*अमेठी में बड़े बकायदारों की सूची सार्वजनिक, जिला प्रशासन ने कहा-बकाया न जमा करने पर होगों नीलामी की कार्यवाही*
अमेठी- शासन की ओर से लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इनमें तमाम योजनाएं होती हैं साथ ही लोगों को समय-समय पर जरूरत पड़ने पर ऋण भी मुहैया कराया जाता है लेकिन कई वर्षों से कई बड़े बकायेदारों ने राजस्व कर नहीं जमा किया है।अब ऐसे बड़े बकायेदारों प्रसाशन ने शिकंजा कसते हुए इनके नामो की सूची सार्वजनिक करने का फैसला लिया है।प्रशासन का कहना है कि कई बार की नोटिस के बावजूद भी लोग बकाए की धनराशि जमा नहीं कर रहे हैं तो यह कदम उठाने पड़ रहे हैं।
अमेठी में दो दर्जन से अधिक ऐसे बड़े बकायेदार हैं जिन्होंने अलग-अलग विभाग के लाखों रुपए की धनराशि बकाया कर रखी है। कई बार इन्हें लिखित और मौखिक रूप से पैसे जमा करने के लिए अपील की गई लेकिन अपील के बाद भी बड़े बकायेदारों ने पैसा जमा करने में रुचि नहीं दिखाई जिसके बाद प्रसाशन की ओर से ऐसे बड़े बकायेदारों का नाम सार्वजनिक करने का फैसला लिया गया।
तहसील स्तर पर भी बड़े बकायेदार शामिल
बड़े बकायेदारों की सूची मे औद्योगिक क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अनीश, इस्माइलपुर गांव के रहने वाले श्याम बहादुर सिंह, जगदीशपुर के रहने वाले रामशरण, तिलोई के रहने वाले मोहम्मद इसरार अहमद, अढऩपुर के रहने वाले उदयभान सिंह मुसाफिरखाना तहसील के रहने वाले योगेंद्र कुमार सिंह, हरिहरपुर के रहने वाले मानसिंह, तिलोई के रहने वाले गणेश दत्त, मुसाफिरखाना के रहने वाले हसरत अली के साथ सैठा के रहने वाले राकेश कुमार सिंह का नाम शामिल हैं।जिनके ऊपर शासन का करोड़ों रुपये बकाया है।अब ऐसे बड़े बकायदाओं का नाम शासन ने सार्वजनिक करने का फैसला लिया है। इन बकायेदारों की सूची में मानसिंह सुधाकर त्रिपाठी, कांति सिंह, धर्मराज पांडे, नितिन कुमार, विमल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, फूल बहादुर सिंह के साथ नदियांवा गांव के रहने वाले शुभम सिंह का नाम शामिल है।
सभी को जारी की गई अंतिम नोटिस
अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि इन बड़े बकायदारों ने कई बार की नोटिस देने के बावजूद भी धनराशि जमा नहीं की इसके बाद अब इन्हें अंतिम नोटिस जारी की गई है और इनका नाम सार्वजनिक किया गया है।यदि इसके बाद भी यह धनराशि जमा नहीं करते हैं तो फिर इनके ऊपर नीलामी सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।
Aug 28 2023, 17:43