*रेस्क्यू ऑपरेशन: चित्रकूट डिप सील करने के बाद मिली सफलता, बरामद हुआ भांजे का शव*
अमृतपुर /फर्रुखाबाद । चित्रकूट डिप की तरफ जाने वाले रास्ते को तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने सील करवा दिया । साथ ही थाना पुलिस से निगरानी कराने के 21 घंटे बाद चित्रकूट डिप पर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में भांजे के सब को बरामद करने में सफलता हासिल की है । एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह के कुशल निर्देशन मे तहसीलदार अमृतपुर के नेतृत्व मे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 21 घण्टे बाद चित्रकूट डिप के पास तालाब से भांजे राजकुमार को भी बरामद करने के बाद आनन-फानन मे 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर ले जाया गया जहा पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । शव मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया । देर शाम मामा भांजे चित्रकूट डिप पर तेज धार मे गंगा के तेज बहाव में डूब गए थे गोताखोरों ने मामा को देर शाम गंगा से निकाल लिया था लेकिन भांजे का सब मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब गंगा से बरामद करने में सफलता मिल सकी । जबकि आईजी जोन कानपुर प्रशांत कुमार ने सख्त लहजे मे कहा था कि चित्रकूट डिप की तरफ रास्ते को बंद कर दिया जाए लेकिन थानाध्यक्ष राजेपुर की लापरवाही के कारण आए दिन डिप पर हादसे पर हादसे हो रहे है इसके बाद भी राजेपुर पुलिस इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया ।
तहसीलदार अमृतपुर ने बताया कि राजेपुर से चित्रकूट डिप की तरफ जाने वाले रास्ते को देर शाम शील कर दिया गया है । थानाध्यक्ष राजेपुर को निर्देश दिए गए कि अग्रिम आदेश तक रास्ता शील रखा जाए और डिप पर पिकेट वाले तीव्र आंखो से पल पल पर निगाह लगाए रखे थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव तुसौर निवासी राजकुमार 11 वर्ष सोमवार को अपने मामा पंकज की बाइक पर बैठ कर फर्रुखाबाद की ओर जा रहा था फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर चित्रकूट पर बाढ़ का पानी तेज बहाव से बह रहा था जिसमें मामा पंकज की बाइक धार में बह गई साथ ही भांजा राजकुमार धार में बहकर तालाब में चला गया, मामा पंकज ने भांजे को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी जिससे मामा भांजे दोनों डूब गए बाढ़ राहत दल गोताखोरों ने मामा पंकज का तो सब कुछ देर बाद खोज लिया था जबकि भांजा राजकुमार का शब नहीं मिल सका था l मामा पंकज जनपद उन्नाव के अडगआपुर गांव निवासी है 30 जुलाई को वह अपनी बहन के घर तुसौर आया था ।
31 जुलाई को वह अपने भांजे राजकुमार को लेकर फर्रुखाबाद की ओर जा रहा था उसी समय राजेपुर के चित्रकूट स्थिति डिप पर उसकी बाइक तालाब में बह गई । साथ ही भांजा भी बह गया भांजे को बचाने के उद्देश्य मामा पंकज पानी में कूद गया जिससे दोनों की मौत हो गई सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राजेपुर दिवाकर प्रसाद सरोज तहसीलदार अमृतपुर कर्मवीर सिंह बाढ़ राहत दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तलाश शुरू कर दी ढाई घंटे बाद मामा पंकज का शव बरामद हो गया जबकि भांजे का शव नहीं मिल सका मंगलवार को पुनः तहसीलदार अमृतपुर ने गोताखोरों ने ग्रामीणों के सहयोग से तलाश शुरु की और भांजे राजकुमार का शव बरामद कर लिया ।हैरत की बात है ।
उस समय वहां पर राजेपुर पुलिस का कोई भी सिपाही मौके पर उपस्थित नहीं था जिससे जनता में रोष है ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए थे फिर भी पुलिस लापरवाही करने से बाज नहीं आ रही है तहसीलदार ने पंचनामा भरने के लिए थाना पुलिस को सूचना दी थाना पुलिस ने आकर मृतक को चिकित्सालय ले गए डॉक्टर ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम किया बच्चे का सब मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मां बार-बार कह रही थी मुझे नहीं मालूम था कि हमें भाई बेटा से अब दोबारा मुलाकात नहीं होगी यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही थी ।
Aug 01 2023, 17:30