*प्रधानपति और उसके सहयोगी पर धारदार हथियार से हमला,प्रधानपति की मौके पर मौत,सहयोगी गंभीर रूप से घायल,विवाद सुलझाने गए थे प्रधानपति*

अमेठी । जिले में दिन दहाड़े हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई । जहां दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सुलह समझौता कराने गए प्रधान पति और उसके सहयोगी पर एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।दबंगो के हमले में प्रधानपति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल।घटना की सूचना मिलती कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सिंहपुर सीएचसी पहुंचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।तनाव को देखते गांव में बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।

दरअसल ये पूरा मामला इन्हौना थाना क्षेत्र के करनगांव गांव का है जहां आज दोपहर फकीर बिरादरी के राजू और टिल्लम के बीच दरवाजा लगाने को लेकर विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों विवाद चलता रहा जिसके बाद किसी ने प्रधान पति को फोन पर सूचना दी।सूचना मिलते ही दोनो पक्षों में समझौता कराने प्रधानपति रिजवान अहमद अपने ड्राइवर और सहयोगी रामधनी पासी के साथ मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुँचते ही धारदार हथियार से लैस राजू ने रिजवान और रामधनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

राजू के हमले में प्रधानपति रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामधनी गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही इन्हौना समेत आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पहुंची और घायल को सिंहपुर सीएससी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है।वही प्रधानपति की मौत के बाद गांव में जबरदस्त तनाव है जिसे लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

*अमेठी में भीषण सड़क हादसा,मजदूरों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई,दो की मौके पर मौत,18 गंभीर रूप से घायल*

अमेठी। जिले में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई।रक्षाबंधन पर अपने घर जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गया।हादसे में पिकअप सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों जगदीशपुर सीएचसी पहुँचाया जहाँ से आठ लोगो को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।बाकी घायलों का जगदीशपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।पिकअप सवार सभी लोग वाराणसी से सीतापुर जा रहे थे।बताया जा रहा है ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ।

दरअसल ये पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के NH 56 स्थित उतेलवा का है जहाँ आज सुबह करीब चार बजे वाराणसी से मजदूरों को लेकर सीतापुर जा रही अशोक लीलैंड पिकअप गाड़ी सामने जा रहे ट्रक से टकरा गया।हादसा इतना भीषण था कि दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि 18 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही कमरौली पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में 8 मजदूरों को जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।

ड्राइवर ने कहा

पिकअप ड्राइवर अनिल यादव ने कहा कि वो सभी को लेकर वाराणसी से सीतापुर जा रहा था।रात अधिक होने की वजह से उसे नींद आरही थी और कई बार उसने गाड़ी रोक कर सोने की कोशिश की लेकिन मजदूरों ने सोने नही इसी कारण उसकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई।ये सभी मजदूर सीतापुर में ब्रेड बनाने वाली कंपनी में काम करते थे।

गुड मॉर्निंग बेकरी में करते थे काम

सभी मजदूर सीतापुर के रहने वाले थे जो वाराणसी के गुड मॉर्निंग बेकरी में काम करते थे और रक्षा बंधन पर अपने घर जा रहे थे।

आठ घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

हादसे में गम्भीर रूप से घायल आठ लोगों आलोक,विजय कुमार,देवेंद्र अरबिंद,प्रदीप,सुमेंदर,दिव्यांश और ड्राइबर अनिल यादव का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।जबकि बाकी घायलों का जगदीशपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।मृतकों में मनोज पुत्र संतराम 28 वर्ष और राज किशोर पुत्र पाँचूलाल 27 वर्ष है।

एसओ ने कहा

वही घटना को लेकर जगदीशपुर एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि सुबह करीब चार बजे पिकअप ने ट्रक में टक्कर मारी थी।एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।आठ घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है बाकी घायलों का जगदीशपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जारही है।मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

*कोटेदार के चुनाव में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया तहसील का घेराव*

अमेठी। एसडीएम कार्यालय के पास आलमपुर गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के चुनाव में अनियमितता का अरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया।

तहसील परिसर में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण प्रदीप वर्मा ने बताया उनके यहां सोमवार को कोटा के चुनाव को लेकर बैठक थी। जिसमें ग्राम प्रधान समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया।

बिना सूचना के चुनाव करा लिया गया। आरोप है कि चुनाव में दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों को अंदर नहीं जाने दिया गया। ग्राम प्रधान समर्थित प्रत्याशी कोमल गुप्ता के समर्थकों को अंदर जाने दिया गया। किसी प्रकार से एक मत से प्रधान समर्थित प्रत्याशी को जिता दिया गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि बिना बताए हुए चुनाव कराया गया।

चुनाव में जमकर धांधली की गई। पहले ग्रामीण खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। उसके बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय आकर प्रदर्शन करने लगे।

*सपा की देश बनाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा शुरू, बाजार और कस्बों में हो रहा गर्मजोशी से स्वागत*

अमेठी- देश बचाओ, देश बनाओ की साइकिल यात्रा से जिले का सियासी पारा गर्म हो गया हैं। कार्यकर्ताओं और जनता द्वारा पूरे जोश के साथ जगह जगह स्वागत किया गया। गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के लोहिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में प्रयागराज से देश बनाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा शुरू हुई हैं। जिसका जिले में आगमन होते ही पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव द्वारा पदाधिकारियों के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

रात्रि विश्राम के बाद सुबह 11 बजे सपाइयों ने साइकिल यात्रा कस्बे से शुरू करते हुए राम नगर, मुंशीगंज, कंधई का पुरवा, शाहगढ़, रामगंज विधानसभा क्षेत्र गौरीगंज में पहुंची। समाजवादी पार्टी के लोहिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि महंगाई से देश की जनता त्रस्त है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियां जनविरोधी साबित हो रही हैं। जो सिर्फ दिखावा और छलावा हैं। प्रदेश में गुंडाराज कायम हैं, दिनदहाड़े गोली चल रही हैं, थाना, जेल और कस्बा कहीं पर कोई सुरक्षित नहीं हैं। बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालेंका राज्य में बेटियां सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। कभी मंहगाई को लेकर सड़क से उतरने वाली सांसद आज चुप बैठी हैं। अमेठी का विकास ठप हो चुप हो चुका हैं। युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा हैं।

समाजवादी पार्टी के लोहिया प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि सरकार के कार्य को देखते हुए विपक्ष का गठबंधन इंडिया बना हैं, जिसमें पी डी ए को प्राथमिकता देते हुए लड़ाई लड़ी जा रही हैं। जिससे उन्होंने जनता जुड़ने की अपील की, और कहा कि इस सरकार से संविधान को भी खतरा हैं, निरकुंश तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने में ही देश व प्रदेश की जनता की भलाई हैं।

कार्यक्रम में चन्द्र शेखर यादव, राम केवल यादव, डॉ सी पी यादव, महेन्द्र यादव मोनू, अखिलेश गुप्ता, अविनाश विद्यार्थी, मनीराम वर्मा, आनंद वर्मा, बलराम यादव, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, बब्लू, राम प्रकाश यादव, जय सिंह प्रताप यादव, उदय राज यादव, अंशुल, चौधरी संदीप यादव, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान और बी डी सी आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*अमेठी में बड़े बकायदारों की सूची सार्वजनिक, जिला प्रशासन ने कहा-बकाया न जमा करने पर होगों नीलामी की कार्यवाही*

अमेठी- शासन की ओर से लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इनमें तमाम योजनाएं होती हैं साथ ही लोगों को समय-समय पर जरूरत पड़ने पर ऋण भी मुहैया कराया जाता है लेकिन कई वर्षों से कई बड़े बकायेदारों ने राजस्व कर नहीं जमा किया है।अब ऐसे बड़े बकायेदारों प्रसाशन ने शिकंजा कसते हुए इनके नामो की सूची सार्वजनिक करने का फैसला लिया है।प्रशासन का कहना है कि कई बार की नोटिस के बावजूद भी लोग बकाए की धनराशि जमा नहीं कर रहे हैं तो यह कदम उठाने पड़ रहे हैं।

अमेठी में दो दर्जन से अधिक ऐसे बड़े बकायेदार हैं जिन्होंने अलग-अलग विभाग के लाखों रुपए की धनराशि बकाया कर रखी है। कई बार इन्हें लिखित और मौखिक रूप से पैसे जमा करने के लिए अपील की गई लेकिन अपील के बाद भी बड़े बकायेदारों ने पैसा जमा करने में रुचि नहीं दिखाई जिसके बाद प्रसाशन की ओर से ऐसे बड़े बकायेदारों का नाम सार्वजनिक करने का फैसला लिया गया।

तहसील स्तर पर भी बड़े बकायेदार शामिल

बड़े बकायेदारों की सूची मे औद्योगिक क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अनीश, इस्माइलपुर गांव के रहने वाले श्याम बहादुर सिंह, जगदीशपुर के रहने वाले रामशरण, तिलोई के रहने वाले मोहम्मद इसरार अहमद, अढऩपुर के रहने वाले उदयभान सिंह मुसाफिरखाना तहसील के रहने वाले योगेंद्र कुमार सिंह, हरिहरपुर के रहने वाले मानसिंह, तिलोई के रहने वाले गणेश दत्त, मुसाफिरखाना के रहने वाले हसरत अली के साथ सैठा के रहने वाले राकेश कुमार सिंह का नाम शामिल हैं।जिनके ऊपर शासन का करोड़ों रुपये बकाया है।अब ऐसे बड़े बकायदाओं का नाम शासन ने सार्वजनिक करने का फैसला लिया है। इन बकायेदारों की सूची में मानसिंह सुधाकर त्रिपाठी, कांति सिंह, धर्मराज पांडे, नितिन कुमार, विमल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, फूल बहादुर सिंह के साथ नदियांवा गांव के रहने वाले शुभम सिंह का नाम शामिल है।

सभी को जारी की गई अंतिम नोटिस

अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि इन बड़े बकायदारों ने कई बार की नोटिस देने के बावजूद भी धनराशि जमा नहीं की इसके बाद अब इन्हें अंतिम नोटिस जारी की गई है और इनका नाम सार्वजनिक किया गया है।यदि इसके बाद भी यह धनराशि जमा नहीं करते हैं तो फिर इनके ऊपर नीलामी सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।

*डाॅ. शिवांगी पाण्डेय ने किया अमेठी जिले का नाम रोशन*

अमेठी । जनपद अंतर्गत विकासखंड जामो की ग्राम सभा हरगांव की बेटी डाॅ. शिवांगी पाण्डेय ने एम्स से एमबीबीएस करने के पश्चात एमएस की परीक्षा गांधी मेडिकल कॉलेज,भोपाल से उत्तीर्ण कर जनरल सर्जन बनकर जनपद का मान बढ़ाया है। जैसे ही क्षेत्र लोगों को इस बात की जानकारी हुई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

डाॅ. शिवांगी के पिता महंत सिद्धा शरण दास धाम बाबा सिद्धादास हरगांव, वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार में संयुक्त सचिव, सिंचाई एवम् जल संसाधन विभाग के पद पर कार्यरत हैं।

शिवांगी के पिताजी से फोन पर बात किया और यह जानने का प्रयास किया कि इस उपलब्धि पर आप कुछ कहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है बिटियां की मेहनत और बाबा सिद्धादास की कृपा से ही हो रहा है शिवांगी का बचपन से ही मन था कि वह अपनी मेहनत पर जनरल सर्जन बने और बाबा सिद्धादास की कृपा से उसकी इच्छा पूर्ण हुई।

*जाब कार्ड में आधार प्रमाणीकरण के लिए मनरेगा डीसी ने की बैठक*

भेटुआ अमेठीे।मनरेगा योजना के तहत जाब कार्ड लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण के लिए रविवार को मनरेगा डीसी ए के सिंह सहित खंड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा ने भेटुआ विकास खंड के रोजगार सेवकों, पंचायत सचिवों तथा तकनीकी सहायकों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान मनरेगा डीसी ए के सिंह ने हर हाल में 30 अगस्त तक भेटुआ विकास खंड के समस्त जाब कार्डों के आधार प्रमाणीकरण के कार्य को पूर्ण करने की सख्त हिदायत देते हुए बताया कि एक सितम्बर से पूरे देश में सरकार मनरेगा में मजदूरी का भुगतान आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से करने जा रही है इसलिए जरूरी है की इससे पहले सभी जाब कार्डों के आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाये।

बता दें केंद्र सरकार ने इस वर्ष जनवरी में ही मनरेगा के तहत रजिस्टर लोगों को मजदूरी का भुगतान करने के लिए आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) का उपयोग अनिवार्य कर दिया था, लेकिन एबीपीएस को अनिवार्य रूप से अपनाने की समयसीमा पहले एक फरवरी की गई, जिसे बाद में 31 मार्च, फिर 30 जून किया गया, लेकिन तब भी आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण न होने पर सरकार ने 31 अगस्त 2023 की तिथि इस कार्य हेतु निर्धारित कर रखी है और इसके बाद एक सितम्बर से पूरे देश में मनरेगा योजना में आधार आधारित भुगतान प्रणाली लागू कर दी जाएगीे।

*मॉडल शाप की जमीन अतिक्रमण से हुई मुक्त*

शाहगढ़/अमेठी। तहसील प्रशासन ने मॉडल शाप लिए चिन्हित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया हैं। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।

गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी ग्राम सभाओं में खाद्यान्न सहित अन्य समानों को वितरित करने के लिए मॉडल शाप बनाया जा रहा हैं।

जहां पर सरकारी अनाज के वितरण के साथ अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध होंगे।

इसी के क्रम में विकास खंड की ग्राम सभा शाहगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बनने वाले मॉडल शाप की जमीन गाटा संख्या 309 रकबा 0.0007 हेक्टेयर जिस पर गयादीन पुत्र मुन्नी लाल द्वारा अवैध रूप से धान की खेती की जा रही थी।

उपजिलाधिकारी गौरीगंज के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक लालमणि पांडेय की देखरेख में भूमि का चिन्हाकन कर अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। जहां मॉडल शॉप खुलेगा। जिससे लोगों को जरूरतों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

इस मौके पर राजस्व कर्मी राकेश गुप्ता, अजय वर्मा, मनीष सरोज, कुलदीप यादव, वीरेन्द्र सरोज, संतोष सरोज, राकेश श्रीवास्तव प्रधान प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का 57वाँ चरण संपन्न*

अमेठी। युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी द्वारा गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के ५७वें चरण में ११ घरों में यज्ञ संपन्न हुआ।

पूरे धना सहजीपुर अमेठी के यजमान त्रियुगीनारायण तिवारी, अश्विनी शुक्ला, श्याम कृष्ण तिवारी, राम सजीवन शुक्ला, राम चरित्र शुक्ला,पवन तिवारी ,बाल कृष्ण तिवारी, कृष्ण तिवारी, वीरेन्द्र शुक्ला, दिवाकर तिवारी, वृजेश शुक्ला के घरों में यज्ञाचार्य

सुनील तिवारी,डा राकेश कुमार मिश्र, करुणा शंकर शुक्ला, शिव प्रसाद तिवारी, इन्द्र देव शर्मा, सविता शर्मा, कविता शर्मा,पवन प्रकाश मिश्र, वृजेन्द्र तिवारी, राधेश्याम तिवारी आदि ने गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न कराया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राघवेन्द्र प्रताप सिंह, लाल अशोक चन्द्र सिंह, अवधेश बहादुर सिंह, नारायण सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया डाक टिकट का विमोचन*

, नई दिल्ली / अमेठी।

दादी प्रकाशमणि जी के स्मृति दिवस के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने customised My Stamp का विमोचन किया।

राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति एनडी कहा कि दो दिन पहले ही हम भारत के वैज्ञानिकों की अभूतपूर्व सफलता के साक्षी बने।

आज भारत चांद के दुर्गम दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखने वाला विश्व का पहला देश बन गया है। चंद्रयान 3 के द्वारा अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होंगी। जिनका लाभ समस्त विश्व को मिलेगा। ऐसे महानतम कार्यों की सफलता के पीछे अनेक वर्षों की तपस्या होती है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए की गई तपस्या किसी महायज्ञ से कम नहीं है।

दादी प्रकाशमणि ने ब्रह्माकुमारीज को दुनिया में सबसे बड़े महिला नेतृत्व वाले संगठन के रूप में किया स्थापित

श्रीमती मुर्मू ने कहा कि दादी प्रकाशमणि का जीवन तपस्या का प्रकाश स्तंभ रहा है। दादी जी ने 4 दशक तक ब्रह्माकुमारीज संस्था के प्रमुख प्रशासिका के रूप में अपनी अनमोल सेवाएं प्रदान की।

70 वर्षों की अथक त्याग, तपस्या और सेवा से उन्होंने विश्व भर में ईश्वरीय प्रेम का संदेश प्रसारित किया। दादीजी के प्रभावशाली नेतृत्व में संस्था एक छोटे से परिवार से विश्व स्तरीय आध्यात्मिक संगठन में परिवर्तित हो गई। दादी प्रकाशमणि जी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि एक महान आत्मा ही प्रेम का संचार कर सकती है। कुछ लोग ऐसे कार्य कर जाते हैं जो लोगों के हृदय में सदा के लिए अमर हो जाते हैं।

मनुष्यों को उनकी आत्मिक शक्ति का अनुभव करवाना और दुनिया में प्रेम एवं सौहार्द का विस्तार करना सबसे बड़ा महान कार्य है।

दादी प्रकाशमणि जी ने इस महान कार्य की ज्योति जगाई। दादीजी ने संस्था को दुनिया में सबसे बड़े महिला नेतृत्व वाले संगठन के रूप में स्थापित किया।

कैसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का दादी ने आगे बढ़कर किया सामना

राष्ट्रपति ने कहा कि कैसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दादी जी ब्रह्माकुमारीज परिवार के साथ खड़ी रहकर उनका मार्ग दर्शन करती रही। आज दादी जी चाहे शारीरिक रूप से हमारे मध्य नहीं हैं लेकिन उनके आध्यात्मिक एवं प्रसन्नचित व्यक्तित्व की स्मृतियां और उनके मानव कल्याण का संदेश सदा हमारे साथ रहेगा।

दादी जी की स्मृति में विमोचित किया गया डाक टिकट अनेक लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा।राष्ट्रपति ने भारत सरकार के डाक संचार विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बहुत लोगों तक पहुंच रहा है।

भारत सरकार के संचार राज्यमंत्री देवी सिंह चौहान ने कहा कि भारत शुरू से ही संतों और ऋषियों की भूमि रही है। भारत ने सारे विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैलाया है।

जिस कारण ही भारत को विश्व गुरु माना जाता है। ब्रह्माकुमारीज महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था है। साथ ही आज विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी भारत के सम्मान के प्रतीक के रूप में उपस्थित हैं।

उन्होंने कहा कि ब्रह्मा बाबा ने माताओं और बहनों को आगे करके एक महान फैसला लिया। दादी जी कभी भी अपने को हेड नहीं समझती थी। वो कहती थी कि हेड समझना अर्थात हेडेक लेना। दादी जी के बताए हुए मार्ग पर चलना दादी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

ब्रह्माकुमारीज के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने दादी जी के साथ के अनुभव साझा करते हुए कहा कि दादी जी भरी सभा में शान से कहती थी कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी झूठ नहीं बोला।

उन्होंने कहा कि दादी जी सबका सम्मान करती थी। दादी जी प्रेम और विनम्रता की साक्षात मूर्ति थी।

कार्यक्रम के शुरुआत में ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका राजयोगिनी आशा दीदी ने सबका स्वागत किया।

कार्यक्रम में दादी जी के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन बीके रमा ने किया। कार्यक्रम में लगभग 250 मेहमानों ने भाग लिया।