स्वास्थ्य विभाग का कारनामा : मरीज को स्लाइन लगा पैदल ही भेजा घर, लोगों में आक्रोश
कटिहार : जिले से स्वास्थ्य विभाग का लापरवाही भरा एक तस्वीर फिर से सुर्खियों में है। जिले के आजमनगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े इस वीडियो के बारे में जो बातें सामने आया है, उसमें स्थानीय लोगों के माने तो मुक्ति देवी को इलाज के लिए एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जिसके बाद मुक्ति देवी को स्लाईन लगा दिया गया और उसी हालत में उन्हें पैदल घर भेज दिया गया।
तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि आशा कर्मी स्लाईन के बोतल को पकड़े हुए हैं और मरीज पैदल चलने के बाद किसी सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा हैं।
यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग इस मामले पर काफी आक्रोश जता रहे हैं। हालांकि आशा कर्मी के माने तो वह स्लाइन लगाकर ही मरीज को घर से एंबुलेंस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए थे। इलाज के बाद नर्स की सलाह पर घर लौट रहे थे।
कटिहार से श्याम
Sep 05 2023, 17:36