Amethi

Sep 01 2023, 18:12

*सावन खत्म होने पर उद्योग व्यापार मंडल ने कस्बे में किया विशाल भोज का कार्यक्रम*

शाहगढ़/अमेठी। सावन की समाप्ति के अवसर पर व्यापारियों ने कस्बे में विशाल भोज का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में बच्चे और ग्रामीण सहभागी बने।

गौरतलब हो कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल शाहगढ़ इकाई ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन खत्म होने पर हरीराम मौर्य के आवास पर विशाल भोज का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे, क्षेत्रीय नागरिक के साथ संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे। भक्तों ने शिव को याद करते हुए जमीन पर बैठकर भगवान शिव का महाप्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में हरिकेश श्रीवास्तव अयोध्या मंडल प्रभारी, संगठन महामंत्री सियाराम अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि, व्यापार मंडल शाहगढ़ इकाई अध्यक्ष बृज लाल सेठ, राम प्रकाश यादव, वकील खान, संजय मौर्य, मनोजीत मेडिकल स्टोर, मानिक चंद्र सेठ, कुलदीप अग्रहरी, राम अचल सेठ, राम बरन अग्रहरि, मुंशी लाल चौरसिया, धर्मेश धोबी जिला पंचायत सदस्य, रोशन लाल पूर्व प्रधान, अनिल मौर्य, बड़े यादव आदि सहित काफी संख्या में कस्बावासी मौजूद रहे।

Amethi

Sep 01 2023, 17:39

*अमेठी के किसान सीखेंगे खेती किसानी की नई तकनीक,सांसद की पहल पर किसानों का जत्था वाराणसी हुआ रवाना*



अमेठी। केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर अमेठी के किसान अब खेती किसानी की नई तकनीक सीखेंगे।


सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों को खेती-किसानी की नई तकनीको की जानकारी मुहैया करवाने के लिए काशी की यात्रा पर भेज रही हैं। जगदीशपुर विधानसभा के हलियापुर मंडल भाजपा कार्यालय से काशी चला किसान यात्रा की शुरूआत  केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस दौरान किसानों को तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर विजय गुप्ता और जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने सम्मानित किया।यात्रा पर जाने वाले किसानों को लन्च पैकेट देकर काशी के लिए रवाना किया। स्मृति ने जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से मुलाकात के बीच किसानों की तरक्की के लिए नई-नई तकनीकी जानकारी दिलवाने की बात कही थी।


काशी में यात्रा पर गए किसानो को प्राकृतिक खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन के साथ ही खेती किसानी की नई-नई तकनीकी का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। काशी में किसानों को साथ ही भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन का सौभाग्य भी मिलेगा।


इस अवसर पर  विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र सिंह पूर्व प्रमुख रविन्द्र सिंह जिला महामंत्री सुधांशू शुक्ल,राकेश त्रिपाठी,रामप्रसाद मिश्र, राजू सिंह विषुव मिश्र,दयाशंकर यादव,हिन्देश सिंह,कृष्ण कुमार यादव, राकेश विक्रम सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।

Amethi

Sep 01 2023, 14:18

*माइनर में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा*

अमेठी में माइनर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव माइनर से निकालकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के मुताबिक युवक की जेब से 200 रुपए बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मृत युवककी पहचान कराने में जुटी हुई है।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नवाब का पुरवा गांव का है जहाँ गांव के बाहर से गुजरने वाली माइनर में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने माइनर में शव को देखते ही तत्काल इसी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को नहर से निकालकर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक की जेब से दो सौ रुपए भी बरामद हुए है।पुलिस युवक की प्रयास करवाने में जुटी है।

एसएचओ ने कहा

वही जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि नवाब का पुरवा गांव के पास माइनर में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली।

सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को माइनर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कपड़ो से युवक किसी बड़े घर का लग रहा है उसकी जेब से दो सौ रुपए भी बरामद हुए है।युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Amethi

Sep 01 2023, 10:56

*पुलिस लाइन में एसपी ने ली परेड की सलामी मेस, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्ड समेत परिवहन शाखा का किया निरीक्षण*

अमेठी। आज अमेठी के रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी ने परेड की सलामी ली।इस दौरान एसपी द्वारा पुलिस लाइन में स्थित क्वार्टर गार्ड परिवहन शाखा स्टोर रूम,कैश कार्यालय मेस बैरक का निरीक्षण कर रख रखाव और साफ सफाई का निर्देश दिया गया।

वही एसपी में पुलिस लाइन में ही जिले की सभी यूपी 112 वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दरअसल अमेठी एसपी डॉ इलामारन जी आज सुबह अमेठी कस्बे के ककवा रोड पर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन पहुँचे जहाँ उन्होंने परेड की सलामी ली।इस दौरान एसपी द्वारा बैरक,मेस,क्वार्टर गार्ड,परिवहन शाखा,कैश कार्यालय और शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया गया और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

एसपी द्वारा जिले की सभी यूपी 112 गाड़ियों का भी निरीक्षण किया गया और उपकरणों को सु व्यवस्थित रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

परेड में एकरूपता और अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल व व्यायाम करवाया गया।एसपी ने पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यावधिक रखने के लिए सम्बन्धित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।एसपी द्वारा मेस में पुलिसकर्मियों के लिए बनाए जा रहे भोजन को भी चेक किया।

इस दौरान पुलिस लाइन में तैनात प्रतिसार निरीक्षक सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।वही एसपी डॉ इलामारन जी ने कहा कि आज रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई है और कार्यालयों का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने समेत अन्य दिशा निर्देश दिए गए है।जिले के सभी थानों पर तैनात यूपी 112 की गाड़ियों का निरीक्षण किया गया और उपकरणों को रख रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

Amethi

Aug 31 2023, 16:58

*घर में पालतू जानवर को चारा डालने गए रिटायर्ड जवान पर आवारा सांढ़ ने किया हमला*

अमेठी। जिले में आवारा जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।एक महीना पहले जहां आवारा जानवर हमले से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई थी तो वही आज सुबह पालतू जानवर को चारा डालने गए रिटायर्ड सेना के जवान पर आवारा जानवर ने हमला कर दिया।

आवारा जानवर के हमले में रिटायर्ड जवान राज बहादुर सिंह पुत्र स्व0 शिवदान सिंह निवासी भेटुआ विकासखंड के अमएमाँफी गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में ग्रामीण उन्हें लेकर भेटुआ सीएससी पहुंचे जहां से उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अमयेमाफी गांव का है जहाँ के रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर्ड सेना के जवान राज बहादुर सिंह सुबह जानवर को चारा डालने गए थे तभी पास में ही मौजूद आवारा सांढ़ ने उनपर हमला कर दिया।सांढ़ के हमले में राज बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ते ही गुहार मच गया जिसके बाद परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे और राज बहादुर को लेकर भेटुआ सीएचसी पहुँचे जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।

एक महीना पहले महिला की हुई थी मौत

एक महीना पहले इसी थाना क्षेत्र के भेटुआ चौराहे पर डेरी से दूध देकर लौट रही एक अधेड़ महिला पर आवारा साढ़ ने हमला कर दिया था।आवारा सांढ़ के हमले में अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Amethi

Aug 30 2023, 15:54

*प्रधानपति और उसके सहयोगी पर धारदार हथियार से हमला,प्रधानपति की मौके पर मौत,सहयोगी गंभीर रूप से घायल,विवाद सुलझाने गए थे प्रधानपति*

अमेठी । जिले में दिन दहाड़े हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई । जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सुलह समझौता कराने गए प्रधान पति और उसके सहयोगी पर एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।दबंगो के हमले में प्रधानपति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल।घटना की सूचना मिलती कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सिंहपुर सीएचसी पहुंचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।तनाव को देखते गांव में बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।

दरअसल ये पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के करनगांव गांव का है जहां आज दोपहर फकीर बिरादरी के राजू और टिल्लम के बीच दरवाजा लगाने को लेकर विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों विवाद चलता रहा जिसके बाद किसी ने प्रधान पति को फोन पर सूचना दी।सूचना मिलते ही दोनो पक्षों में समझौता कराने प्रधानपति रिजवान अहमद अपने ड्राइवर और सहयोगी रामधनी पासी के साथ मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुँचते ही धारदार हथियार से लैस राजू ने रिजवान और रामधनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

राजू के हमले में प्रधानपति रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामधनी गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही इन्हौना समेत आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पहुंची और घायल को सिंहपुर सीएससी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है।वही प्रधानपति की मौत के बाद गांव में जबरदस्त तनाव है जिसे लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Amethi

Aug 30 2023, 09:46

*अमेठी में भीषण सड़क हादसा,मजदूरों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई,दो की मौके पर मौत,18 गंभीर रूप से घायल*

अमेठी। जिले में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई।रक्षाबंधन पर अपने घर जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गया।हादसे में पिकअप सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों जगदीशपुर सीएचसी पहुँचाया जहाँ से आठ लोगो को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।बाकी घायलों का जगदीशपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।पिकअप सवार सभी लोग वाराणसी से सीतापुर जा रहे थे।बताया जा रहा है ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ।

दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के NH 56 स्थित उतेलवा का है जहाँ आज सुबह करीब चार बजे वाराणसी से मजदूरों को लेकर सीतापुर जा रही अशोक लीलैंड पिकअप गाड़ी सामने जा रहे ट्रक से टकरा गया।हादसा इतना भीषण था कि दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि 18 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही कमरौली पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में 8 मजदूरों को जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।

ड्राइवर ने कहा

पिकअप ड्राइवर अनिल यादव ने कहा कि वो सभी को लेकर वाराणसी से सीतापुर जा रहा था।रात अधिक होने की वजह से उसे नींद आरही थी और कई बार उसने गाड़ी रोक कर सोने की कोशिश की लेकिन मजदूरों ने सोने नही इसी कारण उसकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई।ये सभी मजदूर सीतापुर में ब्रेड बनाने वाली कंपनी में काम करते थे।

गुड मॉर्निंग बेकरी में करते थे काम

सभी मजदूर सीतापुर के रहने वाले थे जो वाराणसी के गुड मॉर्निंग बेकरी में काम करते थे और रक्षा बंधन पर अपने घर जा रहे थे।

आठ घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

हादसे में गम्भीर रूप से घायल आठ लोगों आलोक,विजय कुमार,देवेंद्र अरबिंद,प्रदीप,सुमेंदर,दिव्यांश और ड्राइबर अनिल यादव का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।जबकि बाकी घायलों का जगदीशपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।मृतकों में मनोज पुत्र संतराम 28 वर्ष और राज किशोर पुत्र पाँचूलाल 27 वर्ष है।

एसओ ने कहा

वही घटना को लेकर जगदीशपुर एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि सुबह करीब चार बजे पिकअप ने ट्रक में टक्कर मारी थी।एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।आठ घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है बाकी घायलों का जगदीशपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जारही है।मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Amethi

Aug 28 2023, 19:18

*कोटेदार के चुनाव में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया तहसील का घेराव*

अमेठी। एसडीएम कार्यालय के पास आलमपुर गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के चुनाव में अनियमितता का अरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया।

तहसील परिसर में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण प्रदीप वर्मा ने बताया उनके यहां सोमवार को कोटा के चुनाव को लेकर बैठक थी। जिसमें ग्राम प्रधान समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया।

बिना सूचना के चुनाव करा लिया गया। आरोप है कि चुनाव में दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों को अंदर नहीं जाने दिया गया। ग्राम प्रधान समर्थित प्रत्याशी कोमल गुप्ता के समर्थकों को अंदर जाने दिया गया। किसी प्रकार से एक मत से प्रधान समर्थित प्रत्याशी को जिता दिया गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि बिना बताए हुए चुनाव कराया गया।

चुनाव में जमकर धांधली की गई। पहले ग्रामीण खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। उसके बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय आकर प्रदर्शन करने लगे।

Amethi

Aug 28 2023, 17:43

*सपा की देश बनाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा शुरू, बाजार और कस्बों में हो रहा गर्मजोशी से स्वागत*

अमेठी- देश बचाओ, देश बनाओ की साइकिल यात्रा से जिले का सियासी पारा गर्म हो गया हैं। कार्यकर्ताओं और जनता द्वारा पूरे जोश के साथ जगह जगह स्वागत किया गया। गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के लोहिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में प्रयागराज से देश बनाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा शुरू हुई हैं। जिसका जिले में आगमन होते ही पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव द्वारा पदाधिकारियों के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

रात्रि विश्राम के बाद सुबह 11 बजे सपाइयों ने साइकिल यात्रा कस्बे से शुरू करते हुए राम नगर, मुंशीगंज, कंधई का पुरवा, शाहगढ़, रामगंज विधानसभा क्षेत्र गौरीगंज में पहुंची। समाजवादी पार्टी के लोहिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि महंगाई से देश की जनता त्रस्त है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियां जनविरोधी साबित हो रही हैं। जो सिर्फ दिखावा और छलावा हैं। प्रदेश में गुंडाराज कायम हैं, दिनदहाड़े गोली चल रही हैं, थाना, जेल और कस्बा कहीं पर कोई सुरक्षित नहीं हैं। बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालेंका राज्य में बेटियां सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। कभी मंहगाई को लेकर सड़क से उतरने वाली सांसद आज चुप बैठी हैं। अमेठी का विकास ठप हो चुप हो चुका हैं। युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा हैं।

समाजवादी पार्टी के लोहिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि सरकार के कार्य को देखते हुए विपक्ष का गठबंधन इंडिया बना हैं, जिसमें पी डी ए को प्राथमिकता देते हुए लड़ाई लड़ी जा रही हैं। जिससे उन्होंने जनता जुड़ने की अपील की, और कहा कि इस सरकार से संविधान को भी खतरा हैं, निरकुंश तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने में ही देश व प्रदेश की जनता की भलाई हैं।

कार्यक्रम में चन्द्र शेखर यादव, राम केवल यादव, डॉ सी पी यादव, महेन्द्र यादव मोनू, अखिलेश गुप्ता, अविनाश विद्यार्थी, मनीराम वर्मा, आनंद वर्मा, बलराम यादव, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, बब्लू, राम प्रकाश यादव, जय सिंह प्रताप यादव, उदय राज यादव, अंशुल, चौधरी संदीप यादव, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान और बी डी सी आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Amethi

Aug 28 2023, 14:50

*अमेठी में बड़े बकायदारों की सूची सार्वजनिक, जिला प्रशासन ने कहा-बकाया न जमा करने पर होगों नीलामी की कार्यवाही*

अमेठी- शासन की ओर से लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इनमें तमाम योजनाएं होती हैं साथ ही लोगों को समय-समय पर जरूरत पड़ने पर ऋण भी मुहैया कराया जाता है लेकिन कई वर्षों से कई बड़े बकायेदारों ने राजस्व कर नहीं जमा किया है।अब ऐसे बड़े बकायेदारों प्रसाशन ने शिकंजा कसते हुए इनके नामो की सूची सार्वजनिक करने का फैसला लिया है।प्रशासन का कहना है कि कई बार की नोटिस के बावजूद भी लोग बकाए की धनराशि जमा नहीं कर रहे हैं तो यह कदम उठाने पड़ रहे हैं।

अमेठी में दो दर्जन से अधिक ऐसे बड़े बकायेदार हैं जिन्होंने अलग-अलग विभाग के लाखों रुपए की धनराशि बकाया कर रखी है। कई बार इन्हें लिखित और मौखिक रूप से पैसे जमा करने के लिए अपील की गई लेकिन अपील के बाद भी बड़े बकायेदारों ने पैसा जमा करने में रुचि नहीं दिखाई जिसके बाद प्रसाशन की ओर से ऐसे बड़े बकायेदारों का नाम सार्वजनिक करने का फैसला लिया गया।

तहसील स्तर पर भी बड़े बकायेदार शामिल

बड़े बकायेदारों की सूची मे औद्योगिक क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अनीश, इस्माइलपुर गांव के रहने वाले श्याम बहादुर सिंह, जगदीशपुर के रहने वाले रामशरण, तिलोई के रहने वाले मोहम्मद इसरार अहमद, अढऩपुर के रहने वाले उदयभान सिंह मुसाफिरखाना तहसील के रहने वाले योगेंद्र कुमार सिंह, हरिहरपुर के रहने वाले मानसिंह, तिलोई के रहने वाले गणेश दत्त, मुसाफिरखाना के रहने वाले हसरत अली के साथ सैठा के रहने वाले राकेश कुमार सिंह का नाम शामिल हैं।जिनके ऊपर शासन का करोड़ों रुपये बकाया है।अब ऐसे बड़े बकायदाओं का नाम शासन ने सार्वजनिक करने का फैसला लिया है। इन बकायेदारों की सूची में मानसिंह सुधाकर त्रिपाठी, कांति सिंह, धर्मराज पांडे, नितिन कुमार, विमल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, फूल बहादुर सिंह के साथ नदियांवा गांव के रहने वाले शुभम सिंह का नाम शामिल है।

सभी को जारी की गई अंतिम नोटिस

अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि इन बड़े बकायदारों ने कई बार की नोटिस देने के बावजूद भी धनराशि जमा नहीं की इसके बाद अब इन्हें अंतिम नोटिस जारी की गई है और इनका नाम सार्वजनिक किया गया है।यदि इसके बाद भी यह धनराशि जमा नहीं करते हैं तो फिर इनके ऊपर नीलामी सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।