र मिश्र, सचिव अंकित विश्वकर्मा, बृजेश कुमार विश्वकर्मा एवं रामकुमार विश्वकर्मा मौजुद रहे।

Amethi

Sep 09 2023, 16:41

*अधेड़ महिला अपने पति संग पहुंची कोतवाली, खुद के साथ दुराचार होने की दी तहरीर*

अमेठी। मामला अमेठी जनपद अन्तर्गत अमेठी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां शनिवार थाना दिवस के दौरान एक अधेड़ महिला अपने पति के साथ कोतवाली पहुंच खुद के साथ दुराचार होने की तहरीर थाना प्रभारी को देते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है|

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि गांव के ही पूर्व प्रधान ने कुछ दिनों पहले उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ संबंध बनाया,भय वश उसने यह बात पहले तो किसी को नहीं बताई लेकिन जब बार - बार उसकी अस्मत, वह हवशी लूटने लगा,घर में जबरदस्ती घुस मार- पीट करने लगा, संबंध न बनाने की सूरत में पति और बच्चे की हत्या करने की धमकी देने लगा तो महिला ने अपने पति को अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की दास्तान सुनाई|

जिसके बाद शनिवार को पीड़िता ने अपने पति के साथ अमेठी कोतवाली पहुंची तथा अपनी सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए अमेठी कोतवाल अरुण द्विवेदी को तहरीर दी|

Amethi

Sep 09 2023, 11:30

*ग्राम पंचायत खंडौरा में की गयी जाँच में मिली बड़ी अनियमित्ता, सारे रिकॉर्ड चोरी होने का दावा*

सुल्तानपुर- मामला विकास खण्ड कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडौरा का है, जहां शासन के निर्देश पर व जिलाधिकारी महोदया सुल्तानपुर के आदेश पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी जिला ग्राम्य विकास संस्थान सुल्तानपुर के द्वारा मौके की जाँच की गयी, जाँच के दौरान जब उक्त अधिकारी द्वारा जाँच से सम्बन्धित ग्राम प्रधान अहमदी खातून, ग्राम पंचायत सचिव नवनीत कुमार, व रोजगार सेवक नसरीन बानो से रिकॉर्ड की मांग की तो सभी लोगो ने रिकॉर्ड चोरी होने का हवाला दिया, की सारे रिकॉर्ड चोरी हो गये है तो जाँच अधिकारी ने फिर एफ आई आर की कॉपी दो तो जाँच के दौरान एफ आई आर की कॉपी भी नही दी गयी। 

उसके बाद जब उक्त अधिकारी द्वारा स्थलीय जाँच किया गया तो ग्राम पंचायत मे बड़ी अनियमित्ता देखने को मिली, जैसे टीन सेट का निर्माण कार्य, मौके पर बना हुआ नही मिला पैसा ख़ारिज हुआ पाया गया, कई लोगो के आवास जाँच मे आपात्र होना पाया गया, और ग्रामीणो द्वारा जाँच अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान अहमदी खातून व उनके देवर गुफरान अहमद पर आवास मे 20,000 रुपये लेने का भी आरोप लगाया, इतना ही नही रोजगार सेवक नसरीन बानो पर भी ग्रामीणो ने बड़ा गंभीर आरोप लगाया है, जिओ टैग के नाम पर 5000 रुपया रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है।

वही जब उक्त अधिकारी ने जेई श्रीवास्तव से अमृत सरोवर की लम्बाई व चौडाई के बारे मे पूछा तो वो जवाब तक नही दे पाएं, अमृत सरोवर मे भी अधिक पैसा भी खर्च होना पाया गया। अमृत सरोवर व बृक्षारोपड़ मे भी रोजगार सेवक नसरीन बानो पर ग्रामीणो ने गबन का भी आरोप लगाया है। जाँच अधिकारी ने ग्रामीणो को सभी मामले मे कार्यवाही करने का भी आश्वाशन दिया है।