*ग्राम पंचायत खंडौरा में की गयी जाँच में मिली बड़ी अनियमित्ता, सारे रिकॉर्ड चोरी होने का दावा*
सुल्तानपुर- मामला विकास खण्ड कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडौरा का है, जहां शासन के निर्देश पर व जिलाधिकारी महोदया सुल्तानपुर के आदेश पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी जिला ग्राम्य विकास संस्थान सुल्तानपुर के द्वारा मौके की जाँच की गयी, जाँच के दौरान जब उक्त अधिकारी द्वारा जाँच से सम्बन्धित ग्राम प्रधान अहमदी खातून, ग्राम पंचायत सचिव नवनीत कुमार, व रोजगार सेवक नसरीन बानो से रिकॉर्ड की मांग की तो सभी लोगो ने रिकॉर्ड चोरी होने का हवाला दिया, की सारे रिकॉर्ड चोरी हो गये है तो जाँच अधिकारी ने फिर एफ आई आर की कॉपी दो तो जाँच के दौरान एफ आई आर की कॉपी भी नही दी गयी।
उसके बाद जब उक्त अधिकारी द्वारा स्थलीय जाँच किया गया तो ग्राम पंचायत मे बड़ी अनियमित्ता देखने को मिली, जैसे टीन सेट का निर्माण कार्य, मौके पर बना हुआ नही मिला पैसा ख़ारिज हुआ पाया गया, कई लोगो के आवास जाँच मे आपात्र होना पाया गया, और ग्रामीणो द्वारा जाँच अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान अहमदी खातून व उनके देवर गुफरान अहमद पर आवास मे 20,000 रुपये लेने का भी आरोप लगाया, इतना ही नही रोजगार सेवक नसरीन बानो पर भी ग्रामीणो ने बड़ा गंभीर आरोप लगाया है, जिओ टैग के नाम पर 5000 रुपया रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है।
वही जब उक्त अधिकारी ने जेई श्रीवास्तव से अमृत सरोवर की लम्बाई व चौडाई के बारे मे पूछा तो वो जवाब तक नही दे पाएं, अमृत सरोवर मे भी अधिक पैसा भी खर्च होना पाया गया। अमृत सरोवर व बृक्षारोपड़ मे भी रोजगार सेवक नसरीन बानो पर ग्रामीणो ने गबन का भी आरोप लगाया है। जाँच अधिकारी ने ग्रामीणो को सभी मामले मे कार्यवाही करने का भी आश्वाशन दिया है।
Sep 10 2023, 11:03