*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी ,मौत*
अमृतपुर फरुर्खाबाद ह्ण थाना क्षेत्र के गांव निगार में ओमपाल के बाग में नीम पर बिजली की केबिल से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है ।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों में चीत्कार मच गई, अमित उर्फ करू पुत्र अरविंद ने ओमपाल के बाग में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मा गीता ने बताया है कि यह लगभग 3:00 बजे खेत में धान भरने के लिए गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉ नरसिंह यादव व दीवान सनोज ने ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को पेड़ से उतारवाया।मृतक पांच भाई और दो बहने हैं।मृतक पांचों भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था । मृतक की शादी भी नहीं हुई थी। मृतक की बहन शिवानी, स्वाति की भी अभी शादी नहीं हुई थी।मृतक के भाई सुमित, रजत, मोनू, रितिक का भी रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक की माता ने बताया है कि वह ओमपाल का खेत बटाई पर किए हुए था।जिसमें वर्तमान में धान की फसल खड़ी हुई है।वह लगभग 3:00 बजे उसी फसल में पानी लगाने गया था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों में चीत्कार मची हुई है। उसकी मां ने बताया है कि परिवार में कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं हुआ था। पता नहीं फिर क्यों फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही अमृतपुर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल भी मौके पर पहुंचे। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Aug 02 2023, 17:34