*घर में पालतू जानवर को चारा डालने गए रिटायर्ड जवान पर आवारा सांढ़ ने किया हमला*
अमेठी। जिले में आवारा जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।एक महीना पहले जहां आवारा जानवर हमले से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई थी तो वही आज सुबह पालतू जानवर को चारा डालने गए रिटायर्ड सेना के जवान पर आवारा जानवर ने हमला कर दिया।
आवारा जानवर के हमले में रिटायर्ड जवान राज बहादुर सिंह पुत्र स्व0 शिवदान सिंह निवासी भेटुआ विकासखंड के अमएमाँफी गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में ग्रामीण उन्हें लेकर भेटुआ सीएससी पहुंचे जहां से उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अमयेमाफी गांव का है जहाँ के रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर्ड सेना के जवान राज बहादुर सिंह सुबह जानवर को चारा डालने गए थे तभी पास में ही मौजूद आवारा सांढ़ ने उनपर हमला कर दिया।सांढ़ के हमले में राज बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर पड़ते ही गुहार मच गया जिसके बाद परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे और राज बहादुर को लेकर भेटुआ सीएचसी पहुँचे जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।
एक महीना पहले महिला की हुई थी मौत
एक महीना पहले इसी थाना क्षेत्र के भेटुआ चौराहे पर डेरी से दूध देकर लौट रही एक अधेड़ महिला पर आवारा साढ़ ने हमला कर दिया था।आवारा सांढ़ के हमले में अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।
Sep 01 2023, 10:56