Amethi

Sep 09 2023, 16:43

*सहकारी समिति में महा सदस्यता अभियान का किया गया आयोजन*

अमेठी।सहकारी समिति सदस्यता महा अभियान के तहत शनिवार को लगभग 50 किसानों का सहकारी समिति मिश्रौली का सदस्य बनाया गया। इस सभा का आयोजन पंचायत भवन सहजीपुर और प्राथमिक विद्यालय बनबीरपुर के बगल में किया गया।

सभी लोगों को सदस्यता से होने वाले लाभ के विषय में अपर जिला सहकारी अधिकारी अमेठी श्री राम सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विभाग विकासखंड संग्रामपुर विजय कुमार मिश्रा द्वारा विस्तृत रूप से सहकारी समिति में सदस्यता एवं प्राप्त होने वाले लाभ एवं सहकारिता विभाग की योजनाएं जो राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित है से अवगत कराया गया।

सदस्यता महा अभियान के अंतर्गत विजय प्रताप सिंह निवासी सहजीपुर ने 50 शेयर 5021 रुपए देकर सदस्यता ग्रहण किया।इस सभा में समिति सभापति जितेन्द्र मिश्र, सचिव अंकित विश्वकर्मा, बृजेश कुमार विश्वकर्मा एवं रामकुमार विश्वकर्मा मौजुद रहे।

Amethi

Sep 09 2023, 16:41

*अधेड़ महिला अपने पति संग पहुंची कोतवाली, खुद के साथ दुराचार होने की दी तहरीर*

अमेठी। मामला अमेठी जनपद अन्तर्गत अमेठी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां शनिवार थाना दिवस के दौरान एक अधेड़ महिला अपने पति के साथ कोतवाली पहुंच खुद के साथ दुराचार होने की तहरीर थाना प्रभारी को देते हुए मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है|

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि गांव के ही पूर्व प्रधान ने कुछ दिनों पहले उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ संबंध बनाया,भय वश उसने यह बात पहले तो किसी को नहीं बताई लेकिन जब बार - बार उसकी अस्मत, वह हवशी लूटने लगा,घर में जबरदस्ती घुस मार- पीट करने लगा, संबंध न बनाने की सूरत में पति और बच्चे की हत्या करने की धमकी देने लगा तो महिला ने अपने पति को अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की दास्तान सुनाई|

जिसके बाद शनिवार को पीड़िता ने अपने पति के साथ अमेठी कोतवाली पहुंची तथा अपनी सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए अमेठी कोतवाल अरुण द्विवेदी को तहरीर दी|

Amethi

Sep 09 2023, 11:30

*ग्राम पंचायत खंडौरा में की गयी जाँच में मिली बड़ी अनियमित्ता, सारे रिकॉर्ड चोरी होने का दावा*

सुल्तानपुर- मामला विकास खण्ड कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खंडौरा का है, जहां शासन के निर्देश पर व जिलाधिकारी महोदया सुल्तानपुर के आदेश पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी जिला ग्राम्य विकास संस्थान सुल्तानपुर के द्वारा मौके की जाँच की गयी, जाँच के दौरान जब उक्त अधिकारी द्वारा जाँच से सम्बन्धित ग्राम प्रधान अहमदी खातून, ग्राम पंचायत सचिव नवनीत कुमार, व रोजगार सेवक नसरीन बानो से रिकॉर्ड की मांग की तो सभी लोगो ने रिकॉर्ड चोरी होने का हवाला दिया, की सारे रिकॉर्ड चोरी हो गये है तो जाँच अधिकारी ने फिर एफ आई आर की कॉपी दो तो जाँच के दौरान एफ आई आर की कॉपी भी नही दी गयी। 

उसके बाद जब उक्त अधिकारी द्वारा स्थलीय जाँच किया गया तो ग्राम पंचायत मे बड़ी अनियमित्ता देखने को मिली, जैसे टीन सेट का निर्माण कार्य, मौके पर बना हुआ नही मिला पैसा ख़ारिज हुआ पाया गया, कई लोगो के आवास जाँच मे आपात्र होना पाया गया, और ग्रामीणो द्वारा जाँच अधिकारी के सामने ग्राम प्रधान अहमदी खातून व उनके देवर गुफरान अहमद पर आवास मे 20,000 रुपये लेने का भी आरोप लगाया, इतना ही नही रोजगार सेवक नसरीन बानो पर भी ग्रामीणो ने बड़ा गंभीर आरोप लगाया है, जिओ टैग के नाम पर 5000 रुपया रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है।

वही जब उक्त अधिकारी ने जेई श्रीवास्तव से अमृत सरोवर की लम्बाई व चौडाई के बारे मे पूछा तो वो जवाब तक नही दे पाएं, अमृत सरोवर मे भी अधिक पैसा भी खर्च होना पाया गया। अमृत सरोवर व बृक्षारोपड़ मे भी रोजगार सेवक नसरीन बानो पर ग्रामीणो ने गबन का भी आरोप लगाया है। जाँच अधिकारी ने ग्रामीणो को सभी मामले मे कार्यवाही करने का भी आश्वाशन दिया है।

Amethi

Sep 08 2023, 16:14

*जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में उपजिलाधिकारी ने गौशाला में किया गौपूजन*

शाहगढ़/अमेठी।जिले में जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन पर्व को मानने में प्रशासनिक विभाग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी गौशालाओं में गो पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तहसील क्षेत्र गौरीगंज के ग्राम पंचायत राजापुर कौहार की गौशाला में जन्माष्टमी के अवसर उपजिलाधिकारी अभिनव कन्नौजिया ने विधिवत गो पूजन किया।

उन्होंने गौशाला में गोवंशों की आरती उतारकर उन्हें हल्दी व चंदन से टीका लगाकर गायों को गुड़, चना व हरा चारा खिलाया। और ग्रामीणों को पशुपालन से होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि पशुपालन व्यवसाय सदियों से हमारे बुजुर्गो के आय का प्रमुख स्रोत रहा हैं। जिससे हमें दूर नहीं भागना चाहिए, तथा गाय द्वारा दूध बंद करने के बाद जानवर को छुट्टा छोड़ना नहीं चाहिए। उसकी सेवा करते रहना चाहिए।

यही हमारा नैतिक कर्तव्य और दायित्व हैं। उसके बाद उन्होंने गौशाला में बने भूसा भंडारण कक्ष, केयर टेकर रूम व पशु आहार का निरीक्षण किया। जो संतोषजनक पाया गया। उन्होंने गौशाला से जुड़े सभी कर्मियों के कार्य करने की सराहना की। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक लालमणि पांडेय, लेखपाल मनीष सरोज, वीरेन्द्र सरोज, सचिव संदीप जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश मिश्र आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Amethi

Sep 08 2023, 16:13

*गायत्री मंत्रा से प्रखर होती है बौद्धिक चेतना*

अमेठी। गायत्री प्रज्ञा पीठ मुसाफिरखाना पर गुरुवार की शाम गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं की विशिष्ट गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधि परमानंद द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में गायत्री मंत्र के तत्व दर्शन के व्यावहारिक पक्ष एवं दार्शनिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए गायत्री मंत्र को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया ।

उन्होंने कहा इस सदी में लोगों की बौद्धिक चेतना को प्रखर करने के लिये सबसे उपयुक्त गायत्री मंत्र का जप है । साथ ही उन्होंने जनपद सुलतानपुर उत्तर प्रदेश में १३ से १७ दिसंबर तक आयोजित आगामी प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में कन्याओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने और अधिक से अधिक संख्या में बहनों को शामिल होने के लिए आह्वान किया।

इस अवसर पर परिव्राजक विजय बहादुर सिंह, आत्मानंद द्विवेदी, श्रद्धानंद द्विवेदी, महानंद द्विवेदी, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, शिव शंकर लाल, प्रतिभा द्विवेदी, सरोज तिवारी, जया कौशल, आशा अग्रहरि, नंदिता कौशल, मंगला द्विवेदी, किरण कसौंधन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

Amethi

Sep 07 2023, 14:27

*लगभग महीनों से चल रहे जमीनी विवाद ने लिया नया रूप, पीड़ित महिला पर हुआ धारदार हथियार से जानलेवा हमला*

अमेठी थाना क्षेत्र के पिंडोरिया गांव का में पीड़ित की पुस्तेनी जमीन पर दबंगों ने किया जबरन कब्जा जिसकी शिकायत पीड़ित ने कई बार एस डी एम अमेठी व अमेठी पुलिस से की पर नहीं हुआ।

मामले का निस्तारण,मामले का निस्तारण ना करवा पाने के चलते जमीनी विवाद ने लिया नया मोड़ पुलिस की मिली भगत से पहुंचे अंबिका किसान यूनियन के अध्यक्ष व कारकर्ताओ ने विपक्षी से मिलकर पीड़ित महिला व उसकी बेटी की हत्या की बनाई योजना।

किया धारदार हथियार से जन लेवा हमला महिला के गुहार सुनकर पहुंचे लोगो ने बचाई मां बेटी व सांस की जान,घायल महिला ने दी पुलिस अधीक्षक को सूचना पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहुंची अमेठी पुलिस घायलों व घायलों के घरवालों के साथ दोषियों को लाई अमेठी थाने ।

Amethi

Sep 07 2023, 14:19

*अमेठी में एकत्रित हजारों कांग्रेस जनों ने धूमधाम से मनाई भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ*

अमेठी। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर अमेठी कांग्रेस ने केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में आज दिनांक 7 सितम्बर दिन गुरुवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी सम्मानित कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं की उपस्थिति में अमेठी कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगाठ मनाई गयी।

उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सिंघल ने कहा कि देश के वर्तमान हालात में जब क्षेत्रियता,धर्म,सम्प्रदायिता के नाम पर देश की सत्ता में बैठे हुए लोग राजनीति कर रहे हों ऐसे हालातों में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा देश के लोगों के सामने एक नई उम्मीद की किरण लेकर सामने आई है।

जब देश चलाने वाले दल सत्ताधीश और हुक्मरान ही आम आदमी की जरूरत, शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार को पीछे धकेलकर धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हों तब उस समय कांग्रेस जैसी पार्टी का नैतिक और राजनीतिक कर्तव्य हो जाता है किवो देश को बचाने देश की एकता,अखंडता व भाईचारे को बचाने के लिए भारत जोड़ो जैसा ऐतिहासिक महाअभियान चलाये और भारत जोड़ो यात्रा का यही उद्देश्य था

 ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा से एकता सद्भावना और मोहब्बत का जो संदेश मिला उसे देश का आम जनमानस खूब सराहा परिणाम स्वरूप अखंड एवं अटूट भारत की मजबूती के लिए एक जननायक के लिए इससे बड़ी कसौटी दूसरी नही हो सकती 

 वहीं विशेष तौर पर अभिमान व स्वाभिमान के साथ अमेठी और अमेठी के लोगों के लिए गौरवशाली रहा क्योंकि यात्रा के नायक माननीय राहुल गाँधी जी अमेठी के जनजन के दिलो में मोहब्बत की तरह बसे है।

केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय से गौरीगंज कस्बे में हजारों कोंग्रेसीयों ने पदयात्रा निकाली गयी जिसमे भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथसेवादल की अगुवाई में महिला कांग्रेस सैकड़ो यूथ कांग्रेस व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के साथी पद यात्रा में शामिल रहे ।

कार्यक्रम में प्रभारी फरहान वारसी,पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र,महामंत्री/मीडिया प्रभारी अनिल सिंह,ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव,श्रीमती मनीषा अध्यक्ष नगर पालिका जायस,आशीष शुक्ल,अर्जुन पासी,देवेंद्र सिंह,मतीन,नरेंद्र मिश्र रजवाड़ी प्रसाद,ममता पाण्डेय,महेंद्र तिवारी,शकील इदरीसी,नरसिंह बहादुर सिंह,बैजनाथ तिवारी,माता प्रसाद वैश्य,किरन देवी,लतीफ, सुनील सिंह,ओमप्रकाश दुवे, अमरेश सिंह,शत्रुहन सिंह,राम प्रताप पाण्डेय,वीरेंद्र सिंह राजा,परमानंद मिश्र,धर्मराज बहेलिया,राजकरन तिवारी, रामबरन कश्यप,राजकुमार यादव,ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,कमलेश अग्निहोत्री,राजू ओझा,रऊफ,अवनीश,मनोज कश्यप,वकार अहमद,संजय यादव,सूर्यभान,बलराम वर्मा,उपस्थित रहे।

Amethi

Sep 05 2023, 15:32

*महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने पद से दिया त्यागपत्र*

अमेठी में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के तानाशाही रवैये से आजिज एक दलित महिला क्षेत्र पंचायत ने सदस्य ने अपने पत्र से त्यागपत्र दे दिया।महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य का आरोप था कि विधायक की वजह से वो अपने क्षेत्र का विकास नही कर पा रही इसी कारण उसने अपना त्यागपत्र दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला जामो ब्लाक के सुखी बाजगढ़ गांव जे जुड़ा है जहां के वार्ड नं पांच की महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमारी ने जामो ब्लाक में तैनात एडीओ पंचायत को अपना त्यागपत्र देते हुए आरोप लगाया कि सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के तानाशाही रवैये की वजह से वो अपने क्षेत्र का विकास नही कर पा रही है।ब्लाक में जो भी बैठक होती है उसमें किसी भी प्रस्ताव को पास नही किया जाता है जिस कारण क्षेत्र में विकास नही हो पा रहा है।सदन की बैठक में बोलने का भी मौका नही दिया जाता है जिससे उपेक्षित महसूस करते हुए उसने अपना त्यागपत्र दिया है।

महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य का आरोप

वही दलित महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कहा कि ब्लाक में कोई सुनवाई नही होती है और जो उसे अपना वोट देकर जिताये है वो काम के किये परेशान करते है।इसलिए मैंने आज अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

एडीओ पंचायत ने कहा

वही जामो ब्लाक में तैनात एडीओ पंचायत राकेश कुमार ने कहा कि महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया है की क्षेत्र में विकास कार्य और इनके द्वारा दिये गए प्रस्तावों पर विचार नही किया जाता है।इनका आरोप है एक सितंबर को बैठक आयोजित की गई थी लेकिन क्षेत्र में विकास को लेकर कोई चर्चा नही हुई।

बैठक में स्थनीय सपा विधायक द्वारा वोट की राजनीति की गई जिससे मेरी भावनाएं आहत हुई है इसलिए इन्होंने अपना त्यागपत्र दिया है।

Amethi

Sep 05 2023, 15:31

*अमेठी में ट्रैफिक सिपाही की दबंगई,जबरन गाड़ी मालिक से एकाउंट में ट्रांसफर करवाये पांच हजार रुपए*

अमेठी में ट्रैफिक सिपाही की दबंगई सामने आई जहाँ सिपाही ने गाड़ी का चालान करने की धमकी देकर गाड़ी मालिक से जबरजस्ती पांच हजार रुपए अपने एक जानने वाले के एकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।

पीड़ित गाड़ी मालिक ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय विधायक राकेश प्रताप सिंह से की जिसके बाद विधायक ने एसपी को पत्र लिखकर आरोपी सिपाही पर कार्यवाही करने और लिए गए पैसे को वापस दिलवाने की मांग की है।

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के महिला थाने के पास का है।जहाँ 28 अगस्त को जामो थाना क्षेत्र के गौरा मजरे राजा का पुरवा गांव का रहने वाला जंग बहादुर यादव अपना मैजिक वाहन लेकर जल निगम आफ़िस की तरफ जा रहा था जहाँ महिला थाने के पास ट्रैफिक सिपाही सुरेश पासी ने उसे रोक लिया और अभद्रता करते हुए फ्रेंचाइजी संचालक अनूप यादव के एकाउंट में मोबाइल छीनकर पांच हजार रुपए ट्रान्सफ़र करवा दिए।

पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो माँ बहन की गाली देते हुए जेल भेजने की धमकी देकर भगा दिया।दो दिन पहले पीड़ित जंग बहादुर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह के पास पहुँचा और ट्रैफिक सिपाही की शिकायत की।शिकायत के बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने लेटर पैड पर पूरे मामले की शिकायत एसपी डॉ इलामारन जी से की है।

विधायक का कहना था कि जब उनके पीआरवो मनीष शर्मा ने फोन पर फ्रेंचाइजी संचालक अनूप यादव से बात की तो उसने कहा कि आये दिन ट्रैफिक सिपाही सुरेश वर्मा उसके खाते में अलग अलग एकाउंट से पैसा ट्रांसफर करवाते है और बाद में आकर नगद पैसा ले लेते है।विधायक ने आरोपी सिपाही पर कार्यवाही के साथ ही पीड़ित के पैसे वापस करवाने की मांग की है।

Amethi

Sep 04 2023, 17:55

*आवासीय पटटा के पैमाइस पर हंगामा*

अमेठी। राजस्व विभाग की टीम पटटे की भूमि की नापी के नाम पर कश्तकारो की जमीन पर कब्जा करवाने का प्रकाश मे आया है।

रविवार को ग्राम पंचायत भरेथा परगना व तहसील अमेठी मे गाटा 1240 के कश्तकार राम सहाय,राम सिंह,राम आनंद,सन्तोष कुमार,बासुदेव,तुलसीराम,सालिगराम,नन्हे लाल,सन्त राम,आशा राम ने मुख्य मंत्री,जिलाधिकारी को शिकायत भेजी है कि मेरी भूमि धरी खाते मे पटटेदार को अबैध अतिक्रमण करवा दिया है। मामले की जांच की मांग किया है।

किसानो का कहना है कि वर्ष 2016 मे आवासीय पटटा सीताराम पुत्र राम कुबेर,गिरधारी पुत्र मथुरा प्रसाद को कब्जा मेरी जमीन मे करवा दिया। जबकि गाटा संख्या 1231 मे राजस्व विभाग ने ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर किया है।

मुख्य मंत्री और जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। किसानो का आरोप लगाया है कि राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने गलत पैमाइस की है। शासन और सरकार मामले की जांच कराये।