नदी मे स्नान करने गया युवक हुआ लापता, तलाश जारी

कटिहार : नदी मे नहाने के दौरान युवक लापता हो गया है। जिसकी तलाश जारी है।

बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत वार्ड नंबर 2 के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि मोहम्मद मसूद नहाने के लिए गया था। इस दौरान नदी में डूबने से लापता हो गया। 

फिलहाल एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटा हुआ है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

कटिहार से श्याम

घरेलू विवाद मे पति ने पत्नी की पीट पीटकर कर डाली हत्या

कटिहार : जिले में पति ने किया पत्नी को पीट-पीटकर हत्या, घरेलू विवाद के कारण हत्या का मामला सामने आया है।

कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया ऋषि देव टोला के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि राजेश ऋषि अपने पत्नी चनों देवी को घरेलू विवाद के कारण पीट-पीटकर हत्या कर दिया है। 

पति राजेश ऋषि परदेश में मजदूरी का काम करता था और वहां से 2 दिन पहले ही वापस लौटा था। इसके बाद घरेलू विवाद के कारण विवाद के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है। 

फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।

कटिहार से श्याम

आशा कर्मी संघ(एटक) ने अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका मैदान से समाहरणालय तक किया पैदल मार्च

कटिहार : जिले में आशा कर्मी संघ(एटक),निर्माण कामगार फेडरेशन एवं बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ(एटक) अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका मैदान से समाहरणालय तक पैदल मार्च करते हुए समाहरणालय गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान आशा कर्मी, रसोईया कर्मी वेतनमान के साथ-साथ कई सुविधा की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन कर सरकार को चेताया।

कटिहार से श्याम

गंगा नदी के किनारे जमीन के अंदर छुपा रखा था भारी मात्रा मे शराब, पुलिस ने खोज निकाला

कटिहार : जिले में लगातार बारिश से नदियां उफान पर है। इसी बीच बिहार बंगाल को जोड़ने वाले महानंदा नदी में इस उफनते लहरों में शराब तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो रहे है।

प्राणपुर थाना पुलिस ने इसी गुप्त सूचना के आधार पर रिवर पेट्रोलिंग के माध्यम से शराब तस्करों पर रोक लगाने के लिए प्रयास करते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस को सफलता भी मिली है। 

कटिहार पुलिस शराब माफिया के खिलाफ लगाम लगाने के लिए कई स्तर पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में गंगा नदी से जुड़े कुर्सेला थाना क्षेत्र में एक घर के बरंदे के नीचे गड्ढा खोर कर छुपा कर रखे गये विदेशी शराब के खेप भी पुलिस ने बरामद किया है। 

कुल मिलाकर लगातार बारिश के बीच नदियों के उफनते लहरों में शराब माफिया बंगाल और झारखंड के रास्ते से जलमार्ग होकर कटिहार में शराब लाने की जो कवायद कर रहे हैं, कटिहार पुलिस उसे नाकाम करने के लिए एक्टिव मोड में होने की दावा कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

बारसोई घटना को लेकर जाप का कटिहार बंद आज, पार्टी सुप्रीम पप्पू यादव के नेतृत्व मे सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

कटिहार : बीते 26 जुलाई को बारसोई में बिजली को लेकर हुए को लेकर आज जन अधिकार पार्टी ने आज कटिहार बंद का आह्वान किया है।

इसी के तहत जाप सुप्रीम पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने कटिहार में बाजार को बंद करवाया। जाप सुप्रीमो ने भारी बारिश के बीच ही घूम घूम कर बाजार बंद करवाते हुए प्रशासन पर जोरदार प्रहार किया। 

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रशासन निर्दोष लोगों को डराने के लिए बेवजह कार्रवाई कर रही है।

पप्पू यादव ने कहा कि वे कांग्रेस और माले से भी निवेदन करते हैं कि इस मामले में जांच के लिए दबाव बनाएं।

कटिहार से श्याम

निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बच्चे की मौत के बाद मचा बवाल, परिजनो ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

कटिहार : जिले में निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बच्चे की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही ये घटना हुई है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुर्सेला थाना क्षेत्र के रहने वाले दंपति का जुड़वा बच्चा 29 जुलाई को इसी अस्पताल में हुआ था। 

प्रसव के बाद से ही एक बच्चा का हालात खराब था, डॉक्टरों ने पहले सब ठीक हो जाने की भरोसा दिया लेकिन अब बच्चे की मौत पर परिजन आक्रोशित हैं और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।

कटिहार से श्याम

कटिहार मे हैवानियत की हद : पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर एक शख्स को मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाया

कटिहार : जिले में रुपया के लेनदेन के विवाद को लेकर एक शख्स को मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का है सनसनीखेज मामला सामने आया है। इलाज के दौरान मोहम्मद गालिब की मौत हो गई है। 

यह मामला कटिहार के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के चंदहर पंचायत बघवा गांव के पास हुए इस घटना के बारे में मृतक की पत्नी पाक़ीज़ा खातून ने बताया कि उनके पति मदरसे में काम करने के साथ-साथ किसी व्यक्ति के ब्याज के रुपया भी रोटेशन करवाते थे। 

इस दरमियान कुछ लोगों ने मोटी रकम लेकर फरार हो गया, जिस कारण ग़ालिब के ऊपर के लोग जिसका रुपया गालिब व्याज में लेकर मार्केट में चलवा रहा था। वह लोग दबाव डालने लगे इस बात को लेकर बढ़ते विवाद के बाद बीती रात पहले मारपीट और फिर मिट्टी तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया गया है। 

जिससे कटिहार सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ग़ालिब की मौत हो गया है।

फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके सनसनी मचा हुआ है ।

कटिहार से श्याम

कटिहार रेल मंडल के कुल नौ स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य का किया गया शुभारंभ

कटिहार रेल मंडल के 18 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जाएगा। ईस योजना के तहत आज प्रथम चरण में कटिहार रेल मंडल के कुल नौ स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर,

स्थानीय विधायक महबूब आलम, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल और मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से आज बारसोई रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बारसोई स्टेशन विकसित स्टेशन के साथ साथ नई अत्यधिक यात्री सुविधाओं के अलावा मौजूद सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन से सुसज्जित होंगे।  

इस अवसर पर विधानपार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के तहत 508 स्टेशनों का एक साथ विकास होना निश्चित तौर पर मिल का पत्थर साबित होगा। वहीं स्थानीय विधायक महबूब आलम ने कहा कि सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना से सभी को लाभ मिलेगा।

 वहीं कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार रेल मंडल के किशनगंज, बारसोई, ठाकुरगंज, दालकोला, जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, कलियागंज, हल्दीबाड़ी तथा समसी स्टेशन को इस योजना के तहत अपग्रेड किया जाना है 

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अपग्रेड होने वाले स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के साथ साथ स्टेशन के दोनों किनारो का एकीकरण, स्टेशन भवनों का सुधार तथा पुनरविकास , 

अच्छी तरह से डिजाइन की गई आधुनिक यात्री सुविधाए, ट्रैफिक सरकुलेशन, इंटर मॉडल एकीकरण, यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अत्याधुनिक सुविधाए , भूनिर्माण तथा स्थानीय कला और संस्कृति को महत्व देना प्रमुख है।  

वही स्थानीय लोगों ने भी इस योजना के तहत बारसोई स्टेशन को जोडे जाने को लेकर सरकार के प्रति अपनी खुशी जाहिर किया है।। 

 

 

पीएम मोदी द्वारा 508 स्टेशनों के कायाकल्प के लेकर किए गए शिलान्यास पर कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कसा तंज, कहा-हर चुनाव से पहले मोदी करते है

कटिहार : जिले में कांग्रेस ने आज 2024 मे होने वाले लोकसभा चुनाव के जमीनी तैयारी को लेकर शहर के नगर भवन में अनुमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर विशेषज्ञ के रूप में मौजूद थे। 

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के 508 स्टेशन के कायाकल्प को लेकर अमृत भारत योजना के तहत शिलान्यास के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि हर चुनाव से पहले प्रधानमंत्री इस तरह शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित करवाते हैं। जबकि उन्होंने जो वादा किया था वह अब तक पूरा नहीं हुआ है। 

वहीं पूर्व सांसद ने राहुल गांधी पर कोर्ट के फैसला आने के बाद कांग्रेस की हर कार्यकर्ता और मजबूत होने की बात कही।

कटिहार से श्याम

कटिहार: चिराग पासवान बारसोई में बिजली को लेकर बवाल में गोली लगने से 2 लोगों की मौत और एक घायल के मामले में पीड़ित परिवारों से मिले

कटिहार: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के सुप्रीम चिराग पासवान आज कटिहार के बारसोई में बिजली को लेकर बवाल में गोली लगने से 2 लोगों की मौत और एक घायल के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए बारसोई पहुंचे थे ।

इस दौरान पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी कोर्ट के फैसले के बाद सीधा लालू यादव से मिलने पहुंचने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार अब अलग-थलग पड़ गए हैं, कल तक जो महागठबंधन के अगुआ हुआ करते थे अब उनके अस्तित्व पर संकट है। 

कुल मिलाकर चर्चा यह है राहुल जी और लालू जी आपस में सेट हो गए और नीतीश कुमार लेट हो गए है,उन्होंने इस दौरान बेंगलुरु की बैठक में बिहार सरकार के खिलाफ पोस्टर बाजी की चर्चा करते हुए कहा कि इससे नीतीश कुमार की भद्र पीट गई है।

चिराग पासवान के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।