बड़ी खबर : छपरा शहर के बीचोबीच चल रहा था जाली नोट छापने का धंधा, एमपी पुलिस ने टाउन थाना पुलिस के सहयोग से किया खुलासा
डेस्क : बिहार के छपरा जिले से एक बडी खबर सामने आई है। जहां शहर के बीचोंबीच जाली नोट छापने के अड्डे का पुलिस ने खुलासा किया है। मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस और टाउन थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी। पुलिस ने नकली नोट छापने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया। धंधे में शामिल एक अन्य तस्कर भागने में सफल रहा। छोटा तेलपा के अरविंद कुमार सिंह को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
रतलाम के पिपलौदा थाने की टीम ने नकली नोट बनाने का प्रिंटर, कई तरह के पेंट के डिब्बे, अधूरे छपे 500 के करीब 50 हजार के नोट भी अड्डे से जब्त किए। गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड के बाद पुलिस रतलाम ले जाएगी।
गौरतलब है कि पिपलौदा पुलिस ने नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले एक गिरोह का चार-पांच दिन पहले पर्दाफाश किया था। पूछताछ में पता चला था कि गिरोह को छपरा से नकली नोट बनाने की ट्रेनिंग और सामान मिला था।
Jul 28 2023, 18:51