*कांग्रेस ब्लॉक, न्याय पंचायत, ग्राम सभा व बूथ स्तर तक कमेटी का पुनर्गठन करेगी*

अमेठी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर संसदीय क्षेत्र अमेठी में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर संसदीय क्षेत्र के सैकड़ो कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संगठन पुनर्गठन की रुपरेखा तय किया गया।कांग्रेस ब्लॉक, न्याय पंचायत, ग्राम सभा व बूथ स्तर तक कमेटी का पुनर्गठन करेगी।

पुनर्गठन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप सिघल ने कहा कि संगठन ही पार्टी की रीढ़ है।कांग्रेस बूथ स्तर पर पुनर्गठन कर संगठन को मजबूत आधार देगी। ताकि चुनाव के साथ-साथ आमजन की सेवा का लक्ष्य पूर्ण हो सके। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेकानंद पाठक,व अमेठी प्रभारी फरहान वारसी ने कहा कि संपर्क, संघर्ष और संवाद से संगठन मजबूत होता है।इस पर कांग्रेस पार्टी पूर्ण रुप से कार्य कर रही है।

अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री अनिल सिंह ने बताया कि 10से 16 सितंबर तक विधानसभा वार बैठक होगी बैठक में विवेकानंद पाठक, फरहान वारसी,अल्लू मियां, सर्वेश सिंह,वीरेंद्र मिश्र,मतीन, रजवाड़ी प्रसाद,परमानंद मिश्र, अर्जुन पासी, सुनील सिंह, राकेश मिश्र,ममता पाण्डेय, शकील इद्रीसी,शुभम सिंह, शौरभ मिश्र,अनुराग सिंह, कमलेश अग्निहोत्री,राम प्रसाद गुप्त,आशीष यादव,शत्रुघ्न सिंह मौजूद रहे।

*पंडित कमलापति त्रिपाठी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई*

अमेठी। आज जिला कांग्रेस मुख्यायल पर पंडित कमलापति त्रिपाठी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने की। जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला पंडित कमला पति त्रिपाठी ने अपने रेलमंत्री रहते हुए अमेठी के लिए काशी विश्वनाथ जैसी सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात दी और आजदी की लड़ाई में अपना जीवन लगा दिया जंग ए आजादी के समय कई बार जेल गए।

आजादी के बाद संविधान सभा के सदस्य भी रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी थे। भारत सरकार में रेल मंत्रालय का भी कार्य संभाला और भारत के निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग दिया । जिसमें मुख्य रूप से शामिल हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक, प्रदेश सचिव फरहान् वारसी पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा, परमानंद मिश्रा,अरविंद चतुर्वेदी,पीसीसी किरण देवी पीसीसी शकील इदरीसी,महासचिव/मीडिया प्रभारी अनिल सिंह अल्लू मियां शत्रुघ्न सिंह जी रजवाड़ी पासी जी महिला जिलाध्यक्ष ममता पांडेय रेहान खान तुलसी पासी अर्जुन पासी आकर्ष शुक्ला ब्लाक प्रमुख ओपी दुबे शुभम सिंह सुनील सिंह सभी महासचिव सभी ब्लॉक अध्यक्ष और जिले के सम्मानित कार्यकर्ता गण शामिल हुए।

*अमेठी में भाजपा नेता के फरार हत्यारों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित*

अमेठी- करीब डेढ़ महीने पहले हुए भाजपा नेता दिनेश सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों पर आईजी अयोध्या ने 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र धौराहरा गांव से जुड़ा है जहाँ के रहने वाले भाजपा के बूथ अद्यक्ष दिनेश सिंह की बाजार से घर जाते समय भिटारी सहजीपुर गांव के पास लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई।

घटना के बाद मृतक की बेटी की तहरीर पर संजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना उर्फ स्व0 हरिहर सिंह,दीपक सिंह पुत्र स्व0 पप्पू सिंह उर्फ रणविजय,रवि शंकर पाण्डेय पुत्र स्व0 इन्द्र नारायण पाण्डेय निवासी उमरी जमादार का पुरवा थाना अन्तू प्रतापगढ़ समेत अन्य पर संग्रामपुर थाने में धारा 302,120बी,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में फरार चल रहे 2 अभियुक्त ऋषभ सिंह और सुरेन्द्र यादव जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस हर सम्भव प्रयास कर रही है।

एसपी अमेठी ने कुछ दिन पहले 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित किया था बावजूद इसके अभी तक न तो गिरफ्तार किये जा सके हैं न ही न्यायलय में आत्मसमर्पण किया।मृतक के परिजनों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र से मांग की जिसके बाद आईजी ने दोनों अभियुक्तों पर इनाम बढ़ाते हुये 50-50 हजार रुपये की घोषणा की।

*जेके सीमेंट ने पशुपालकों को दिया आरोग्य रथ का तोहफा*

अमेठी- उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पशुपालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां जे के लक्ष्मी सीमेंट एवं जे के ट्रस्ट बॉम्बे के आपसी सहयोग से जिले के पशु पालकों को राहत मिलेगी। पशुओं को चिकित्सा उपचार के लिए कंपनी ने जे के आरोग्य रथ एंबुलेंस सौंपा।जिला अधिकारी ने फीता काट कर रथ को रवाना किया।

जेके लक्ष्मी सीमेंट एवं जेके ट्रस्ट के सयुक्त प्रयास से शनिवार को जिले के पशुपालकों को एक एंबुलेंस सौंपी गई। जेके सीमेंट कंपनी द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य चिकित्सा और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु एक बेहतर काम किया गया है। इसमें वो सारी सुविधायें दी जाएंगी जो कि एक ग्रामीण पशुपालक की मूलभूत आवश्यकता होती है।

यह सुविधा जिले के 45 गाँवो के पशुपालकों को निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। इन सारी सुविधओं को पशुपालकों तक पहुचाने के लिए जे के लक्ष्मी आरोग्य रथ नाम से चलित चिकित्सा वैन संचालित की जाएगी जिसका आरम्भ जे के लक्ष्मी सीमेंट द्वारा आज किया गया।

*समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित, जिलाध्यक्ष ने कहा-इंडिया गठबंधन केन्द्र की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकेगी*

अमेठी- जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन एड अरशद अहमद ने किया। पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती और सरकार की विफलता चर्चा की, और जिले में विगत दिवस साइकिल यात्रा को सफल बनाने में सहयोग करने वाले पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का जिलाध्यक्ष ने आभार प्रकट किया।

जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की जनता मौजूदा तानाशाह निरंकुश सरकार से त्रस्त हो चुकी हैं। जो देश व समाज में धार्मिक उन्माद पैदा करके आपसी भाईचारा को खत्म करने का कार्य कर रही हैं। समाज में नफरत का जहर बोया जा रहा हैं । महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। सरकार और उसके जिम्मेदारी चुप और खामोश हैं। हम सबको इस सरकार से सावधान रहते हुए जनता को भी इनकी बदनीयती के बारे में सचेत करना हैं। जिससे इनका नफरती एजेंडा कामयाब नहीं होगा। देश में मौजूदा एनडीए सरकार से जनता को निजात दिलाने के लिए विपक्षी पार्टियों का बना गठबंधन इंडिया की ओर देश की जनता उम्मीद भरी नजरों से देख रही हैं। और यही गठबंधन जनता को इस सरकार से मुक्ति भी दिला सकता हैं।

उन्होंने पार्टी के संगठन को जिला से लेकर बूथ तक मजबूत करने पर जोर दिया। और सभी से बी एल ओ से मिलकर मतदाता सूची पर पूरी तरह से नजर रखने की जरूरत पर बल दिया, मतदाता सूची में नाम को जोड़ने और काटने को बारीकी से देखना हैं। इस कार्य में किसी तरह से लापरवाही नहीं करना हैं। देश व प्रदेश में बढ़ती हुई महगांई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और भ्रष्ट प्रशासन से चहुओर त्राहि मची हुई हैं। जिसे इस सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद ही बदल सकता हैं। आज हम सबको इस संकल्प के साथ अपने अपने घर जाना हैं कि 2024 में INDIA गठबंधन का प्रत्याशी पूरे देश और प्रदेश में जीत हासिल कर केन्द्र में सरकार बनायेगी, तभी देश में अमन, शांति, भाईचारा की बयार बहेगी।

उन्होंने कहा कि अमेठी का इतिहास रहा हैं वह सदैव देश का ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री देने का कार्य किया हैं। उसी को फिर दोहराने की जरूरत हैं। कार्यक्रम में चंद्रशेखर यादव, राम केवल यादव, धर्मराज पाल, राजा लाल यादव, महेन्द्र मोनू, राकेश कौहार आदि मौजूद रहे।

*मकान की छत पर काम कर रहा अधेड़ अचानक छत से गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल*

अमेठी- पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का है। जहां मकान का प्लास्टर कर रहा अधेड़ छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घर मालिक काम कर रहे अधेड़ व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहा घायल अधेड़ का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि छत से गिरने से मजदूर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।जानकारी के अनुसार अधेड़ की पहचान उस्मान पुत्र मोहम्मद जलील उम्र 45 वर्ष से हुई है।

*सावन खत्म होने पर उद्योग व्यापार मंडल ने कस्बे में किया विशाल भोज का कार्यक्रम*

शाहगढ़/अमेठी। सावन की समाप्ति के अवसर पर व्यापारियों ने कस्बे में विशाल भोज का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में बच्चे और ग्रामीण सहभागी बने।

गौरतलब हो कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाहगढ़ इकाई ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन खत्म होने पर हरीराम मौर्य के आवास पर विशाल भोज का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे, क्षेत्रीय नागरिक के साथ संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे। भक्तों ने शिव को याद करते हुए जमीन पर बैठकर भगवान शिव का महाप्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में हरिकेश श्रीवास्तव अयोध्या मंडल प्रभारी, संगठन महामंत्री सियाराम अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि, व्यापार मंडल शाहगढ़ इकाई अध्यक्ष बृज लाल सेठ, राम प्रकाश यादव, वकील खान, संजय मौर्य, मनोजीत मेडिकल स्टोर, मानिक चंद्र सेठ, कुलदीप अग्रहरी, राम अचल सेठ, राम बरन अग्रहरि, मुंशी लाल चौरसिया, धर्मेश धोबी जिला पंचायत सदस्य, रोशन लाल पूर्व प्रधान, अनिल मौर्य, बड़े यादव आदि सहित काफी संख्या में कस्बावासी मौजूद रहे।

*अमेठी के किसान सीखेंगे खेती किसानी की नई तकनीक,सांसद की पहल पर किसानों का जत्था वाराणसी हुआ रवाना*



अमेठी। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर अमेठी के किसान अब खेती किसानी की नई तकनीक सीखेंगे।


सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों को खेती-किसानी की नई तकनीको की जानकारी मुहैया करवाने के लिए काशी की यात्रा पर भेज रही हैं। जगदीशपुर विधानसभा के हलियापुर मंडल भाजपा कार्यालय से काशी चला किसान यात्रा की शुरूआत  केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस दौरान किसानों को तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर विजय गुप्ता और जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने सम्मानित किया।यात्रा पर जाने वाले किसानों को लन्च पैकेट देकर काशी के लिए रवाना किया। स्मृति ने जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से मुलाकात के बीच किसानों की तरक्की के लिए नई-नई तकनीकी जानकारी दिलवाने की बात कही थी।


काशी में यात्रा पर गए किसानो को प्राकृतिक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन के साथ ही खेती किसानी की नई-नई तकनीकी का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। काशी में किसानों को साथ ही भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन का सौभाग्य भी मिलेगा।


इस अवसर पर  विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र सिंह पूर्व प्रमुख रविन्द्र सिंह जिला महामंत्री सुधांशू शुक्ल,राकेश त्रिपाठी,रामप्रसाद मिश्र, राजू सिंह विषुव मिश्र,दयाशंकर यादव,हिन्देश सिंह,कृष्ण कुमार यादव, राकेश विक्रम सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।

*माइनर में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा*

अमेठी में माइनर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव माइनर से निकालकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के मुताबिक युवक की जेब से 200 रुपए बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मृत युवककी पहचान कराने में जुटी हुई है।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नवाब का पुरवा गांव का है जहाँ गांव के बाहर से गुजरने वाली माइनर में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने माइनर में शव को देखते ही तत्काल इसी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को नहर से निकालकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक की जेब से दो सौ रुपए भी बरामद हुए है।पुलिस युवक की प्रयास करवाने में जुटी है।

एसएचओ ने कहा

वही जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि नवाब का पुरवा गांव के पास माइनर में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली।

सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को माइनर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कपड़ो से युवक किसी बड़े घर का लग रहा है उसकी जेब से दो सौ रुपए भी बरामद हुए है।युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

*पुलिस लाइन में एसपी ने ली परेड की सलामी मेस, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्ड समेत परिवहन शाखा का किया निरीक्षण*

अमेठी। आज अमेठी के रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी ने परेड की सलामी ली।इस दौरान एसपी द्वारा पुलिस लाइन में स्थित क्वार्टर गार्ड परिवहन शाखा स्टोर रूम,कैश कार्यालय मेस बैरक का निरीक्षण कर रख रखाव और साफ सफाई का निर्देश दिया गया।

वही एसपी में पुलिस लाइन में ही जिले की सभी यूपी 112 वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दरअसल अमेठी एसपी डॉ इलामारन जी आज सुबह अमेठी कस्बे के ककवा रोड पर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन पहुँचे जहाँ उन्होंने परेड की सलामी ली।इस दौरान एसपी द्वारा बैरक,मेस,क्वार्टर गार्ड,परिवहन शाखा,कैश कार्यालय और शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया गया और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

एसपी द्वारा जिले की सभी यूपी 112 गाड़ियों का भी निरीक्षण किया गया और उपकरणों को सु व्यवस्थित रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

परेड में एकरूपता और अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल व व्यायाम करवाया गया।एसपी ने पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यावधिक रखने के लिए सम्बन्धित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।एसपी द्वारा मेस में पुलिसकर्मियों के लिए बनाए जा रहे भोजन को भी चेक किया।

इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात प्रतिसार निरीक्षक सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।वही एसपी डॉ इलामारन जी ने कहा कि आज रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई है और कार्यालयों का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने समेत अन्य दिशा निर्देश दिए गए है।जिले के सभी थानों पर तैनात यूपी 112 की गाड़ियों का निरीक्षण किया गया और उपकरणों को रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।