*जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में उपजिलाधिकारी ने गौशाला में किया गौपूजन*
शाहगढ़/अमेठी।जिले में जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन पर्व को मानने में प्रशासनिक विभाग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी गौशालाओं में गो पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तहसील क्षेत्र गौरीगंज के ग्राम पंचायत राजापुर कौहार की गौशाला में जन्माष्टमी के अवसर उपजिलाधिकारी अभिनव कन्नौजिया ने विधिवत गो पूजन किया।
उन्होंने गौशाला में गोवंशों की आरती उतारकर उन्हें हल्दी व चंदन से टीका लगाकर गायों को गुड़, चना व हरा चारा खिलाया। और ग्रामीणों को पशुपालन से होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि पशुपालन व्यवसाय सदियों से हमारे बुजुर्गो के आय का प्रमुख स्रोत रहा हैं। जिससे हमें दूर नहीं भागना चाहिए, तथा गाय द्वारा दूध बंद करने के बाद जानवर को छुट्टा छोड़ना नहीं चाहिए। उसकी सेवा करते रहना चाहिए।
यही हमारा नैतिक कर्तव्य और दायित्व हैं। उसके बाद उन्होंने गौशाला में बने भूसा भंडारण कक्ष, केयर टेकर रूम व पशु आहार का निरीक्षण किया। जो संतोषजनक पाया गया। उन्होंने गौशाला से जुड़े सभी कर्मियों के कार्य करने की सराहना की। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक लालमणि पांडेय, लेखपाल मनीष सरोज, वीरेन्द्र सरोज, सचिव संदीप जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश मिश्र आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Sep 09 2023, 11:30