Katihar

Aug 24 2023, 13:35

मेरा माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत शहीदों के घर से मिट्टी संग्रहित भेजा गया दिल्ली

कटिहार : "मेरा माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत एन एफ रेल मंडल के 75 स्टेशनों से आजादी के जंग में देश के लिए प्राण निछावर करने वाले शहीदों के घर से मिट्टी संग्रहित कर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के एक विशेष बोगी में कलश में संग्रहित मिट्टी को दिल्ली भेजा गया है।  

देश के अलग-अलग हिस्सों से शहीदों के आंगन से संग्रहित किये गए इस मिट्टी से दिल्ली में एक स्मारक बनाया जाएगा। जिसके लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 

कटिहार डीआरएम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कटिहार रेल मंडल भी इस कार्यक्रम में बढ़-कर का हिस्सा निभाया और वीर सपूतों के घर के मिट्टी को संग्रहित कर कलश के लेकर अवध आसाम ट्रेन के माध्यम से दिल्ली भेजा जा रहा है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 24 2023, 13:32

कटिहार में आग का तांडव, भीषण आगलगी की घटना में तीन दुकान जलकर राख

कटिहार : जिले में आज आग का तांडव देखने को मिला है। आज अहले सुबह मनिहारी अनुमंडल के रेलवे गुमटी के पास दुकानो में आग लगने से तीन दुकान जलकर स्वाहा हो गया। 

 स्थानीय लोगों की माने तो अहले सुबह के इस घटना में आग कैसे लगा है यह साफ नहीं है। मगर दुकान में आग लगने से सभी सामान जलकर खाक हो गया है।  

स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय लोग दुकानदारों के क्षति पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 22 2023, 10:17

जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने किया अपने ही भाई की पीट-पीट कर हत्या

कटिहार : जिले में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने अपने ही भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

अमदाबाद थाना क्षेत्र के जंगलाटाल पंचायत सिंधिया गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अधेड़ उम्र के इनामुल को पीट-पीट कर उनके चचेरे भाइयों ने मौत का घाट उतार दिया।

मृतक के भाई ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि घर से जुड़ा हुआ पांच कट्ठा जमीन जिसमें उनके चाचा के बेटा लोगों का भी हिस्सा है।

इस जमीन को लेकर जमकर विवाद हो गया। जिसमें उनके साथ-साथ उनके भाई इनामुल को भी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दिया गया। जिसमें इनामुल की मौत हो गई। 

फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

पुलिस द्वारा एक आरोपी को हिरासत में लेने की चर्चा है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 19 2023, 19:08

कटिहार: युवा मतदाताओं को अपने और आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने निकाला प्रचार रथ

कटिहार: युवा मतदाताओं को अपने और आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने निकाला प्रचार रथ, 'वोट फॉर इंडिया' के नारे के साथ यह प्रचार वाहन गांव-गांव तक पहुंच कर पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करेंगे।

कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि यह प्रचार वाहन कटिहार जिला के गांव गांव तक पहुंच कर लोगों को वोट फॉर इंडिया गठबंधन के लिए जागरूक करेंगे।

Katihar

Aug 19 2023, 19:01

कटिहार: बेटा देश के सेवा के लिए सरहद पर तैनात, और आर्मी जवान के मां के साथ समाज में हो रही है बदसलूकी

कटिहार: बेटा देश के सेवा के लिए सरहद पर है तैनात और आर्मी जवान के मां के साथ समाज में हो रही है बदसलूकी, मामला कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया गांव से जुड़ा हुआ है।

मामले के बारे में पीड़ित विभा देवी ने बताया कि उनका बेटा शशि भूषण इंडियन आर्मी में राजस्थान बॉर्डर पर तैनात है, इस बीच कुछ दबंगों ने उनके घर से जुड़ा हुआ जमीन को जबरन घेर लिया है और रास्ता बंद कर दिया है, इसको लेकर वह हर सरकारी दरवाजे पर दस्तक दे चुका है मगर कोई हल नहीं निकला है।

 पिछले 15 दिनों से वह लगातार ऑफिस ऑफिस भटक रही है मगर दबंगों ने पूरे परिवार को परेशान कर दिया है, ऐसे में आर्मी जवान के मां अपने समाज से और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रही है।

Katihar

Aug 19 2023, 18:59

कटिहार: अररिया में पत्रकार विमल कुमार की हत्या पर कटिहार के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, जताया कड़ा विरोध

कटिहार: अररिया में पत्रकार विमल कुमार की हत्या पर कटिहार के पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कड़ा विरोध जताया।

 पत्रकारों ने शहर के एक होटल में एकत्रित होकर कलम के सिपाही विमल कुमार की हत्या की तीव्र भर्त्सना करते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग किया, पत्रकारों ने कहा कि भले ही पुलिस मामले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी बात कर रहे हैं लेकिन इस हत्याकांड के पीछे और कौन-कौन शामिल है वह भी जल्द बेनकाब होना चाहिए।

कटिहार के पत्रकारों ने कहा कि मामले को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा, साथ ही कटिहार पत्रकारिता को बेहतर करने के साथ-साथ पत्रकारों की हक हुकुक की लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जाएगा।

Katihar

Aug 19 2023, 10:45

देश के अधिकांश राज्यों में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून, झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, आईएमडी ने हिमाचल समेत इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

#imdalertforallindiarainforecas

देश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। कई राज्यों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में शनिवार की शुरूआत बारिश के साथ हुई। हालांकि, हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर पसरा हुआ है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि पूर्वी और मध्य भारत में 19-20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 20 अगस्त से नॉर्थईस्ट इंडिया में भी बारिश का दौर तेज हो सकता है।

आईएमडी ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी भारत के लिए अनुमान लगाते हुए कहा है कि ओडिशा में आज 19 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी. इसके अलावा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 19 अगस्त, बिहार और सब सिक्किम में 22 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. बिहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना,समस्तीपुर, खगरिया जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 19 और 20 अगस्त को तेज बारिश के लेकर अलर्ट जरी किया गया है। पूर्वोतर भारत की बात करें तो असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में 19 से 22 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 23 अगस्त तक भारी बारिश होगी, जबकि यूपी में 19 और 22 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त तक तेज बरसात होने वाली है। दक्षिण भारत की बात करें तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कल 19 अगस्त को भारी बरसात देखने को मिल सकती है।

हिमाचल प्रदेश में 21-22 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने तबाही मचाकर रखी है। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है, जिससे लैंडस्लाइड की घटनाए काफी बढ़ गई हैं। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने 21-22 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि हिमाचल में शुक्रवार को 65 मकान ढह गए और 271 क्षतिग्रस्त हुए। 875 सड़कें बंद हैं. कई गांवों में बिजली गुल है।

उत्तराखंड में भी भारी बारिश से तबाही मची हुई है। उधमसिंह नगर में कल तीन मकान भरभराकर गिर पड़े। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। भूस्खलन की भी कई खबरें सामने आ रहे हैं।

राजस्थान में आज से 21 अगस्त तक अलग अलग इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर के कुछ-कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। 21 अगस्त को धौलपुर, भरतपुर और जयपुर हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, अगर देश में पिछले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी स्तर की बारिश हुई। वहीं झारखंड, बिहार, सिक्किम और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हुई। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, दक्षिण और मध्य उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के उत्तरी तट पर हुई मानसूनी बारिश ने भी लोगों को खूब भिगोया।

Katihar

Aug 18 2023, 18:23

नागरिक सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सह एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

कटिहार : विकास भवन के सभागार में नागरिक सुरक्षा के एक महत्वपूर्ण बैठक सह एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नागरिक सुरक्षा से जुड़े लोगों को इसके महत्व के बारे में जानकारी दिया गया। 

राज्य मुख्यालय से आये अधिकारियों ने बताया कि सामरिक दृष्टि के साथ-साथ बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण कटिहार अक्सर नागरिक सुरक्षा के महत्वपूर्ण जिलों में से रहा है। 

पहले से ही इस जिला में नागरिक सुरक्षा पर बेहतर काम होता रहा है और आज एक बार फिर आपसी बैठक और एक दिवसीय शिविर के माध्यम से नागरिक सुरक्षा से जुड़े तैयारी पर मंथन किया गया है।  

ताकि जरूरत के समय इस व्यवस्था का लाभ कटिहार के लोगों को मिल पाए।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 18 2023, 17:40

बिहार स्टेट जूडो एसोसिएशन के द्वारा टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियो को किया गया सम्मानित

कटिहार : बिहार स्टेट जूडो एसोसिएशन के द्वारा आयोजित जूनियर एवं सीनियर स्टेट टूर्नामेंट 2023 जो पटना में दिनांक 12, 13 अगस्त 2023 को हुआ था। उसमें कटिहार के तीन प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिनमें दो प्रतिभागियों पंकज कुमार एवं अभिनित कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया। 

इन दोनो पदक विजेताओं को ईस्ट जोन जूडो एसोसिएशन बिहार के चेयरमैन एवं विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल एवं कटिहार के महापौर उषा देवी अग्रवाल के हाथों सम्मानित किया गया। 

ईस्ट जोन जूडो एसोसिएशन के चेयरमैन ने बताया कि प्रतिभागी खिलाड़ी के बेहतर प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी को आज अपने आवासीय कार्यालय में सम्मानित किए हैं। 

इस कार्यक्रम में भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा नेता बब्बन झा, जूडो एसोसिएशन के कटिहार अध्यक्ष राजकुमार साह, सचिव अमित कुमार ने दोनों पदक विजेताओं के साथ प्रतिभागी सावन कुमार तथा जिले के सभी जूडो खिलाड़ियों को सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

वही कटिहार नगर निगम के महापौर उषा देवी अग्रवाल ने भी सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

कटिहार से श्याम

Katihar

Aug 18 2023, 14:43

12 दिन की शांति के बाद मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी में तीन कुकी नागरिकों की मौत

#manipurviolencethreevillagevolunteers_killed

मणिपुर पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से जल रहा है। राज्य में रूक रूककर हिंसा भड़क जा रही है। पिछले 12 दिनों से घाटी में शांति थी, लेकिन आज शुक्रवार की सुबह एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। मणिपुर के उखरुल जिले में शुक्रवार सुबह भड़की ताजा हिंसा के दौरान तीन कुकी लोगों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4.30 गांव में उपद्रवियों ने गोलीबारी की जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के पीछे मैतेई समुदाय का हाथ बताया जा रह है। फिलहाल पुलिस गोलीबारी करने वालों की पहचान करने में जुटी है।

मणिपुर पुलिस ने बताया कि यह घटना उखरूल जिले से लगभग 47 किलोमीटर दूर स्थित थोवई गांव में सुबह करीब 4.30 बजे हुई, यह कुकी बहुल गांव है। उखरुल के पुलिस अधीक्षक एन वाशुम के मुताबिक, हथियारबंद उपद्रवियों का एक समूह गांव के पूर्व में स्थित पहाड़ियों से गांव के पास आया और ग्राम रक्षकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में गांव के 3 लोगों की मौत हो गई है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि मैतेई उपद्रवियों ने सबसे पहले गांव के ड्यूटी पोस्ट पर हमला किया, जहां स्वयंसेवक गांव की सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे थे। इस गोलीबारी में कुकी स्वयंसेवकों के तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बचाया है कि जब पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तब यहां जंगल के इलाके से 3 शव बरामद हुए हैं। मारे गए लोगों की पहचान जामखोगिन हाओकिप (26), थांगखोकाई हाओकिप (35) और होलेनसोन बाइते (24) के रूप में हुई है।चाकू से इनके शरीर पर निशान बनाए गए हैं, जबकि अंगों को भी काटा गया है।

राज्य में अब तक 190 लोगों की मौत

मैतइ और कुकी समुदाय के बीच आरक्षण को लेकर शुरू हुई जातीय हिंसा ने धीरे-धीरे पूरे राज्य में हिंसा का स्वरूप ले लिया था, जिसके बाद कई जान चली गई। हिंसा की ताजा घटना के साथ, मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष में कम से कम 190 लोग मारे गए हैं। राज्य में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच व्यापक हिंसा देखी गई है। हिंसा भड़कने के बाद से लगभग 60,000 लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए हैं। राज्य में बलात्कार और हत्या के मामले सामने आए हैं और केंद्रीय सुरक्षा बलों की भारी उपस्थिति के बावजूद भीड़ ने पुलिस शस्त्रागार लूट लिया और कई घरों में आग लगा दी।

हिंसा की वजह

बता दें कि मणिपुर में बहुसंख्यक मैतई समुदाय जनजातीय आरक्षण देने की मांग कर रहा है। इसकी वजह ये है कि मैतई समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है लेकिन ये लोग राज्य के सिर्फ 10 प्रतिशत मैदानी इलाके में रहते हैं। वहीं कुकी और नगा समुदाय राज्य के पहाड़ी इलाकों में रहते हैं जो की राज्य का करीब 90 फीसदी है। जमीन सुधार कानून के तहत मैतई समुदाय के लोग पहाड़ों पर जमीन नहीं खरीद सकते, जबकि कुकी और नगा समुदाय पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। यही वजह है, जिसकी वजह से हिंसा शुरू हुई और अब तक इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।