कटिहार रेल मंडल के कुल नौ स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य का किया गया शुभारंभ
कटिहार रेल मंडल के 18 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जाएगा। ईस योजना के तहत आज प्रथम चरण में कटिहार रेल मंडल के कुल नौ स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर,
स्थानीय विधायक महबूब आलम, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से आज बारसोई रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बारसोई स्टेशन विकसित स्टेशन के साथ साथ नई अत्यधिक यात्री सुविधाओं के अलावा मौजूद सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन से सुसज्जित होंगे।
इस अवसर पर विधानपार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के तहत 508 स्टेशनों का एक साथ विकास होना निश्चित तौर पर मिल का पत्थर साबित होगा। वहीं स्थानीय विधायक महबूब आलम ने कहा कि सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना से सभी को लाभ मिलेगा।
वहीं कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार रेल मंडल के किशनगंज, बारसोई, ठाकुरगंज, दालकोला, जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, कलियागंज, हल्दीबाड़ी तथा समसी स्टेशन को इस योजना के तहत अपग्रेड किया जाना है
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अपग्रेड होने वाले स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के साथ साथ स्टेशन के दोनों किनारो का एकीकरण, स्टेशन भवनों का सुधार तथा पुनरविकास ,
अच्छी तरह से डिजाइन की गई आधुनिक यात्री सुविधाए, ट्रैफिक सरकुलेशन, इंटर मॉडल एकीकरण, यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अत्याधुनिक सुविधाए , भूनिर्माण तथा स्थानीय कला और संस्कृति को महत्व देना प्रमुख है।
वही स्थानीय लोगों ने भी इस योजना के तहत बारसोई स्टेशन को जोडे जाने को लेकर सरकार के प्रति अपनी खुशी जाहिर किया है।।
Aug 10 2023, 19:12