Amethi

Aug 28 2023, 14:50

*अमेठी में बड़े बकायदारों की सूची सार्वजनिक, जिला प्रशासन ने कहा-बकाया न जमा करने पर होगों नीलामी की कार्यवाही*

अमेठी- शासन की ओर से लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इनमें तमाम योजनाएं होती हैं साथ ही लोगों को समय-समय पर जरूरत पड़ने पर ऋण भी मुहैया कराया जाता है लेकिन कई वर्षों से कई बड़े बकायेदारों ने राजस्व कर नहीं जमा किया है।अब ऐसे बड़े बकायेदारों प्रसाशन ने शिकंजा कसते हुए इनके नामो की सूची सार्वजनिक करने का फैसला लिया है।प्रशासन का कहना है कि कई बार की नोटिस के बावजूद भी लोग बकाए की धनराशि जमा नहीं कर रहे हैं तो यह कदम उठाने पड़ रहे हैं।

अमेठी में दो दर्जन से अधिक ऐसे बड़े बकायेदार हैं जिन्होंने अलग-अलग विभाग के लाखों रुपए की धनराशि बकाया कर रखी है। कई बार इन्हें लिखित और मौखिक रूप से पैसे जमा करने के लिए अपील की गई लेकिन अपील के बाद भी बड़े बकायेदारों ने पैसा जमा करने में रुचि नहीं दिखाई जिसके बाद प्रसाशन की ओर से ऐसे बड़े बकायेदारों का नाम सार्वजनिक करने का फैसला लिया गया।

तहसील स्तर पर भी बड़े बकायेदार शामिल

बड़े बकायेदारों की सूची मे औद्योगिक क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद अनीश, इस्माइलपुर गांव के रहने वाले श्याम बहादुर सिंह, जगदीशपुर के रहने वाले रामशरण, तिलोई के रहने वाले मोहम्मद इसरार अहमद, अढऩपुर के रहने वाले उदयभान सिंह मुसाफिरखाना तहसील के रहने वाले योगेंद्र कुमार सिंह, हरिहरपुर के रहने वाले मानसिंह, तिलोई के रहने वाले गणेश दत्त, मुसाफिरखाना के रहने वाले हसरत अली के साथ सैठा के रहने वाले राकेश कुमार सिंह का नाम शामिल हैं।जिनके ऊपर शासन का करोड़ों रुपये बकाया है।अब ऐसे बड़े बकायदाओं का नाम शासन ने सार्वजनिक करने का फैसला लिया है। इन बकायेदारों की सूची में मानसिंह सुधाकर त्रिपाठी, कांति सिंह, धर्मराज पांडे, नितिन कुमार, विमल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, फूल बहादुर सिंह के साथ नदियांवा गांव के रहने वाले शुभम सिंह का नाम शामिल है।

सभी को जारी की गई अंतिम नोटिस

अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि इन बड़े बकायदारों ने कई बार की नोटिस देने के बावजूद भी धनराशि जमा नहीं की इसके बाद अब इन्हें अंतिम नोटिस जारी की गई है और इनका नाम सार्वजनिक किया गया है।यदि इसके बाद भी यह धनराशि जमा नहीं करते हैं तो फिर इनके ऊपर नीलामी सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी।

Amethi

Aug 28 2023, 09:54

*डाॅ. शिवांगी पाण्डेय ने किया अमेठी जिले का नाम रोशन*

अमेठी । जनपद अंतर्गत विकासखंड जामो की ग्राम सभा हरगांव की बेटी डाॅ. शिवांगी पाण्डेय ने एम्स से एमबीबीएस करने के पश्चात एमएस की परीक्षा गांधी मेडिकल कॉलेज,भोपाल से उत्तीर्ण कर जनरल सर्जन बनकर जनपद का मान बढ़ाया है। जैसे ही क्षेत्र लोगों को इस बात की जानकारी हुई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

डाॅ. शिवांगी के पिता महंत सिद्धा शरण दास धाम बाबा सिद्धादास हरगांव, वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार में संयुक्त सचिव, सिंचाई एवम् जल संसाधन विभाग के पद पर कार्यरत हैं।

शिवांगी के पिताजी से फोन पर बात किया और यह जानने का प्रयास किया कि इस उपलब्धि पर आप कुछ कहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हो रहा है बिटियां की मेहनत और बाबा सिद्धादास की कृपा से ही हो रहा है शिवांगी का बचपन से ही मन था कि वह अपनी मेहनत पर जनरल सर्जन बने और बाबा सिद्धादास की कृपा से उसकी इच्छा पूर्ण हुई।

Amethi

Aug 27 2023, 19:19

*जाब कार्ड में आधार प्रमाणीकरण के लिए मनरेगा डीसी ने की बैठक*

भेटुआ अमेठीे।मनरेगा योजना के तहत जाब कार्ड लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण के लिए रविवार को मनरेगा डीसी ए के सिंह सहित खंड विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा ने भेटुआ विकास खंड के रोजगार सेवकों, पंचायत सचिवों तथा तकनीकी सहायकों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान मनरेगा डीसी ए के सिंह ने हर हाल में 30 अगस्त तक भेटुआ विकास खंड के समस्त जाब कार्डों के आधार प्रमाणीकरण के कार्य को पूर्ण करने की सख्त हिदायत देते हुए बताया कि एक सितम्बर से पूरे देश में सरकार मनरेगा में मजदूरी का भुगतान आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से करने जा रही है इसलिए जरूरी है की इससे पहले सभी जाब कार्डों के आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाये।

बता दें केंद्र सरकार ने इस वर्ष जनवरी में ही मनरेगा के तहत रजिस्टर लोगों को मजदूरी का भुगतान करने के लिए आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) का उपयोग अनिवार्य कर दिया था, लेकिन एबीपीएस को अनिवार्य रूप से अपनाने की समयसीमा पहले एक फरवरी की गई, जिसे बाद में 31 मार्च, फिर 30 जून किया गया, लेकिन तब भी आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण न होने पर सरकार ने 31 अगस्त 2023 की तिथि इस कार्य हेतु निर्धारित कर रखी है और इसके बाद एक सितम्बर से पूरे देश में मनरेगा योजना में आधार आधारित भुगतान प्रणाली लागू कर दी जाएगीे।

Amethi

Aug 27 2023, 17:19

*मॉडल शाप की जमीन अतिक्रमण से हुई मुक्त*

शाहगढ़/अमेठी। तहसील प्रशासन ने मॉडल शाप लिए चिन्हित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया हैं। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं ।

गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी ग्राम सभाओं में खाद्यान्न सहित अन्य समानों को वितरित करने के लिए मॉडल शाप बनाया जा रहा हैं।

जहां पर सरकारी अनाज के वितरण के साथ अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध होंगे।

इसी के क्रम में विकास खंड की ग्राम सभा शाहगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बनने वाले मॉडल शाप की जमीन गाटा संख्या 309 रकबा 0.0007 हेक्टेयर जिस पर गयादीन पुत्र मुन्नी लाल द्वारा अवैध रूप से धान की खेती की जा रही थी।

उपजिलाधिकारी गौरीगंज के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक लालमणि पांडेय की देखरेख में भूमि का चिन्हाकन कर अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। जहां मॉडल शॉप खुलेगा। जिससे लोगों को जरूरतों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

इस मौके पर राजस्व कर्मी राकेश गुप्ता, अजय वर्मा, मनीष सरोज, कुलदीप यादव, वीरेन्द्र सरोज, संतोष सरोज, राकेश श्रीवास्तव प्रधान प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Amethi

Aug 27 2023, 17:18

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का 57वाँ चरण संपन्न*

अमेठी। युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी द्वारा गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के ५७वें चरण में ११ घरों में यज्ञ संपन्न हुआ।

पूरे धना सहजीपुर अमेठी के यजमान त्रियुगीनारायण तिवारी, अश्विनी शुक्ला, श्याम कृष्ण तिवारी, राम सजीवन शुक्ला, राम चरित्र शुक्ला,पवन तिवारी ,बाल कृष्ण तिवारी, कृष्ण तिवारी, वीरेन्द्र शुक्ला, दिवाकर तिवारी, वृजेश शुक्ला के घरों में यज्ञाचार्य

सुनील तिवारी,डा राकेश कुमार मिश्र, करुणा शंकर शुक्ला, शिव प्रसाद तिवारी, इन्द्र देव शर्मा, सविता शर्मा, कविता शर्मा,पवन प्रकाश मिश्र, वृजेन्द्र तिवारी, राधेश्याम तिवारी आदि ने गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न कराया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राघवेन्द्र प्रताप सिंह, लाल अशोक चन्द्र सिंह, अवधेश बहादुर सिंह, नारायण सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

Amethi

Aug 27 2023, 14:11

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया डाक टिकट का विमोचन*

, नई दिल्ली / अमेठी।

दादी प्रकाशमणि जी के स्मृति दिवस के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने customised My Stamp का विमोचन किया।

राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति एनडी कहा कि दो दिन पहले ही हम भारत के वैज्ञानिकों की अभूतपूर्व सफलता के साक्षी बने।

आज भारत चांद के दुर्गम दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखने वाला विश्व का पहला देश बन गया है। चंद्रयान 3 के द्वारा अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होंगी। जिनका लाभ समस्त विश्व को मिलेगा। ऐसे महानतम कार्यों की सफलता के पीछे अनेक वर्षों की तपस्या होती है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए की गई तपस्या किसी महायज्ञ से कम नहीं है।

दादी प्रकाशमणि ने ब्रह्माकुमारीज को दुनिया में सबसे बड़े महिला नेतृत्व वाले संगठन के रूप में किया स्थापित

श्रीमती मुर्मू ने कहा कि दादी प्रकाशमणि का जीवन तपस्या का प्रकाश स्तंभ रहा है। दादी जी ने 4 दशक तक ब्रह्माकुमारीज संस्था के प्रमुख प्रशासिका के रूप में अपनी अनमोल सेवाएं प्रदान की।

70 वर्षों की अथक त्याग, तपस्या और सेवा से उन्होंने विश्व भर में ईश्वरीय प्रेम का संदेश प्रसारित किया। दादीजी के प्रभावशाली नेतृत्व में संस्था एक छोटे से परिवार से विश्व स्तरीय आध्यात्मिक संगठन में परिवर्तित हो गई। दादी प्रकाशमणि जी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि एक महान आत्मा ही प्रेम का संचार कर सकती है। कुछ लोग ऐसे कार्य कर जाते हैं जो लोगों के हृदय में सदा के लिए अमर हो जाते हैं।

मनुष्यों को उनकी आत्मिक शक्ति का अनुभव करवाना और दुनिया में प्रेम एवं सौहार्द का विस्तार करना सबसे बड़ा महान कार्य है।

दादी प्रकाशमणि जी ने इस महान कार्य की ज्योति जगाई। दादीजी ने संस्था को दुनिया में सबसे बड़े महिला नेतृत्व वाले संगठन के रूप में स्थापित किया।

कैसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का दादी ने आगे बढ़कर किया सामना

राष्ट्रपति ने कहा कि कैसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दादी जी ब्रह्माकुमारीज परिवार के साथ खड़ी रहकर उनका मार्ग दर्शन करती रही। आज दादी जी चाहे शारीरिक रूप से हमारे मध्य नहीं हैं लेकिन उनके आध्यात्मिक एवं प्रसन्नचित व्यक्तित्व की स्मृतियां और उनके मानव कल्याण का संदेश सदा हमारे साथ रहेगा।

दादी जी की स्मृति में विमोचित किया गया डाक टिकट अनेक लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा।राष्ट्रपति ने भारत सरकार के डाक संचार विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बहुत लोगों तक पहुंच रहा है।

भारत सरकार के संचार राज्यमंत्री देवी सिंह चौहान ने कहा कि भारत शुरू से ही संतों और ऋषियों की भूमि रही है। भारत ने सारे विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैलाया है।

जिस कारण ही भारत को विश्व गुरु माना जाता है। ब्रह्माकुमारीज महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था है। साथ ही आज विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी भारत के सम्मान के प्रतीक के रूप में उपस्थित हैं।

उन्होंने कहा कि ब्रह्मा बाबा ने माताओं और बहनों को आगे करके एक महान फैसला लिया। दादी जी कभी भी अपने को हेड नहीं समझती थी। वो कहती थी कि हेड समझना अर्थात हेडेक लेना। दादी जी के बताए हुए मार्ग पर चलना दादी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

ब्रह्माकुमारीज के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने दादी जी के साथ के अनुभव साझा करते हुए कहा कि दादी जी भरी सभा में शान से कहती थी कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी झूठ नहीं बोला।

उन्होंने कहा कि दादी जी सबका सम्मान करती थी। दादी जी प्रेम और विनम्रता की साक्षात मूर्ति थी।

कार्यक्रम के शुरुआत में ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका राजयोगिनी आशा दीदी ने सबका स्वागत किया।

कार्यक्रम में दादी जी के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम का संचालन बीके रमा ने किया। कार्यक्रम में लगभग 250 मेहमानों ने भाग लिया।

Amethi

Aug 27 2023, 12:31

*युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष और साथियों पर एससीएसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज*

अमेठी। जिले में दो दिन पहले देर शाम बाजार से घर जा रहे दलित दंपति से मारपीट और अभद्रता करना युवक कांग्रेस अद्यक्ष को महंगा पड़ गया।दलित की तहरीर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत अन्य पर अमेठी कोतवाली में एससीएसटी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।नामजद आरोपियों में ब्लाक अद्यक्ष और कई अन्य भी शामिल है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कस्बे के है जहाँ शुक्रवार की देर शाम मुंशीगज थाना क्षेत्र के भुसियावां गांव के रहने वाले दलित जगदीश कोरी अपनी पत्नी के साथ घर जा रहा था जहाँ मुंशीगज रोड पर पहले से मौजूद युवक कांग्रेस अद्यक्ष शुभम सिंह,ब्लाक अद्यक्ष बृजेन्द्र सिंह लोहा और उनके साथियों ने जगदीश से अभद्रता करने लगे और कहा कि तुम लोग सिर्फ फ्री के राशन पर जी रहे हो ।

भविष्य में तुम लोगों के बच्चे कहाँ जाएंगे।जब जगदीश ने कहा कि सरकार हमे राशन दे रही तो शुभम और उसके साथियों ने जगदीश और उसके पत्नी की पिटाई कर दी।घटना के बाद लोगों के इकट्ठा होने पर सभी आरोपी मौके से भाग निकले।कल शाम अमेठी कोतवाली पहुँचे जगदीश ने पूरे मामले की शिकायत की जिसके बाद शुभम सिंह,बृजेन्द्र सिंह,लोहा और अन्य अज्ञात पर एससीएसटी,323,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

दो बजे अमेठी आएंगे अजय राय

युवक कांग्रेस अद्यक्ष शुभम सिंह पर दो दिन पहले हुए हमले के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अद्यक्ष अजय राय दोपहर दो बजे अमेठी आएंगे।जहाँ वो मुसाफिरखाना में घायल शुभम सिंह से मुलाकात करेंगे।

Amethi

Aug 26 2023, 17:48

*अच्छी पढ़ाई कर छात्र बैज्ञानिक बने,देश का गौरव बढाये-जियालाल आर्य*

अमेठी। अच्छी पढ़ाई कर छात्र बैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किए। देश का गौरव बढाने के लिए युवा पीढी को आगे आने की बात कही। प्रायोजक नेहरू युवा केंद्र अमेठी एवं अमेठी महिला एवं बाल कल्याण समिति अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री के पंचप्रण विषय पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा संवाद कार्यक्रम महारानी अमिता सिंह कन्या इंटर कॉलेज गोरखा पुर में कार्यक्रम की आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व गृह सचिव बिहार सरकार जियालाल आर्य तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अर्जुन पांडेय एवं कॉलेज के प्रबंधक अमर बहादुर सिंह ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर युवा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह सचिव (बिहार सरकार)जियालाल आर्य ने कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाली सभी छात्रों और युवाओं को अच्छी पढ़ाई करने के साथ वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने 1965 में जय जवान जय किसान का नारा दिया था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान -3 को शिव शक्ति कहा है। विकसित राष्ट्र की बात कही थी । उन्होंने कहा कि आज चंद्रयान -3 चंद्रमा पर लैंडिंग कर रहा है। यह हमारे देश की गौरव की बात है।

कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने कॉलेज के प्रबंधक को अमर बहादुर सिंह को अपने द्वारा लिखी गई पुस्तक क्रांति जोती सावित्रीबाई फुले उपन्यास, दो भिक्षुणियां काव्य संग्रह,बाल गीत और झांसी की झलकरी पुस्तक भेंट किया और कार्यक्रम में शामिल छात्राओं और युवाओं को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ अंगद सिंह ने कहा कि इब्राहिम लिंकन ने दास प्रथा का अंत किया था और अंग्रेज जाते-जाते भारत को तीन टुकड़ों में बांटने का काम किया है। व्यापार करने आए अंग्रेज फूट डालो राज करो की नीति अपना कर ,पूरे देश में साढ़े तीन सौ वर्ष शासन किया था। उन्होंने युवाओं को कहा कि आज अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है।कोई काम को छोटा नहीं होता। मेहनत करने वाला हर व्यक्ति ही आगे बढ़ता है और सफलता की मंजिल तक पहुंचता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अर्जुन पांडेय ने कार्यक्रम में युवाओं को पंचप्रण के माध्यम से राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए आगे आने को प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि आर्यभट्ट ने शून्य का आविष्कार किया था और कहा था कि सभी ग्रह चलते रहते हैं। आज उसी के आधार पर इसरो के वैज्ञानिकों ने काम कर रहे हैं, उन्होंने युवाओं को कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हर युवा आगे बढ़ सकता है। शिक्षा ही एकमात्र कुंजी है ,जो विकास के रास्ते पर आपको आगे बढ़ा सकती है। डॉ पाण्डेय ने कहा कि अगर देश को बचाना है, तो युवाओं को आगे आना होगा। अगर युवा पीढ़ी किसी काम को ठान लिया तो कोई भी काम असंभव नहीं है। हर काम संभव में बदल जायेगा, जिसके माध्यम से हमारा देश विकसित राष्ट्र घोषित हो सकता है।

युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्रा शिवानी सोनी, सुप्रिया सिंह, काजल यादव ,हुशैना बानो, सोनी प्रजापति, काजल कनौजिया, काजल ,प्राची सिंह ,रुकैया बानो ने पंचप्रण के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक दिनेश मणि ओझा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए युवा संवाद पर प्रकाश डाला।

कॉलेज के प्रबंधक को अमर बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने युवाओं को पंचप्रण की शपथ दिलाई।कार्यक्रम का संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को अरविन्द कुमार सिंह,त्रिभुवन नाथ चौधरी ,रजनीश झा ,नरेंद्र सिंह, परशुराम पूर्व प्रमुख ब्लॉक प्रमुख , सुरेश शुक्ला ने संबोधित किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य महालक्ष्मी मिश्रा ,शशांक सिंह, अनुप्रिया सिंह ,शिखा मिश्रा, श्रद्धा सिंह, सुशील मिश्रा ,अमित कुमार पांडेय ,मनोज यादव के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Amethi

Aug 26 2023, 17:47

*प्रान्तीय कन्या कौशल शिविर के प्रचार प्रसार के लिए शक्ति कलश की हुई पूजा*

अमेठी।आगामी तेरह से सत्रह दिसम्बर तक युगतीर्थ शांतिकुंज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले प्रांतीय कन्या कौशल शिविर के प्रचार प्रसार के लिए शांतिकुंज से आये शक्ति कलश की लोगों ने पूजा कर शिविर को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। शनिवार को शक्ति कलश रथ अमेठी के मुंशीगंज, घाटमपुर, सरूवावा, धमौर सहित विविध क्षेत्रों में भृमण किया।

वर्तमान के साथ समाज की भावी पीढ़ियों में सनातन संस्कृति को जागृत करने के साथ संस्कारों को पुनर्जीवित करने जैसे तमाम विशिष्ट उद्देश्यों के चलते प्रांतीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन आगामी तेरह से सत्रह दिसम्बर तक सुल्तानपुर में होगा। शिविर में पूरे प्रदेश के विविध जनपदों से करीब पांच से सात हजार किशोरियां/ युवतियां प्रतिभाग कर शिविर के तमाम गतिविधियों से सीखते हुए समाज के नवनिर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करने को तैयार होंगी।

सुल्तानपुर शहर के गनपत सहाय महाविद्यालय व गोमती कृपा मांगलिक लान में शांतिकुंज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे प्रांत के कार्यकतार्ओं सहित गायत्री परिवार सुल्तानपुर के साथ पड़ोसी जनपदों अमेठी,प्रतापगढ़, अयोध्या के भी साधक,परिजन व कार्यकर्ता लगे हैं। शनिवार को कलश रथ का क्षेत्र के घाटमपुर में सरिता सिंह, भानुप्रताप सिंह , सरूवावा में संजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा, उदयभान सिंह व कोरारी इंटर कॉलेज के साथ श्री हनुमत इंटर कॉलेज धमौर में प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र उपाध्याय के साथ अध्यापकों व बच्चों ने पूजन किया। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपने घरों से किशोरियों/ युवतियों को शिविर में भेजने का संकल्प लिया।

कलश रथ के साथ आये समर बहादुर सिंह ने "हमको अपने भारत की माटी से अनुपम प्यार है" गीत से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कलश रथ के साथ रहे गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के व्यवस्थापक डॉ त्रिवेणी सिंह व युवा प्रभारी डॉ दीपक सिंह ने बताया कि संस्कार को जगाने के लिए आयोजित यह शिविर हम सबके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कलश रथ शनिवार शाम को टिकरी गांव में आयोजित दीप यज्ञ के साथ विश्राम कर रविवार को आगे के लिए प्रस्थान करेगा।इस मौके पर टोली के अशोक सिंह, समर बहादुर सिंह व अमेठी के राधेश्याम तिवारी, अवधेश सिंह,डॉ धर्मेन्द्र तिवारी, साधु सिंह,हरिकेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Amethi

Aug 26 2023, 14:46

*सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करना युवकों को पड़ा महंगा,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज*

अमेठी। जिले में एक सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना युवक को महंगा पड़ गया।पुलिस ने ट्विटर का संज्ञान लेते हुए अफवाह फैलाने वाले दो युवको पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ 21 अगस्त को संदीप कुमार, विनय कुमार, अखिलेश और शिवा एक साथ महोना पश्चिम सब्जी लेने आये थे जहां इस्लाम, मुख्तार, समीर समेत अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य युवकों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई ।घटना के बाद विनय कुमार समेत चारों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे कि फुन्दनपुर के पास ट्रीगार्ड के टकराकर घायल हो गये।

इलाज के दौरान अस्पताल में विनय कुमार की मौत हो गयी और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मामले में मृतक विनय कुमार के परिजन की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा बाजार शुकुल थाने में दर्ज किया गया था।इस घटना को लेकर 22 अगस्त को सोशल मीडिया के एक्स (X) प्लेटफार्म पर शिवम मिश्रा द्वारा भ्रामक एवं साम्प्रदायिक पोस्ट किया गया।

जिससे दो सम्प्रदायों के बीच आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता था।इस संबन्ध में थाना बाजार शुकुल पर शिवम मिश्रा के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इसी घटना को लेकर 24 अगस्त एक अन्य युवक दीपक वाइस द्वारा भी सोशल मीडिया के एक्स (X) प्लेटफार्म पर भ्रामक और साम्प्रदायिक पोस्ट किया गया जिसको लेकर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी ने कहा

एसपी इलामारन जी ने कहा कि जिले में सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर 24 घंटे निरन्तर निगरानी व सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।अगर किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर या अन्य किसी माध्यम से साम्प्रदायिक, जातिगत, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले टिप्पणी अथवा भ्रामक खबर पोस्ट किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी ।