जिस आदिवासी बहुल क्षेत्र में लोग सही से हिंदी का उच्चारण नही कर पाते,वहां आठवीं की छात्रा गोस्वामी तुलसीदास रचित *रुद्राष्टकम् का किया धाराप्रवा


चाईबासा:प्रार्थना सभा के बाद चाईबासा शहर के नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के वर्ग अष्टम-अ की छात्रा अपराजिता सिंकु द्वारा भगवान शिव की स्तुति हेतु गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रुद्राष्टकम् का पाठ किया गया,

 गौरतलब है की पश्चिम सिंहभूम जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां के लोग ठीक से हिंदी भी नही बोल पाते बावजूद इसके अपराजिता सिंकू के द्वारा इस तरह भगवान शिव की स्तुति हेतु गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रुद्राष्टकम् का पाठ काबिले तारीफ है।

जमशेदपुर:उलीडीह थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को मारा गोली युवक गंभीर रूप से घायल

 

पूर्वी सिंहभूम के मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर में अपराधियों ने मनीष यादव को नामक युवक को गोली मार दी घटना के बाद मनीष को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 वहीं बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेजने की तैयारी की जा रही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच कर रही हैं।

सरायकेला :प्यार का परवान ऐसा चढ़ा दोस्तों के साथ मिलकर करवा दिया पति का हत्या अब चढ़े पुलिस के हत्थे


सरायकेला : सरायकेला थाना के ऊपर दुगनी में सहदेव महतो का सब पुलिस को लावारिस हालत में झपड़ागुड़ा में पड़ा हुआ मिला था। शुरुआत से ही पुलिस को पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा था जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि इसे पारंपरिक तरीके से जांच की गई तो पूरा मामला धीरे-धीरे साफ होने लगा जहां मृतक सहदेव महतो की पत्नी पूरे कांड की सूत्रधार बनती हुई देखी गई जिसके बाद मृतक की विधवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया एवं पूछताछ जारी हो गई। 

कड़ाई से पूछने के बाद पत्नी टूटी और पूरी कहानी पुलिस के सामने रख दी जहां उसने बताया कि उसका और उसके पति का आपस में व्यवहार ठीक नहीं था कई दिनों तक बातें नहीं होती थी वही अपने विवाह के बावजूद वह अपने प्रेमी वीर बांस के रहने वाले जय सेन कुंभकार के साथ चल रहा था प्रेम लीला का प्रमाण ऐसा चढ़ा किसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और 21 जून को दो अन्य लोग अशोक लायक तथा मेघनाथ नाथ के साथ मिलकर अपने पति सहदेव की हत्या कर डाली फिलहाल सुलेखा और उसका आशिक जय सेन कुंभकार पुलिस के हिरासत में है और पुलिस ने न्यायिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है एवं अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

रांची :9 एवं 10 अगस्त बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान, रिमझिम फुहारों के बीच झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारियां अपने उफान पर


सरायकेला : राजधानी रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय एक ऐतिहासिक स्थल है। इस ऐतिहासिक स्थल की पावन धरा पर झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2023 का वृहत और भव्य आयोजन किया जा रहा है। कला, संस्कृति के अनुपम संगम स्थल पर आदिवासी आन,बान और शान का गौरवशाली इतिहास और आदिवासी भव्यता को प्रदर्शित करता स्मृति उद्यान स्थल पल पल प्रतिपल आकार ले रहा है।

आइए जानते है आयोजन की तैयारियों के बारे में।

09 एवं 10 अगस्त को झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में झारखंडी खान पान,परिधान फैशन शो,आदिवासी व्यंजन के स्टॉल एवं विविध जनजातीय सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रमों की बानगी छटा बिखेरती नजर आयेगी।

सावन मास के रिमझिम फुहारों के बीच इस अलौकिक कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए दिवा रात्रि सभी एक उद्देश्य के साथ आयोजन को अंतिम रुप देने में लगे हुए है।

आगामी 9-10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले झारखण्ड आदिवासी महोत्सव-2023 में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय इतिहास रचने जा रहा है।

रांची :9 एवं 10 अगस्त बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान, रिमझिम फुहारों के बीच झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारियां अपने उफान पर


सरायकेला : राजधानी रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय एक ऐतिहासिक स्थल है। इस ऐतिहासिक स्थल की पावन धरा पर झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2023 का वृहत और भव्य आयोजन किया जा रहा है। कला, संस्कृति के अनुपम संगम स्थल पर आदिवासी आन,बान और शान का गौरवशाली इतिहास और आदिवासी भव्यता को प्रदर्शित करता स्मृति उद्यान स्थल पल पल प्रतिपल आकार ले रहा है।

आइए जानते है आयोजन की तैयारियों के बारे में।

09 एवं 10 अगस्त को झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 में झारखंडी खान पान,परिधान फैशन शो,आदिवासी व्यंजन के स्टॉल एवं विविध जनजातीय सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रमों की बानगी छटा बिखेरती नजर आयेगी।

सावन मास के रिमझिम फुहारों के बीच इस अलौकिक कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए दिवा रात्रि सभी एक उद्देश्य के साथ आयोजन को अंतिम रुप देने में लगे हुए है।

आगामी 9-10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले झारखण्ड आदिवासी महोत्सव-2023 में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय इतिहास रचने जा रहा है।

नीमडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों में बारिश होने पर, किसान उतरे खेत में कहीं मजदूर तो कहीं मशीन से धान रोपाई जारी।


सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड स्थित विभिन्न गांवों में किसान इस क्षेत्र के प्रमुख फसल घान के रोपनी करने लग गए।कही मशीन से घान रोपाई तो कहीं मजदुर से घान रोपाई कार्य जारी है।

सावन और आषाढ़ माह घान की रोपाई कार्य होता है।जोहर परियोजना के प्रखण्ड परियोजना पदाधिकारी चन्दन कुमार के द्वारा बताया गया कि आकर्षनी प्रोड्यूसर कम्पनी अंतर्गत सीएचसी के माध्यम से प्रखंड में पहली बार राइस ट्रांसप्लांटर आर टी पी के द्वारा धान की रोपाई नीमडीह प्रखंड के बामनी उत्पादक समूह में की गई। 

इस विधि से 2 से ढाई घंटे में एक एकड़ की रोपाई की जाती है जिसमे पैसे की बचत, समय की बचत तथा 10 से 20 प्रतिशत फसल उत्पादन की वृद्धि होती है। इस मशीन से किसान लाभ उठा रहे हैं। 

मौके पर सीएचसी के जिला समन्वयक पुरुषोत्तम कुमार,अबीर बनर्जी,मालती महतो,किसान बिनीता,आकाश,सृष्टि महतो, भूदेव महतो आदि लोग उपस्थित हुए।

स्वर्ण रेखा से आज जल उठाकर भक्त दलमा से लेकर उड़मा बेड़ादा तक के विभिन्न शिवालयों में सोमबार को करेंगे जलाभिषेक


सरायकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची एन एच 33 स्थित होटल रिवर व्यू के पास दलमा सेंचुरी से सटे जंगल और सुवर्णरेखा नदी के तट पर विराजमान है प्राचीन कालीन जयदा बूढ़ा बाबा का प्रसिद्ध शिव मंदिर !

 इस मंदिर की स्थापना विक्रमादित्य देव के कार्यकाल में माना जाता है। इस मंदिर में उस समय से पूजा अर्चना होते आ रही है।यहां सैकड़ों की तादात में छोटे बड़े शिवलिंग स्थापित है।

इस मंदिर में जो भी भक्त श्रद्धा पूर्वक मन्नत मांगते हैं उनका मोनोकामना पूरा होता है। जिसे देखते हुए झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा ,बिहार ओर देश विदेश से श्रद्धालु माथा टेकने और पूजा अर्चना करने यहाँ पहुंचते हैं ।

सावन की माह में दूरदराज से सैकड़ो श्रद्धालु और काबंड यात्री यहाँ पानी उठा कर विभिन्न मंदिर में जलाविषेक करते हैं*

 सावन की पावन माह में पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा व झारखंड राज्य के विभिन्न कोने कोने से काबड़िया द्वारा स्वर्णरेखा नदी से नहा कर पानी उठाकर जयदा बूढ़ा बाबा की पूजा अर्चना करने की प्रश्चात इस मंदिर की परिक्रमा करते हैं। 

इसके अलावे कंबड़िया आपने साथियों के साथ बोलबम की नारे लगते हुए यहां से 55 किलोमीटर दूर स्थित पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के उरमा बेड़ादा मंदिर जाते हैं।

यह मंदिर एन एच 32 स्थित मुख्य राजमार्ग पर विराजमान है यह मंदिर भी प्राचीन कालीन शिव मंदिर है।यह भी बेड़ादा धाम बूढ़ा बाबा के नाम से जाना जाता है ।साथ ही 50 किलोमीटर दूरी बाघमुंडी थाना क्षेत्र के जंगल की तराई में बसे प्राचीन कालीन लोहरिया बूढ़ा बाबा के नाम पर प्रसिद्ध शिव मंदिर ओर सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के एन एच 33 मुख्य राज्य मार्ग शहर बेड़ा से 30 किलो मीटर दूरी दलमा सेंचुरी जंगल की चोटी के गुफा में विराजमान है । 

प्राचीन कालीन दलमा बूढ़ा बाबा के नाम पर प्रसिद्ध है। इन मंदिर में भी श्रद्धालु पैदल चलकर काबड़िया आज सुबह से हीं पानी लेकर रातभर सैकडो की तादात विभिन्न मंदिर पहुंचकर सोमबार को पानी चढ़ाएंग।

आज से प्रशासन की ओर से इन काबंड यात्रियों की सुरक्षा देखते हुए चांडिल थाना और चौका थाना पुलिस वल के महिलाए पुलिस भी तैनात किये गए हैं।

जयदा बूढ़ा परिसर में बाबा के नगरी में भक्तो का चौथा सोमबारी लगेगा ।काफी भीड़ का जुटान होगा।बताया जाता है पांडव द्वारा महायग करने के समय सुवर्णरेखा नदी का नाम उल्लेख हुआ है जिसका महाभारत में भी नाम है उस नदी का जल को प्रवित्र मानकर भक्तो द्वारा शंकर भगवान को जलाभिषेक किया जाता है।

सरायकेला ब्रेकिंग: आभूषण दुकान में अपराधियों ने हथियार के दम पर लूट को दिया अंजाम

सरायकेला:- आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित लाल बिल्डिंग चौक के समीप आभूषण दुकान में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के दम पर लूट को दिया अंजाम।

तीन की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने साथ ले उड़े दुकान के डीवीआर कैमरा।

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

9 एवं 10 अगस्त 2023 को झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान, रांची में होगा ,

सरायकेला :"झारखण्ड आदिवासी महोत्सव-2023" में पारंपरिक आदिवासी आभूषणों और पलाश ब्रांड के उत्पादों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। जेएसएलपीएस, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर सखी मण्डल की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों (पलाश ब्रांड एवं आदिवा ब्रांड) की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जायेगी। 

पलाश ब्रांड के तहत राज्य भर की ग्रामीण महिलाएं खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन के माध्यम से अपनी आजीविका सुनिश्चित करती हैं।

आदिवासी आभूषणों का ब्रांड "अदिवा"

आदिवा ब्रांड के तहत पारंपरिक आभूषणों का मूल्यवर्धन कर बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि आदिवासी पारंपरिक कला एवं संस्कृति लोगों तक पहुँच सके।आदिवासी महोत्सव में लोक पारंपरिक आदिवासी आभूषणों को देख और खरीद पाएंगे।

"पलाश" के स्टॉल में 30 से ज्यादा उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जायेगी। जैसे-शुद्ध शहद, कोल्ड-प्रेस्ड सरसों का तेल, काला गेहूं का आटा, हल्दी, मिर्च पाउडर, रागी का आटा, रसायन-मुक्त साबुन, कुकीज़, आदि।

"आजीविका दीदी कैफे" में उठायें आदिवासी व्यंजनों का लुत्फ

महोत्सव में 'आजीविका दीदी कैफे' का भी स्टॉल लगया जाएगा। जिसमें लोग झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों जैसे राइस डंबु, मडुवा डंबू, धुस्का घुघनी, मडुआ पकौड़ा, माढ़ जोर, दाल पीठा आदि का लुत्फ उठा सकेंगे।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता उपेन्द्र सिंह हत्याकांड मामले में अखिलेश सिंह बरी, नही हुआ उन पर दोष साबित


जमशेदपुर ब्रेकिंग : झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता उपेन्द्र सिंह हत्याकांड मामले में गैंगस्टर अखिलेश सिंह समेत सात लोगों को अदालत ने किया बरी ।

दो लोग पाये गये दोषी , दोषी मे सोनू और मोगली को 14 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा , इस मामले के आरोपी हरीश सिंह है फरार है । ज

मशेदपुर कोर्ट के एडीजे प्रथम संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने इस मामले में सुनाया गया फैसला ।30 नवंबर 2016 को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के बार एसोसिएशन भवन के दूसरे तल्ले पर अपराधियों ने बागबेड़ा निवासी झामुमो नेता सह ट्रांसपोर्टर उपेंद्र सिंह की गोली मारकर कर दी थी हत्या।