*ओवरलोड ट्रक पेड़ से टकराकर पलट गया, बड़ा हादसा टला*
अमृतपुर।फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र में एक ट्रक पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया।फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर कस्बा अमृतपुर पुराने बिजली घर के नजदीक एक ट्रक रात्रि में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराया।
जिससे ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क के किनारे ही कुछ मकान बने हुए हैं। यदि पेड़ न होता तो ट्रक सड़क के किनारे बने मकानों में जा सकता था। पेड़ ने एक बड़ा हादसा होने से बचाया।
ट्रक की जोरदार टक्कर से सड़क के किनारे खड़े बिजली के 2 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। जेई होरीलाल वर्मा ने बताया कि रात्रि लगभग 1:30 से करनपुर दत्त व ट्यूबवेल फीडर बाधित है।घटना के संबंध में जेई से बात हुई है उन्होंने बताया है कि यदि वह खंभों की मरम्मत करवा देते हैं तो विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। और जल्द ही बिजली व्यवस्था पुनः स्थापित हो जाएगी।चालक परवेज आलम ने बताया कि वह अपने साथी निजाम के साथ हरिद्वार से लखनऊ जा रहा था अचानक नीद की झपकी आने से ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया l






Aug 03 2023, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k