वार्ड सदस्य महासंघ के द्वारा किला मैदान में बैठकर संपन्न किया
जगदीशपुर। भोजपुर।
15 अगस्त के दिन किसी भी रजिस्टर पर हस्ताक्षर का होगा बहिष्कार करें बता दे कि आज दिनांक 14/8/2023 को वार्ड सदस्य महासंघ जगदीशपुर के नेतृत्व में बाबू वीर कुअर सिंह किला मैदान में एक बैठक सम्पन्न किया गया अध्यक्षता जगदीशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया वही गरिमामयी उपस्थिति भोजपुर जिलाध्यक्ष श्री शिवसागर सिंह कुशवाहा मवजुद रहे बैठक में कई अहम मुद्दों पर गहनता पूर्वक चर्चा एवं मंथन करते हुए। भोजपुर जिला में 21 अगस्त के घोषित बैठक में जाने के लिए प्रखण्ड अध्यक्ष द्वारा अपिल किया गया वही बिहार सरकार पर निसाना साधते हुए जगदीशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायती राज सविधान का हनन किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार नही चाहती है कि विकास की सभी योजनाए गरीबों दलितों के झोपड़ी तक पहुचे तभी तो वार्ड सदस्यों के वितिय हक अधिकार को समाप्त कर रही हैं। जिसका करारा जबाब वार्ड सदस्यों द्वारा वर्ष 2024 लोकसभा वर्ष 2025 के विधानसभा में देने के लिए हमलोग दृढ़ संकल्प लें चुके हैं अध्यक्ष ने कहा कि जो हर साल 15 अगस्त 26 जनवरी के झंडा तोलन के नाम पर मुखिया द्वारा अवैध तरीके से रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराकर ग्राम सभा एवं कार्यकारणी का कोरम पुरा करते हैं जिसका वार्ड सदस्यों द्वारा पुर जोर विरोध होना चाहिए। भोजपुर जिलाध्यक्ष श्री शिवसागर सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार वार्ड सदस्यों को जो मात्र पाच सौ रूपये मानदेय भता दिया जाता है वोभी 5 वर्षों का पूर्ण रूप से भुगतान नही किया जाता है हम जिम्मेदारी के साथ बिहार सरकार को कहना चाहता हूँ कि वार्ड सदस्य अपना मानदेय भता त्यागने के लिए तैयार है लेकिन बिहार सरकार भी अपने विधायकों मंत्रीयो का मानदेय भता बंद कर दे। और इस राशि को गरिबो दलितों के उत्थान में लगा दी जाए अध्यक्ष ने संगठन के माध्यम से लोकतंत्र बचाओ अधिकार दिलाओ वरना वार्ड सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार करो बैठक में, धनजी यादव, कमलेश कुमार, मुन्ना यादव, मंडलेश्वर सिंह, अनिल सिंह,देव कुमार सिंह, शिवमोहन सिंह, रामजी सिंह, विनय यादव, राजू गुप्ता, दसई मुशहर, आन्नद बिहारी सिंह, दिपु प्रसाद, हरिशंकर सिंह, शत्रुधन प्रसाद, चंदन कुमार सिंह, संतोष कुमार, प्रमोद सिंह, पवन कुमार, मो0 फयाज,मो0 अलिशेर, उमेश कु0साह, शशिकांत कुमार,कृष्ण कुमार, प्रकाश सिंह, उमेश यादव, बिजय चौधरी, धरमु राम, बुटन सिंह, समेत सैकड़ों वार्ड सदस्य सामिल रहे।
Aug 14 2023, 21:13