डुमरी उप चुनाव को लेकर सभी बैंक के प्रबंधकों के साथ चुनाव में उम्मीदवारों के द्वारा की जा रही व्यय से संबंधित समीक्षा बैठक हुई संपन्न

गिरिडीह:33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी-33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी मो शहजाद परवेज की अध्यक्षता में डुमरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ आगामी चुनाव में उम्मीदवारों के द्वारा की जा रही व्यय से संबंधित आवश्यक समीक्षा बैठक का आयोजन अपराह्न 5 बजे से कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया।

 उक्त बैठक में अन्वेषा ओना, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डुमरी तथा सभी बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यतः निर्वाचन के दौरान किसी भी संदेहास्पद ट्रॉनजेक्सन या लेन-देन की सूचना अविलंब व्यय प्रेक्षक अथवा निर्वाची पदाधिकारी को सूचित करेंगे।

 यदि किसी भी बैंक खाते में एक लाख से ज्यादा का लेन-देन होता है/कोई बंद खाता अचानक से एक्टिव होता है/किसी सरकारी खाते से बड़ा लेन-देन होता है तो इन सभी की सूचना वरीय पदाधिकारी/व्यय प्रेक्षक/निर्वाची पदाधिकारी को अविलंब देेंगे।इस हेतु व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्न प्रमोद दातर,आईआरएस मो नं 7903782445 पर सूचित करने हेतु निदेशित किया गया।

गिरिडीह बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बने प्रकाश सहाय,शांतिपूर्ण ढंग से बैलेट पेपर के माध्यम से हुआ चुनाव

गिरिडीह:कोर्ट परिसर में आज शनिवार को बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस दौरान 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लगभग 700 अधिवक्ताओं ने कर दिया। निर्धारित समय के अनुसार सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हुई जो अपराह्न तीन बजे तक चली।वोटिंग वैलेट पेपर के जरिए हुई। 

झारखंड हाईकोर्ट के 2 ऑब्जर्वर बालेश्वर प्रसाद सिंह और मृत्युंजय प्रसाद सिन्हा की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने में चुनाव प्रभारी अधिवक्ता शंभूनाथ सहाय की भी अहम भूमिका रही। 

जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश सहाय व सुखदेव भास्कर उपाध्यक्ष के लिए, अजय कुमार सिन्हा मंटू, बाल गोविंद साहू और केशव प्रसाद दाराद, महासचिव के लिए चुन्नू कांत, विनय कुमार बख्शी, पुरन महतो और उमेशचंद्र त्रिवेदी संयुक्त सचिव, प्रशासन के लिए दशरथ प्रसाद, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए राजीव कुमार, शुभोनिल सामंता कोषाध्यक्ष के लिए अमित कुमार सिन्हा, मीरा कुमारी व एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए अमित सिन्हा अशोक कुमार बलराम राम समेत कुल 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अधिवक्ताओं ने वैलेट पेपर के माध्यम से कर दिया।

गिरिडीह:पूर्व पार्षद शिवम आजाद ने आवास निर्माण को लेकर पैसे की मांग करने वाले बिचौलियों को दी हिदायत

गिरिडीह:नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 बक्सीडीह रोड के झिंझरी मोहल्ला स्थित अपने आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद ने प्रेस वार्ता कर सीसीएल क्षेत्र के लोगों से आवास निर्माण को लेकर पैसे की मांग करने वाले बिचौलियों को सावधान रहने की हिदायत दी है। 

मौके पर वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक, शशि सिन्हा,राज कुमार, बृजेश चौधरी समेत कई स्थानीय महिलाएं मौजूद थीं। इस दौरान शिवम आजाद ने बताया कि शहरी और सीसीएल क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की बात है कि जितने भी लोगों ने आवास योजना में अपना नाम स्वीकृत कराया था उन सभी का लिस्ट में नाम आ गया है। 

उन्होंने कहा कि गिरिडीह सांसद और विधायक की पहल से सभी के नाम आवास योजना लिस्ट में चढ़ गए हैं, कुछ दिन में सभी के अकाउंट में पैसे भी आ जाएंगे।उन्होंने बताया कि कुछ दलाल और बिचौलिए किस्म के लोग लाभुकों को उल्टा सीधा पाठ पढ़ा कर घर निर्माण करा देने की बात कह कर पैसो की उगाही करने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे कई दलालों के नाम भी सामने आ चुके हैं जो लिस्ट में लाभुक का नाम दिखाकर बहुत जल्द आवास निर्माण करा देने की बात कह कर पैसे की मांग कर रहा है। 

उन्होंने सीसीएल क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति के चक्कर में ना पड़े, धैर्य की बात है जिस तरह से लिस्ट में नाम आया है उसी तरह से जल्द ही सभी के अकाउंट में आवास से संबंधित पैसे भी पहुंच जाएंगे। 

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि भोले भाले गरीब लाभुकों को शिकार बनाकर पैसे की उगाही करने वाले बिचौलियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए। 

वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक रजक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े किसी प्रकार की यदि जानकारी लेनी है तो वार्ड पार्षद स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यालय से संपर्क करें।

गिरिडीह:जिला अधिवक्ता संघ की चुनाव हुई संपन्न,796 में से 675 अधिवक्ताओं ने किया मतदान


गिरिडीह:- जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मतदान का कार्य संपन्न हुआ।आज सुबह 9 बजे से शुरू हुए मतदान अपराहन 3 बजे तक चला। इसमें कुल 796 वोटरों में से 675 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष, महासचिव व उपाध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर है।

वहीं रांची से आए चुनाव प्रयवेक्षक डीपी सिंह व एमके श्रीवास्तव के अलावे निर्वाचन पदाधिकारी शंभू नाथ सहाय, प्रमोद सिंह, रामविलास सिंह,प्रमोद सिंह, नियाज अहमद समेत अन्य सदस्यों की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से दोपहर के तीन बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। इस दौरान कुल सात पदाधिकारियों सहित 16 पदों के लिए 761 मतदाताओं में 675 अधिवक्ता मतदाताओं ने हिस्सा लिया और मतदान किया।

चुनाव को लेकर सुबह से ही जिले भर के वकीलों की भीड़ मतदान के लिए जुटनी शुरू हो गई थी। इस दौरान मतदान केन्द्र के बाहर प्रत्याशियों सहित उनके समर्थक अधिवक्ता मतदाताओं को अपने पक्ष मतदान करने की अपील करते देखे गए। वहीं मतदान केन्द्र के अंदर कतरबद्ध तरीके अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग बैलेट बॉक्स रखे गए थे। जिसमें मतदाता अपने उम्मीदवार के नाम के आगे बैलेट पेपर में टीक का निशान लगाकर पर्ची डाल रहे थे।अब सबकी नजर इस चुनाव परिणाम पर है।

गिरिडीह:33-डुमरी उपचुनाव में निमित विभिन्न कोषांगों के सफल क्रियान्वयन को लेकर सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक


गिरिडीह:- नया परिसदन भवन के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में 33- डुमरी उपचुनाव को लेकर विभिन्न कोषंगों से सबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में पुलिस प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (गिरिडीह), सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सामान्य प्रेक्षक के द्वारा सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारियों से कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई तथा उनके सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कोषांगों को समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को करने की बात कही गई। 

वहीं कार्मिक कोषांग, कंप्यूटर कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम एवं वीवीपैट्स कोषांग समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करने के बाद उपस्थित प्रेक्षकों द्वारा आवश्यक कई दिशा निर्देश दिए गए।

शत प्रतिशत मतदान करने व अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु डुमरी में स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

गिरिडीह:- आगामी 33-डुमरी उपचुनाव को लेकर डुमरी विधानसभा के नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से डुमरी में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप चलाए जा रहे है। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त,गिरिडीह के निर्देशानुसार डुमरी में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। 

इसी क्रम में जिन बूथ में पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम रहा वैसे बूथ क्षेत्रों में आज जागरूकता अभियान चलाया गया है। 

इस अभियान में सभी सेविका सहायिका, सहिया, महिला मंडल, युवतियां एवं जनप्रतिनिधियां शामिल रहे। इसके साथ ही स्वीप कोषांग के अंतर्गत समाज कल्याण डुमरी के सभी कर्मियों एवं पंचायत और आंगनबाड़ी क्षेत्रों के मतदाताओं को बीच विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।

ग्रामीण भी इन कार्यक्रमों में रूचि दिखा रहें और बढ़ चढ़कर जागरूकता अभियान में शामिल हो रहे है। महिला स्व सहायता समूह की दीदियां ग्रामीण महिलाओं एवं लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

गिरिडीह:रेलवे में पुत्र को नौकरी लगाने के नाम पर पुलिस ने ही पुलिस अधिकारी से ठग लिए साढ़े पांच लाख रुपए,मामला दर्ज

गिरिडीह:पुत्र को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एएसआई से साढ़े पांच लाख रुपए ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर मधुपुर थाना में पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज की गई है।

इस संबंध में गिरिडीह में पद स्थापित रहे दरोगा पीड़ित रविंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 2018 में गिरिडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कार्यालय में प्रवचन पद पर कार्यरत थे। इस दौरान बिहार के बांका जिले का अमरपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर निवासी गणेश पासवान मुफ्फसिल थाना में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।

जिनसे जान पहचान बढ़ने पर उन्होंने कहा कि उनके पुत्र शिवरंजन पासवान की रेलवे विभाग में नौकरी लग रही है, अगर आप भी किसी को नौकरी लगवानना चाहते हैं तो शिवरंजन से बात कर लें। जिस पर उन्होंने गणेश पासवान और उसके पुत्र से बातचीत की। 

दोनों पिता पुत्र ने पूर्ण विश्वास दिलाया को उनके पुत्र को रेलवे में नौकरी मिल जाएगी। इसी बीच उक्त कार्य के लिए उन्होंने लाखों रुपए दरोगा और उसके पुत्र को दिए इसके बाद 28 फरवरी 2019 को फोन कर जॉइनिंग लेटर लेने के लिए मधुपुर स्टेशन बुलाया। जिस पर वे मधुपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे एक होटल में ले जाकर कागज देने की बात कही गई है।एक बंद लिफाफा दिया गया।

 जबकि बाद में लेटर खोल तो देखा कि उक्त पत्र में किसी भी पदाधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है और वह फर्जी है।

दुनियाभर में फिल्म 'जेलर' का जलवा, यूपी पहुंचे मेगास्टार रजनीकांत, सीएम योगी के साथ देखेंगे अपनी मूवी

मेगास्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' पूरी दुनिया में अपना जलवा देखा जा रहा है। उनकी फिल्म दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के साथ सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 रिलीज हुई है। लेकिन जेलर की कमाई पर इन दोनों फिल्मों का कोई निगेटिव इम्पैक्ट पड़ता नजर नहीं आ रहा है। रजनीकांत भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अब वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म देखेंगे।

फिल्म अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार की शाम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पत्रकारों ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखेंगे।वहीं जब पत्रकारों ने उनकी फिल्म जेलर की सफलता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ईश्वर की ओर इशारा करते हुए कहा कि सब भगवान की कृपा है।

बता दें कि अभिनेता रजनीकांत तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं। वो 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे। इस दौरान अभिनेता अयोध्या, मथुरा और काशी के मंदिरों में जा सकते हैं और पूजा अर्चना कर सकते हैं। रजनीकांत इससे पहले साल 2021 में भी उत्तर प्रदेश आए थे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कुछ लोकेशन पर अपनी फिल्म की शूटिंग भी की थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ और रजनीकांत दोनों आज मिलकर फिल्म जेलर देख सकते हैं। ये मौका बेहद अलग होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री अक्सर फिल्म नहीं देखते है, ऐसे बहुत कम ही मौके हुए हैं जब योगी आदित्यनाथ फिल्म देखने गए हैं। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म द केरल स्टोरी देखने पहुंचे थे। इसके लिए लोकभवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि 'लव जिहाद मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा है। यह फिल्म लव जेहाद के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है। हर सभ्य नागरिक और समाज को इस विकृति के प्रति जागरूक होना होगा।

फिल्म जेलर की बात करें तो ये 10 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 8 दिनों में दुनियाभर में 470 करोड़ की कमाई कर ली है। ये आंकड़े अपने आप में ही रजनीकांत की लोकप्रियता और उनकी सक्सेस को बयां कर रहे हैं। भारत में भी ये फिल्म अच्छा कर रही है और 235 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

नए वेरिएंट के साथ कोरोना ने दी फिर दस्तक, BA.2.86 को लेकर WHO का अलर्ट


क्या आपने ये मान लिया है कि कोविड खत्म हो गया है, तो आप बिल्कुल गलत हैं। दरअसल कोरोना ने नए वेरिएंट के साथ एक बार फिर दस्तक दी है। कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बीए.2.86 को लेकर 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' ने चिंता जताई है।यूके में देखे गए एरिस के बाद अब अमेरिका सहित कुछ देशों में नए बीए.2.86 वेरिएंट के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। प्रारंभिक अध्ययनों में दोनों को ही ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक रूप माना जा रहा है, हालांकि इनमें जिस प्रकार के म्यूटेशन देखे गए हैं, वह इनकी अधिक संक्रामकता को लेकर अलर्ट करते हैं।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) ने कहा है कि यह कोरोना के बाकी दूसरे वेरिएंट से ज्याद म्यूट है। बीए.2.86 ओमिक्रॉन के बीए से है। इसका पहला केस इज़राइल में पाया गया था। अब तक यह केवल पांच देशों में पाया गया है - डेनमार्क (2), इज़राइल (1), अमेरिका (1), और यूके (1) में और वेरिएंट के खतरनाक लक्षण दिखाई दिए हैं। जिससे ताजा कोविड की आशंका बढ़ गई है। WHO ने शुक्रवार को कहा कि वे इस समय 3 वेरिएंट्स ऑफ इंटरेस्ट और 7 वेरिएंट्स को निगरानी में ट्रैक कर रहे हैं। 

WHO ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "डब्ल्यूएचओ ने बड़ी संख्या में उत्परिवर्तन के कारण आज कोविड-19 वेरिएंट बीए.2.86 को 'निगरानी के तहत वेरिएंट' के रूप में नामित किया है। डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने एक पोस्ट में कहा, "अभी इसके बारे में बहुत सीमित जानकारी उपलब्ध है, लेकिन बड़े उत्परिवर्तन। वेरिएंट को ट्रैक करने/नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए कड़ी निगरानी, अनुक्रमण और कोविड-19 रिपोर्टिंग की आवश्यकता है। भले ही कोविड वायरस का प्रसार और विकास जारी है, डब्ल्यूएचओ ने भी बेहतर निगरानी, अनुक्रमण और रिपोर्टिंग करेगी। ऐसा लगता है कि BA.2.86 असली चीज़ है - अब लंदन, इंग्लैंड से भी पता चला है। कुल मिलाकर 5वां मामला।

दुनियाभर में फिल्म 'जेलर' का जलवा, यूपी पहुंचे मेगास्टार रजनीकांत, सीएम योगी के साथ देखेंगे अपनी मूवी

मेगास्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' पूरी दुनिया में अपना जलवा देखा जा रहा है। उनकी फिल्म दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के साथ सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 रिलीज हुई है। लेकिन जेलर की कमाई पर इन दोनों फिल्मों का कोई निगेटिव इम्पैक्ट पड़ता नजर नहीं आ रहा है। रजनीकांत भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अब वे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ फिल्म देखेंगे।

फिल्म अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार की शाम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पत्रकारों ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखेंगे।वहीं जब पत्रकारों ने उनकी फिल्म जेलर की सफलता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ईश्वर की ओर इशारा करते हुए कहा कि सब भगवान की कृपा है।

बता दें कि अभिनेता रजनीकांत तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं। वो 18 अगस्त से 20 अगस्त तक यूपी में रहेंगे। इस दौरान अभिनेता अयोध्या, मथुरा और काशी के मंदिरों में जा सकते हैं और पूजा अर्चना कर सकते हैं। रजनीकांत इससे पहले साल 2021 में भी उत्तर प्रदेश आए थे, इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कुछ लोकेशन पर अपनी फिल्म की शूटिंग भी की थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ और रजनीकांत दोनों आज मिलकर फिल्म जेलर देख सकते हैं। ये मौका बेहद अलग होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री अक्सर फिल्म नहीं देखते है, ऐसे बहुत कम ही मौके हुए हैं जब योगी आदित्यनाथ फिल्म देखने गए हैं। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म द केरल स्टोरी देखने पहुंचे थे। इसके लिए लोकभवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि 'लव जिहाद मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा है। यह फिल्म लव जेहाद के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है। हर सभ्य नागरिक और समाज को इस विकृति के प्रति जागरूक होना होगा।

फिल्म जेलर की बात करें तो ये 10 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने 8 दिनों में दुनियाभर में 470 करोड़ की कमाई कर ली है। ये आंकड़े अपने आप में ही रजनीकांत की लोकप्रियता और उनकी सक्सेस को बयां कर रहे हैं। भारत में भी ये फिल्म अच्छा कर रही है और 235 करोड़ की कमाई कर चुकी है।