डीएमके नेता उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर भड़के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस, राजद और जदयू से मांगा जवाब
कटिहार - डीएमके नेता उदयनिधि स्टॅलिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर पूरे देश भर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इस बीच बिहार की राजनीति भी गर्म है।
कटिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सनातन धर्म पर ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल डीएमके नेता के ऐसे बिगड़े बोल पर कांग्रेस, जदयू और राजद जैसे पार्टी को अपनी भूमिका साफ करना चाहिए। नहीं तो 2024 में सनातन समाज इसका जवाब देंगा।
कटिहार से श्याम
Sep 04 2023, 18:50