*पूर्व सैनिक के पुत्र ने अपने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी*
फर्रूखाबाद l पूर्व सैनिक के पुत्र ने घर में रखी डबल बैरल बंदूक से स्वयं अपने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है l घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल एव सबूत जुटाने शुरू कर दिए है l
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में शुक्रवार कि सुबह पूर्व सैनिक के पुत्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर लेने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है l मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुट गई है l पूर्व सैनिक राकेश दुबे कुछ दिन पूर्व सेना से रिटायर होने के बाद दिल्ली पुलिस में जॉइनिंग कर ली है l पूर्व सैनिक के बेटे सौरभ ने सुबह दोनाली लाइसेंसी बंदूक से गोली मार आत्महत्या कर ली है l मृतक की सैनिक स्कूल में नौकरी लग गई थी l सिर्फ जॉइनिंग होनी थी l
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस घटना की बजह का लगा सुराग रही है l घटना को लेकर परिवार के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं l फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुच कर बैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए हैं l आत्महत्या में प्रयुक्त बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है l
पूर्व सैनिक राकेश दुबे का 24 वर्षीय पुत्र सौरभ रात में मां कृष्णा देवी के कमरे में सोया हुआ था, सुबह करीब सौरभ 4 बजे सौरभ पिता की डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक लेकर छत के जीने पर गया और जीने में ही चेहरे की ओर बंदूक की नाल रखकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मां कृष्णा देवी जीने पर गई तो खून से लथपथ बेटे को देखकर बेहोश होकर गिर पडी l
सूचना मिलने पर सीओ सिटी एवं कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई lपिता रिटायरमेंट के बाद दिल्ली में नौकरी करते हैं बड़ा भाई आलोक सिखलाई रेजीमेंट फतेहगढ़ में मेजर पद पर कार्यरत है। मां कृष्णा देवी एक प्रायमरी स्कूल में शिक्षक हैं बहन सोनी की शादी हो चुकी है।
परिजनों ने पुलिस को शव का पंचनामा भरने से यह इंकार कर दिया है कि पिता राकेश दुबे के आने पर ही ही पंचनामा की कार्यवाही करने की बात कही है l
Aug 04 2023, 16:26