Katihar

Aug 31 2023, 10:07

प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दीदियों ने पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व

कटिहार - रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दीदियों ने पूर्व डिप्टी सीएम को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया। 

कटिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के आवास पर पहुंचकर प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दीदियों ने राखी बांधकर रक्षाबंधन को एक अलौकिक पर्व बताया। 

वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद में कहा कि प्रजापति एश्वरीय विश्वविद्यालय के तरफ से हर साल वहां से जुड़े बहाने उन्हें राखी बांधते है, उनके लिए यह काफी खास पल है। 

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन पूरे देश के भाई बहनों की पवित्र रिश्ते को एक सूत्र में पिरोने की कोशिश है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 30 2023, 18:17

हेलमेट का उपयोग करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अपनाया यह अनोखा तरीका, महिला पुलिस और समाजिक संगठन की महिलाएं सड़क पर कर रही यह काम

कटिहार : बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखा और इमोशनल तरीका अपनाया है। 

बगैर हेलमेट पहने मोटरसाइकिल ड्राइविंग करने वाले लोगों को सड़क पर रोक कर ट्रैफिक पुलिस के महिला सिपाही और सामाजिक संगठन से जुड़े महिलाओं ने हाथ पर राखी बांधकर सड़क पर मोटरसाइकिल चलाने के दौरान हेलमेट पहनने का अपील किया। इस दौरान कटिहार यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन भी विशेष रूप से मौजूद रहे। 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाल के दिनों में कटिहार में सड़क दुर्घटना में तेजी से वृद्धि हुआ है, इस को लेकर यातायात पुलिस मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने के लिए विशेष जागरूकता मुहिम चला रहे है ताकि राखी के बचन को याद रखते हुए मोटरसाइकिल चलाने के दौरान लोग हेलमेट जरूर पहनें।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 30 2023, 09:41

सावन पूर्णिमा को लेकर मनिहारी गंगा घाट पर कांवरियों का लगा हुआ है तांता। बोल-बम के नारों से गुंजयमान है पूरा इलाका

कटिहार : सावन पूर्णिमा को लेकर मनिहारी गंगा घाट में कांवरियों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या में कटिहार के साथ-साथ आसपास के जिला से बम गंगा स्नान के बाद गंगाजल लेकर अपने-अपने इलाके के शिवालयों में जल अभिषेक करते हैं।

इसलिए सावन के आखिरी सोमवारी से लेकर पूर्णिमा तक मनिहारी गंगा घाट में कांवरियों का रैला सा माहौल होता है।जिसमे मनिहारी गंगा तट का नज़ारा पूरा भगवा मय है। ऐसे में गंगा नदी में गंगा स्नान के लिए आए लोगों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है।

 इस बार जिला प्रशासन और मनिहारी नगर पंचायत के तरफ से लोगों के सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था किया गया है। जिसके तहत एसडीआरएफ के टीम के साथ-साथ निजी गोताखोर भी गंगा नदी में तैनात किये गए हैं। जो लगातार तमाम सुरक्षा विषय पर नजर बनाये हुए हैं। 

साथ ही मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद लगातार सभी बिंदुओं पर खुद से मौजूद रहकर हालात की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मनिहारी गंगा घाट में आए लाखों संख्या में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर क्या व्यवस्था किया गया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 30 2023, 09:33

सावन पूर्णिमा को लेकर मनिहारी गंगा घाट पर कांवरियों का लगा हुआ है तांता। बोल-बम के नारों से गुंजयमान है पूरा इलाका

कटिहार : सावन पूर्णिमा को लेकर मनिहारी गंगा घाट में कांवरियों का तांता लगा हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या में कटिहार के साथ-साथ आसपास के जिला से बम गंगा स्नान के बाद गंगाजल लेकर अपने-अपने इलाके के शिवालयों में जल अभिषेक करते हैं।

इसलिए सावन के आखिरी सोमवारी से लेकर पूर्णिमा तक मनिहारी गंगा घाट में कांवरियों का रैला सा माहौल होता है।जिसमे मनिहारी गंगा तट का नज़ारा पूरा भगवा मय है। ऐसे में गंगा नदी में गंगा स्नान के लिए आए लोगों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है।

 इस बार जिला प्रशासन और मनिहारी नगर पंचायत के तरफ से लोगों के सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था किया गया है। जिसके तहत एसडीआरएफ के टीम के साथ-साथ निजी गोताखोर भी गंगा नदी में तैनात किये गए हैं। जो लगातार तमाम सुरक्षा विषय पर नजर बनाये हुए हैं। 

साथ ही मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद लगातार सभी बिंदुओं पर खुद से मौजूद रहकर हालात की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मनिहारी गंगा घाट में आए लाखों संख्या में कांवरियों की सुरक्षा को लेकर क्या व्यवस्था किया गया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 29 2023, 19:28

कटिहार में जूट मिल में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया गया काबू

कटिहार : शहर के न्यू पावर हाउस रोड स्थित जूट मिल में आग लग गई। अग्निशमन विभाग काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अग्निशमन पदाधिकारी मनोरंजन चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिया गया था कि जूट मिल में आग लगी है। जिस पर अग्निशमन विभाग ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। 

बताते चले पिछले कुछ महीनों से जूट मिल बंद है और जुट मिल के पुराने स्क्रैप में आग लगी है। हालांकि आग लगने के कारण क्या है यह साफ नहीं हो पाया है। 

अग्निशमन पदाधिकारी ने कहा कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आगे अन्य बिंदुओं पर जानकारी लिया जाएगा।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 29 2023, 19:08

पूर्णिमा के मौके पर गोरखनाथ धाम एवं अन्य शिवालयों में जल अभिषेक करने के लिए रात से ही कांवरियों का लगा तांता

कटिहार : जिले में मनिहारी गंगा तट से गंगाजल लेकर गोरखनाथ धाम एवं अन्य शिवालयों में सावन पूर्णिमा के मौके पर जल लेकर जल अभिषेक करने के लिए रात से ही कांवरियों का ताता लगा हुआ है। कांवरियों की इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के खास इंतजाम किया है।

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी गंगा घाट से लेकर जिला के विभिन्न रूट जिन इलाकों में महत्वपूर्ण शिवालय है वहां पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था किया गया है ताकि भोले भक्तों की कोई परेशानी ना हो।

बताते चले सावन के आखिरी सोमवारी से लेकर पूर्णिमा तक मनिहारी गंगा घाट से गंगाजल लेकर जिला के अलग-अलग शिवालय तक जल अभिषेक को लेकर लाखों की संख्या में शिव भक्त सड़क पर होते हैं।

इसी को लेकर कटिहार में निजी संगठनों के साथ-साथ प्रशासन के तरफ से विशेष व्यवस्था किया गया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 29 2023, 18:19

ग्राम सभा के तहत 29 अधिकारों को वापस लेने के लिए प्रतिनिधियों ने समाहरणालय के सामने किया प्रदर्शन

ग्राम सभा के तहत 29 अधिकारों को वापस लेने के लिए कटिहार में आज जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष के अध्यक्षता में प्रतिनिधियों ने समाहरणालय के सामने किया प्रदर्शन, इस दौरान मुखिया संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि अपने हक हुकुम के लिए सरकार से अपने अधिकार वापस लेने के लिए जिला स्तर पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है, आगे भी राज्य स्तर पर अपने अधिकार के समर्थन में प्रदर्शन जारी रहेगा।

Katihar

Aug 29 2023, 18:17

सावन पूर्णिमा को लेकर मनिहारी गंगा तट गंगा स्नान के लिए जाने के दौरान बड़ा हादसा, चार कांवरिया घायल

सावन पूर्णिमा को लेकर मनिहारी गंगा तट गंगा स्नान के लिए जाने के दौरान बड़ा हादसा, चार कांवरिया घायल। घटना के बारे में बताया जा रहा है मनिहारी नारायणपुर के पास मोटरसाइकिल सवार कांवरियों को ट्रक ने ठोकर मार दिया जिसमें चार कांवरिया घायल हो गये, नारायणपुर के पास हुए इस घटना में कांवरियों का इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल मे चल रहा है,मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर कावरिया के हाल-चाल पर संज्ञान लिया।

Katihar

Aug 28 2023, 18:31

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अररिया के अपह्त व्यवसायी को सकुशल किया बरामद

कटिहार - जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अररिया से अपह्त दवा व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया है। 

कटिहार पुलिस ने अररिया नगर थाना क्षेत्र से अपहृत दवा व्यवसाय मोहम्मद आसिफ राजा को जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक होटल से सकुशल बरामद किया है। 

कटिहार नगर थाना के इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कटिहार के निर्देश पर कटिहार शहर के होटल मन्नत से अपहृत व्यवसाय को बरामद किया गया है। 

वही अपहरण के पूरे मामले पर व्यवसायी गोल मटोल जवाब दे रहे हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 28 2023, 10:12

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अलग-अलग थाना क्षेत्र के दो मामलों का खुलासा करते हुए 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के दो मामले को उद्वेदन करते हुए कुल 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने घटना को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किए गए देसी कट्टा और लूट के रकम के बड़ा हिस्सा भी बरामद कर लिया है। 

पहली घटना का उद्वेदन के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि कदवा थाना क्षेत्र से जुड़े हुए इस मामले में मिठाई दुकानदार नरेश कुमार साह से दो अपराध कर्मियों ने देर रात घर लौटते वक्त लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने अपने ह्यूमन सोर्सेज के माध्यम से जल्द कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। 

दूसरा मामला 10 अगस्त कोढ़ा थाना क्षेत्र के झकटिया मोड़ के पास रोशन कुमार पांडे से हुए 10 हज़ार की नगद और मोबाइल लूट की घटना से जुड़ा हुआ है। इस मामले को भी पुलिस चुनौती के रूप में लेते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लूट गये नकदी के कुछ रुपया भी बरामद कर लिया है। 

कटिहार से श्याम