Katihar

Sep 10 2023, 10:16

मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारी पूरी, 11 सितंबर से होगी शुरुआत

कटिहार : जिले में मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारी पूरी होगी गई है। इस बार यह अभियान पांच दिवसीय होगा। 

11 सितंबर से इसका शुभारंभ होगा और 16 सितंबर तक इस टीकाकरण अभियान को विशेष रूप से चलाया जाएगा। 

डीआईओ डॉक्टर एस सरकार ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष टीकाकरण अभियान का उद्देश्य सभी बच्चों को टीका दिलवाने की है।

जिसको लेकर सभी आंगनबाड़ी के साथ-साथ कुल 1091 टीकाकरण केंद्र भी बनाया गया है। इन केंद्रों से बच्चों को टीकाकरण करवाते हुए 12 तरह के बीमारी से सुरक्षित रखना ही सरकार का उद्देश्य है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 10 2023, 10:13

स्मैक कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, स्मैक के साथ 6 को किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले में तेजी से फैलते स्मैक के जाल को तोड़ने के लिए पुलिस अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर कम कर रही है। जिले की पुलिस स्मैक माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए उनके सप्लाई चैन को तोड़ रहे हैं। 

इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फलका थाना क्षेत्र के सिंघिया लाल पुल के पास से गुप्त सूचना के आधार पर 142 स्मैक के पुड़िया के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी लोगों पर स्मैक नशा लेने के साथ-साथ छोटे स्तर पर इसकी सप्लाई करने का आरोप है।  

बताते चले हाल के दिनों में ही कटिहार पुलिस ने कोढ़ा और नगर क्षेत्र में भी स्मैक माफिया के खिलाफ करवाई किया था। 

स्मैक माफिया के खिलाफ पुलिस के लगातार कार्रवाई से नशे के सौदागरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 09 2023, 12:14

बिहार में शहर, गांव तक तेजी से डेंगू फैलने को लेकर सरकार अलर्ट

बिहार में शहर-शहर, गांव गांव तक तेजी से फैलने डेंगू को लेकर सरकार अलर्ट मोड में होने की दवा कर रहे हैं,

 इस बीच कटिहार नगर निगम भी शहरी इलाकों में डेंगू के रोकथाम को लेकर लगातार हर मोहल्ले के गली-गली तक फागिंग करवा रहे हैं 

ताकि किसी भी तरह से डेंगू के डंक लोगों को बीमार न कर सके कटिहार के महापौर उषा अग्रवाल कहती है की प्रतिदिन लगभग सभी मोहल्ले में फॉगिंग करवाया जा रहा है, 

इसके अलावा जल्द नगर निगम विशेष केमिकल का ऑर्डर दे चुके हैं जिसके सहारे नाली में पनपन वाले डेंगू मच्छर के कीट को समाप्त करने के लिए केमिकल डाला जाएगा, 

नगर निगम के इस पहल से फिलहाल कटिहार में डेंगू महामारी का रूप नहीं ले पाया है जिस पर लोग संतुष्टि जता रहे हैं।

Katihar

Sep 09 2023, 11:01

कटिहार में देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत

कटिहार में देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गया है, कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 विषहरी स्थान के पास हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है

अज्ञात वाहन के चपेट में बाइक सवार आने के कारण बाइक सवार की मौत हो गया है, बाइक सवार की पहचान स्थानीय जमाई टोला के रहने वाले कुंदन कुमार के रूप में हुआ है, घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Katihar

Sep 08 2023, 11:39

बंगाल को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे 131 का हाल बदहाल है, परेशान स्थानीय लोग जीर्णोद्धार का लगा रहे गुहार

कटिहार : जिले के मनिहारी अनुमंडल से अमदाबाद प्रखंड होते हुए बंगाल को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे 131 का हाल बदहाल है हालत इतना खराब है कि लोग कह रहे हैं यहां सड़क पर गड्ढा नहीं बल्कि गड्ढे पर सड़क है। 

इस बीच फोरलेन निर्माण और गंगा सेतु निर्माण के दौरान डीबीएल कंपनियों की बड़ी गाड़ी चलने के कारण हालात और बत्तर हो गया है,जिस कारण हर रोज इस इलाके में सड़क दुर्घटना होते रहता है। स्थानीय लोग इस हालात से परेशान है। 

यह सड़क कितना महत्वपूर्ण है आप इसी से समझ सकते हैं बंगाल के बड़ा इलाका बिहार के इस सड़क से जुड़ा हुआ है। ऐसे में लोग इसके निर्माण को लेकर कई बार प्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं। 

लोगों का कहना है कि आश्वासन तो मिला है पर हालात जस के तस है। हम लोग चाहते हैं कि इस महत्वपूर्ण एसएच 131 का कायाकल्प जल्द हो जाए। ताकि बिहार बंगाल के इस रूट के यातायात व्यस्ता सुगम हो जाए।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 08 2023, 10:07

पुलिस ने डकैती की योजना बनाते अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। 

लगभग एक दर्जन अपराध के वारदात को अंजाम देने वाले सोनू चौहान, मोहम्मद इसराइल और मोहम्मद रहवर पूर्णिया जिला से है। 

इन तीनों पेशेवर अपराधियों के गिरफ्तारी पर सदर डीएसपी ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया के तीन पेशेवर अपराधी कटिहार सहायक थाना के भेड़िया रेखा मोहल्ले में संजय चौहान उर्फ सज्जन चौहान के घर में डकैती के वारदात को अंजाम देने बाले है। 

जन्माष्टमी के रात्रि इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों के इस गिरोह ने फूल प्रूफ प्लानिंग भी तैयार कर लिया था।

पुलिस द्वारा जप्त मोबाइल में इस प्लानिंग से जुड़े बातचीत रिकॉर्ड होने की भी बात पुलिस ने कहा है। 

सदर एसडीपीओ ने मामले पर खुलासा करते हुए तीनों की गिरफ्तारी के साथ-साथ एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो चाकू, दो मोबाइल और एक ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद होने की भी बात कही है।

लगभग एक दर्जन घटना को अंजाम दे चुके कुख्यात डकैतों के गिरोह की इस गिरफ्तारी को कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 07 2023, 14:46

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के 1 साल पूरा होने पर आज जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम मे बीजेपी पर बरसे तारिक अनवर, लगाया यह आरोप

कटिहार : राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के 1 साल पूरा होने पर आज जिला स्तर पर कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा के विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कटिहार में इस कार्यक्रम के तहत ऋषि भवन से शहीद चौक तक कांग्रेस नेताओं ने पदयात्रा निकालकर लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया। 

इस मौके पर पूर्व सांसद सह कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा इंडिया के नाम हटाकर भारत रखने पर आमदा है यह उनका बचपन है। इंडिया और भारत में कोई अंतर नहीं है। 

डीएमके नेता द्वारा सनातन पर बिगड़े बोल के सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह उनके पार्टी का निजी राय है। कांग्रेस हमेशा सभी धर्म का सम्मान करता है और सर्वधर्म समभाव हमेशा कांग्रेस का विचार रहा है। 

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कटिहार में कदवा विधायक शकील अहमद, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद के अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 07 2023, 11:04

पुलिस को मिली बड़ी सफलता। एनएच पर मोबाइल की लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा

कटिहार - जिले का एनएच-31 मोबाइल स्नैचर गिरोह का गोल्डन जॉन बना हुआ है। पिछले कई दिनों से एनएच 31 से जुड़े कोढ़ा थाना में इस तरह का कई सूचनाओं लगातार पुलिस तक पहुंच रही थी लेकिन दिल्ली से गुवाहाटी तक जुड़े इस एनएच 31 में हमेशा रफ्तार भरी जिंदगी होने के कारण पुलिस तक मामला नहीं पहुंच रहा था। हालांकि पुलिस फिर भी ऐसी सूचना पर भी एक्टिव थी। 

दरअसल मोबाइल लुटेरा यह जानते थे दिल्ली- गुवाहाटी रूट के दूर दराज वाले मुसाफिर के मोबाइल लूटने के बाद इसके कंप्लेंन दर्ज करवाने के लिए नहीं रुकते हैं। इसी का लाभ लेते हुए मोबाइल लुटेरा गिरोह इस जगह को गोल्डन ज़ोन के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। मगर कोढ़ा थाना पुलिस ने सजगता दिखाते हुए लुटे गए मोबाइल के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने इस मामले में और कई सामान भी बरामद किया है जिस पर जांच हो रहा है। वही लूट के आरोप में गिरफ्तार अपराधी भी अपने गुनाह कबूलते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से वे लोग इस इलाके में मोबाइल स्नेचिंग का रैकेट चला रहे थे। जिसमें पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

एनएच 31 पर इस मोबाइल स्नैचिंग गिरोह के गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि अब इस वारदात में कमी आएगी।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 07 2023, 11:01

कटिहार में बिजली विभाग के लापरवाही से बच्चे की गई जान। आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

कटिहार – जिले में बिजली विभाग के लापरवाही से एक बच्चे की मौत के आरोप पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। 

जिले के कोलासी थाना क्षेत्र के कोलासी बाजार स्थित मछली पट्टी मोहल्ले की इस घटना के बारे में बताया जा रहा है 3 साल उम्र के बच्चा जोली अपने घर के आंगन पर खेल रहा था। इस दौरान ट्रांसफार्मर से गांव में बिजली सप्लाई होने वाले बिना कवर किया हुआ तार बच्चों के शरीर पर गिर गया। 

आनंन फानन में छटपटाता हुआ बच्चे को कटिहार मेडिकल कॉलेज भेजा गया लेकिन तब तक बच्चे का मौत हो चुकी थी।

इस पर आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए देर रात तक कोलासी चौक जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी कर भी प्रदर्शन किया है।

बाद में प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम को हटाया गया। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 06 2023, 12:34

अगर 5 मिनट लेट हो जाती कटिहार पुलिस तो लुट जाता है एटीएम का 3 करोड़

कटिहार: अगर 5 मिनट भी पुलिस लेट हो जाती तो एटीएम का 3 करोड़, लूट जाता।

कदवा थाना क्षेत्र के एटीएम कटर गिरोह के गिरफ्तारी के बाद खुलासा करते हुए कटिहार एसपी ने यह बातें कही।

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कदवा थाना क्षेत्र के सोनौली बाजार स्थित एसबीआई बैंक के नीचे इस एटीएम को अपराधियों ने टारगेट बनाकर काटने का प्रयास किया था, इसके लिए वकायदा एटीएम कटर गिरोह गैस कटर मशीन, छोटा सिलेंडर और अन्य सामान भी साथ लेकर आया था। 

मगर पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिला तो कदवा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस गिरोह का पीछा करते हुए इस मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार आरोपी तौसीफ राजा, आरजू खान, रोहतास खान, अख्तर अंसारी सभी कटिहार के हसनगंज और डंडखोरा थाना क्षेत्र से है हाल के दिनों में यह लोग पुणे में रहता था। 

पुलिस की माने तो ये एटीएम कटर गिरोह कटिहार में हुए इससे पहले एटीएम कटिंग के साथ-साथ देश के अन्य प्रान्तों में हुए एटीएम कटिंग के मामले में शामिल हो सकते हैं, इससे जुड़े जांच जारी है। 

फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, 8 मोबाइल, 3 मोटरसाइकिल के अलावा गैस कटर मशीन एक छोटा सिलेंडर एवं अन्य कई सामान बरामद किया है। 

कटिहार पुलिस एटीएम कटर गिरोह के गिरफ्तारी को बड़ा उपलब्धि मान रही है। 

कटिहार से श्याम