लायंस क्लब ऑफ कटिहार सेंटेनियल द्वारा विश्व अंगदान दिवस पर मुफ्त सुपर स्पेशलिटी कैंप का किया गया आयोजन
कटिहार : विश्व की सबसे अग्रनि सन्स्था लायंस क्लब ऑफ कटिहार सेंटेनियल के द्वारा विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर मुफ्त सुपरस्पेशलिटी कैंप के साथ अंगदान करने के लिए एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर रमन कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष झा तथा संस्था के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अमित वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किये।
इस अवसर पर संस्था के सचिव अब्दुल राशीद ने बताया कि अध्यक्ष सह शहर के जाने माने हृर्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमन कुमार तथा गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अविरल कश्यप के द्वारा 107 लोगो का मुफ्त इलाज तथा ह्दय रोगियों को मुफ्त मे ई सी जी जांच, डायबिटिज के रोगियों के लिए मुफ्त मे डायबिटिज जांच, महिलाओं के लिए मुफ्त मे होमोग्लोबिन जांच की भी सुविधा दी गई।
अंगदान दिवस पर ऑब्ज गइनी की अध्यक्ष डॉक्टर रंजना झा ने बताया कि कई लोग अंगदान के अभाव मे अपनी जीवन खो देते है। अगर सही समय पर अंग मिल जाए तो कइयो की जिंदगी बचाई जा सकती है।
लायंस के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन अमित वर्मा ने बताया कि हमारे समाज मे मरणोपरांत अंगदान करने की परंपरा बन जाए तो कइयों की जिंदगी बचाई जा सकती है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे लायंस के डॉक्टर शाशी किरण , लायन इमरोज , लायन अमित राज,
लायन अजय भट्टाचार्य, डॉक्टर प्रवीण चंद्रा आदि का विशेष सहयोग किया।
कटिहार से श्याम
Aug 13 2023, 15:50