*सरकार अब किसानों की मक्का एवं बाजरा फसल भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी*
फर्रूखाबाद l जनपद के समस्त किसानो के लिए खुशखबरी है कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मक्का एवं बाजरा की खरीद करने का निर्णय लिया है।
डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के उद्देश्य से शासन द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। जनपद में मक्का एवं बाजरा की खरीद 01 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही है।
सरकारी मक्का एवं बाजरा क्रय केन्द्रों पर वही किसान अपनी उपज को बेच सकेगा जिसका पंजीकरण खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in पर होगा। पंजीकरण के लिए किसान जनसेवा केन्द्र / साइबर कैफे अथवा अपने निजी कम्प्यूटर से विभागीय बेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये किसान जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय अथवा ब्लॉक स्तर पर विपणन निरीक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Aug 02 2023, 18:55