*मणिपुर की घटना को लेकर कठेरिया समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*
फरुर्खाबाद। मणिपुर में हो रही माननीय बर्बरता को रोकने के लिए कठेरिया समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित 3 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा।
डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि मणिपुर भारत का अभिन्न राज्य है जहां कुछ दिनों से अमानवीय हिसक घटनाएं हो रही हैं। राज सरकार घटनाओं को रोकने में विफल साबित हुई है समाज के लोगों ने मणिपुर के हालात सामान्य नहीं है ह्ण केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करके जिम्मेदार सरकार राजनेताओं एवं आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मौके पर समिति के रमेश चंद कठेरिया हवलदार सिंह लालाराम महेंद्र सिंह रामनिवास अजय दिलीप कुलदीप सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Aug 02 2023, 19:37