हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने पर अड़े पशुपति कुमार पारस, भतीजे चिराग के दावे को लेकर कही यह बात
नालंदा : पिछले दिनों एनडीए की हुई बैठक के बाद रालोजपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जिस तरह से लोजपा (रामविलास) प्रमुख व भतीजे चिराग पासवान से गले मिले थे। उससे ऐसा लगा था कि दोनो के बीच विवाद खत्म हो रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है।
बीते शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव हाजीपुर से ही लड़ेंगे। हाजीपुर से लड़ने से दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती। मैं चार साल से वहां सांसद हूं। मेरे बड़े भाई स्व. रामविलास पासवान के हाजीपुर से सांसद रहते भी मैंने वहां 45 सालों तक सेवा की है।
पत्रकारों के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान कहां से चुनाव लड़ेंगे, यह उनका निर्णय होगा। पर, मैं हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का मेरे प्रति श्रद्धा है। मेरे बड़े भाई ने हाजीपुर सीट से मुझे चुनाव लड़ाकर अपना उत्तराधिकारी बनाया था।
वहीं उन्होंने दिल्ली में एनडीए की बैठक के बाद चिराग पासवान के गले मिलने के सवाल पर कहा कि चिराग मुझसे गले मिले, मेरा आशीर्वाद लिया, पर यह पारिवारिक रिश्ता के तहत हुआ। राजनीतिक रिश्ता अलग होता है। अभी चिराग विधिवत रूप से एनडीए का अंग नहीं बने हैं।
पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जदयू के खिलाफ बोलते हैं, पर राजद के विरोध में कोई बयान नहीं देते। 2020 के चुनाव में भी उन्होंने कुछ सीटों पर राजद को लाभ पहुंचाया था। उन्होंने कहा, यह भ्रम फैलाया जा रहा है रालोजपा में टूट हो रही है। पार्टी के सभी चार सांसद मेरे साथ हैं। यह भी कहा, देश में पीएम की कोई वेकैंसी नहीं है। एनडीए दो-तिहाई सीटें जीतकर फिर सरकार बनाएगा।
गौरतलब है कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि वे अगला चुनाव हाजीपुर सीट से लड़ेगे। चिराग ने कहा है कि हाजीपुर सीट उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की सीट रही है। हाजीपुर की जनता उनके पिता और उनसे बहुत प्यार करती है। इसलिए अगला चुनाव वे इसी सीट से लड़ेंगे।
Jul 23 2023, 19:45