*डॉ.एसपी सिंह की पुण्यतिथि पर हुए विविध आयोजन*
अमेठी ।गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के संस्थापक स्व० डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह की 28वीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर हवन पूजन, वृक्षारोपण, अखण्ड ज्योति प्रतियोगिता एवं पाठक सम्मेलन, दीप यज्ञ एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर पहली बार अखंड ज्योति प्रतियोगिता एवं पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
गायत्री परिवार गौरीगंज के ब्लॉक समन्वयक व बेसिक शिक्षक संघ अमेठी के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड के अंधकार को दूर करने की क्षमता भगवान सूर्य के पास है। वैसे ही हमारे अंदर के अंधकार और दुर्भावनाओं को दूर करने की शक्ति गायत्री में है । उन्होंने बताया कि त्रेता युग में भगवान राम के साथ रीछ वानर सहयोगी थे। द्वापर युग में ग्वाल बाल भगवान कृष्ण के सहयोगी थे।
उसी संस्कार वश हम गायत्री परिवार के परिजन आज भगवान के युग निर्माण योजना जैसे युग परिवर्तन के कार्य में सहयोगी बनने के लिए आए हैं। अगर हमें युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा के शिष्य कहलाना है तो हमें अपनी पात्रता को लगातार बढ़ाना होगा, जिसके लिए हमें अखंड ज्योति जैसी पत्रिका का पठन-पाठन करना और कराना पड़ेगा।
अखंड ज्योति धर्म और विज्ञान को एक साथ कसौटी पर कसते हुए हमारी जीवन को यथार्थ ज्ञान से प्रकाशित करने की अद्भुत पत्रिका है। इससे हर धर्म और पंथ के लोग लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पूर्व प्रधानाचार्या गायत्री सिंह ने कहा कि अखण्ड ज्योति पत्रिका जीवनदायनी है। बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिये ताकि उनमें पूर्ण संस्कार पनप सके।
पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम त्रिपाठी ने कहा कि अखंड ज्योति केवल पत्रिका नहीं यह शब्दों में पिरोई हुई महाकाल की चेतना है। तभी तो इसकी छुअन से प्राणों की पीर मिटती है। इसके स्पर्श से मुरझाए जीवन मुस्कुराने लगते हैं।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि हम सभी अखंड ज्योति, युग निर्माण व प्रज्ञा पाक्षिक का नियमित स्वाध्याय करें तथा अपने बच्चों व परिवार को भी प्रेरित करें।
स्व० डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि संकल्प दिवस पर हम सभी अखंड ज्योति पत्रिका के पाठकों की संख्या बढ़ाने, गायत्री परिवार के कार्यक्रमों को गति देने का संकल्प लें, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके पूर्व रविवार की सुबह गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर आयोजित यज्ञ में स्व० डॉ० सुरेंद्र प्रताप सिंह को श्रद्धॉंजलि दी गई। स्व० डॉ० सिंह की पत्नी गायत्री सिंह, पुत्रियाँ मनीषा सिंह, मीनाक्षी सिंह, पुत्र प्रवीण सिंह, पौत्री अनन्या सिंह व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने मन्त्राहुति एवं पुष्पार्चन के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर सहजीपुर के १५ घरों में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ भी सम्पन्न हुआ।
देर शाम को आयोजित दीपयज्ञ एवं श्रद्धांजलि समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया
Sep 04 2023, 17:07