*अंतरराष्ट्रीय तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, दो लाख रूपए का 20 किलो गांजा बरामद*
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत SOG/ सर्विलास / थाना कमालगंज पुलिस ने दो अभियुक्तगणों को 20 किलो नाजायज गांजा सहित गिरफ्तार किया l एक बाइक को भी बरामद करने के बाद सीज कर दिया है l
शुक्रवार को शुक्रवार को पुलिस लाइन फतेहगढ़ सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 20 किलो गांजा जिसकी बाजारी कीमत दो लाख रुपए हैं साथ ही एक बाइक को पकड़ने के बाद सीज कर दिया गया है l
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
थाना कमालगंज / SOG/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को खुदागंज सीमा पर
जनपद कन्नौज काली नदी पुल से पहले हनुमान मंदिर खुदागंज चैक पोस्ट से दो अभियुक्त विनोद पुत्र वीरा निवासी रंगीयन पुरवा तिलिया सराय मीरा कोतवाली सदर कन्नौज जिला कन्नौज और सर्वेश पुत्र प्यारेलाल निवासी लुधपुरी निकट गौरी शंकर मन्दिर कोतवाली सदर जिला कन्नौज को 20 किलो नाजायज गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख रूपए है और एक बाइक भी बरामद की है l
पूछताछ का विवरण:- अभियुक्तगण विनोद व सर्वेश द्वारा पूछने पर बताया कि दिनांक 04.08.23
को हम दोनों गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से गांजा लेकर आ रहे थे तथा इस गांजा को बेचकर पैसे कमाने के उद्देश्य से जनपद फर्रुखाबाद लेकर जा रहे थे।
थाना कमालगंज / SOG/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा खुदागंज सीमा से पहले हनुमान मंदिर खुदागंज बैरियर पर 20 किलो नाजायज गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग दो लाख रुपए कीमत ,एक बाइक को सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्त विनोद व सर्वेश द्वारा पूछने पर बताया कि
को हम दोनों गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से गांजा लेकर आ रहे थे तथा इस गांजा को बेचकर पैसे कमाने के उद्देश्य से जनपद फर्रुखाबाद लेकर जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त विनोद पुत्र वीरा निवासी रंगीयन पुरवा तिलिया सराय मीरा थाना कोतवाली सदर कन्नौज जनपद
कन्नौज, सर्वेश पुत्र प्यारेलाल निवासी लुधपुरी निकट गौरी शंकर मन्दिर थाना कोतवाली सदर कन्नौज जनपद कन्नौज
20 किलो नाजायज गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख रूपये, एक बाइक सहित अभियुक्त विनोद पुत्र वीरा और अभियुक्त सर्वेश पुत्र प्यारेलाल को गिरफ्तार किया है और इन दोनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है l थाना कमालगंज गिरफ्तार करने वाली SOG टीम में निरीक्षक अमित गंगवार,का पुण्येन्द्रविक्रम सिंह, हे0का0 गजराज सिंह, हे0का0 प्रवीण सिंह, हे0का0 अजीत गौतम, का) रामू यादव,का0 अमरनाथ वर्मा,का0 कुमार,मु0आ0 चालक अवधेश कुमार,गिरफ्तार करने वाली थाना पूलिस टीम:-थानाध्यक्ष राजेश राय थाना कमालगंज ,उ0नि0 कैलाश बाबू 3. का0 धर्मेन्द्र कुमार चौधरी,का0 कुणाल कुमार मौजूद रहे l
Aug 04 2023, 18:41