*पीड़ित किसान की कहानी, उनकी जुबानी, नहीं निकलने दे रहे रास्ता*
फर्रुखाबाद l जनपद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मौजा मुड़गांव के नगला भवानी सिंह के निवासी रविंद्र कुमार शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि उनके खेत के दोनों तरफ से चकरोड है उनके पड़ोसी खेत वाले मेघनाथ पुत्र श्री राम, सुरेंद्र कुमार शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा, बेचेलाल पुत्र गंगा सहाय चकरोड नहीं निकलने दे रहे हैं । जबकि दो बार चकरोड़ की पैमाइश हो चुकी है चकरोड के लिए जो खंभे भी गाड़े गए थे वह उन लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिए जिससे अब रविंद्र अपने खेत में फसल नहीं कर पा रहे हैं l
फसल कर भी दे तो ट्रैक्टर उनके खेत में नहीं पहुंच पा रहे हैं l क्योंकि चकरोड इन लोगों ने जोत लिया है इस प्रकार उनकी फसल बर्बाद हो जाती है यहां तक की उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जो समरसेबल ट्यूबवेल लगाया था उसका पानी निकलने का रास्ता न हो ने से कई महीनों से खड़ा हुआ है l उससे किसी की भराई न हो पाने की वजह से आमद नहीं हो पा रही है उसका बिल कहां से भर पायेंगे क्योंकि जो नाली थी उस भी तोड़ दिया है उससे भी उनको काफी परेशानी हो रही है खेत में धान की फसल करने के लिए धान की पौध तैयार खड़ी है लेकिन उनके खेत में ट्रैक्टर जाने का रास्ता न होने के कारण उन की पौध वैसी ही खड़ी है l
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए हमारे खेत से जो चकरोड निकला है उसे ठीक कराए जाने की गुहार लगाई है l
Jul 31 2023, 19:09