दरभंगा में इंटरनेट बैन के कारण मचा हाहाकार, लोगों के जरूरी काम बाधित, आयकरदाताओं में दिखी सबसे अधिक बेचैनी, जुर्माने का सता रहा डर
बिहार के दरभंगा में गुरुवार की शाम चार बजे से इंटरनेट सेवा पर रोक से हाहाकार मचा हुआ है। कई जरूरी काम ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। आयकरदाताओं में अधिक बेचैनी देखी जा रही है। आयकरदाता रिटर्न दाखिल करने के लिए दूसरे विकल्पों को ढूंढने लगे हैं। बता दें कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। सरकार ने भी अल्टीमेटम जारी कर रखा है कि 31 जुलाई की आधी रात के बाद आइटीआर भरने पर जुर्माना लगेगा। वहीं 30 जुलाई शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेंगी। कुछ दिनों से दरभंगा में असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक और संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी। इसी के मद्देनजर इंटरनेट बैन का फैसला लिया गया।
5 हजार लोगों का IT रिटर्न लंबित
बताया जाता है कि जिले में करीब पांच हजार आयकरदाता हैं जो अब तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए हैं। ऐसे आयकरदाता इंटरनेट ठप रहने से परेशान होकर विकल्प ढूंढने के लिए चार्टर्ड एकाउन्टेंट के दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि इंटरनेट सेवा ठप रहने की बात बताकर फिलहाल सीए भी रिटर्न जमा करने को लेकर हाथ खड़े कर रहे हैं। इधर, आयकर विभाग से समय पर रिटर्न जमा करने के लिए लोगों को लगातार मैसेज भेजा जा रहा है। बता दें कि पांच लाख रुपए सालाना तक की आमदनी वालों को 31 जुलाई के बाद रिटर्न भरने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं पांच लाख से अधिक आमदनी वालों को देर से रिटर्न जमा करने पर पांच हजार जुर्माने का प्रावधान है।
आयकरदाताओं को सता रहा जुर्माने का डर
सीए कुमार संजय ने बताया कि जिले में करीब पांच हजार लोगों का आयकर रिटर्न अब तक लंबित है। इंटरनेट सेवा बंद हो जाने से आयकर रिटर्न भरने का काम गुरुवार की शाम चार बजे के बाद से ही ठप हो गया है। फिलहाल रिटर्न जमा करने को लेकर जिले में कोई वैकल्पि व्यवस्था नहीं है। बहरहाल आयकरदाताओं की ओर से रिटर्न भरने की अवधि बढ़ाने को लेकर आवाज उठने लगी है। कई लोगों ने बताया कि रिटर्न भरने का काम प्रोसेस में था, अचानक इंटरनेट बंद हो जाने से अब इन्हें जुर्माना भरने का डर सता रहा है। यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष विनोद पंसारी ने कहा कि इंटरनेट ठप हो जाने से जिले के आयकरदाताओं की परेशानी बढ़ गयी है। इस समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन को कोई व्यवस्था करनी चाहिए।
वर्क फ्रॉम होम वालों की बढ़ी परेशानी
जिले में सैकड़ों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए दरभंगा में रहकर वर्क फ्रॉम होम के तहत काम कर रहे हैं। इंटरनेट सेवा को अचानक ठप कर दिये जाने से ऐसे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। राजकुमारगंज के दयानंद झा ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में लोग वर्क फ्रॉम होम के तहत काम कर रहे हैं। इंटरनेट सेवा को अचानक बंद कर दिये जाने से ऐसे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। जिला प्रशासन को इस समस्या पर भी सोचने की जरूरत हैं।
बिजली मीटर चार्ज नहीं कर पा रहे लोग
राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में बड़ी संख्या में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाये गए हैं। लेकिन इंटरनेट सेवा को अचानक ठप कर दिये जाने से ऐसे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है जिनके घरों अथवा प्रतिष्ठानों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाये गए हैं। मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व मां श्यामा माई मंदिर न्यास के पदाधिकारी पं. कमलाकांत झा ने कहा कि जिला प्रशासन के इस निर्णय से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा चुके लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। वे मीटर रीचार्ज नहीं पा रहे हैं। इससे उन्हें लाइन कटने की आशंका सताने लगी है।
बैंकों में सामान्य रहा कामकाज
इंटरनेट सेवा बंद रहने के बावजूद तमाम बैंकों में कामकाज सामान्य रहा। हालांकि कामकाज ठप होने की आशंका में कई बैंकों में आम दिनों के मुकाबले ग्राहकों की संख्या कम रही।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक सहित अधिकतर बैंकों में ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ी। बैंक ऑफ बड़ौदा की दरभंगा शाखा में पहुंचे कई व्यवसायियों ने बताया कि राशि के आदान-प्रदान में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ठप हो जाने के कारण उन्हें बैंक पहुंचकर जरूरी ट्रांजेक्शन करना पड़ा। कई अधिकारियों ने बताया कि बैंक में नेट के लिए अलग व्यवस्था रहती है। लिंक बहाल रहने के कारण कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा। जानकारी के अभाव में ग्राहकों की संख्या कुछ कम रही।
Jul 30 2023, 19:03