दुर्भाग्य :इस मुस्लिम देश में मची भयानक लूटपाट, अपने ही मुल्क के बैंक को लूट रहे लोग
नयी दिल्ली : वर्तमान समय में पाकिस्तान आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है लेकिन पाकिस्तान के अलावा एक और मुस्लिम मुल्क है, जहां की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. दुनिया के कई मुल्कों में वित्तीय संकट का असर देखने को मिल रहा है।
मध्य-पूर्वी देश लेबनान में भी हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. कंगाली के मुहाने पर खड़े लेबनान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रियाद सलामेह 30 सालों बाद अपनी कुर्सी छोड़ रहे हैं. लेबनान में इन दिनों हालात कुछ इस तरह हो गए हैं कि यहां पर 10 में से 9 परिवारों के पास खाने-पीने का सामान खरीदने तक का पैसा नहीं बचा है. कई परिवार ऐसे भी हैं जो रोजमर्रा की जरूरतों से वंचित हैं. ऐसी स्थिति में यहां लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं।
लेबनान की आम जनता जब बैंकों में अपना पैसा निकालने के लिए जा रही है, तब उन्हें वहां से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. बैंकों ने लोगों को पैसा देने से इनकार कर दिया है. इस बीच गुस्से में आग बबूला हुए लेबनानवासी बैंक पर ही टूट पड़े हैं. लेबनान के लोगों ने अब बैंकों पर ही 'डाका' डालना भी शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लेबनान का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स दिखाई देता है जो अपने हाथ में तेजाब लिए हुए हैं और बैंक कर्मी के ऊपर डालने की धमकी दे रहा है. धमकी देने वाला शख्स कह रहा है कि बैंक उसको पैसे दे दे, वरना वो तेजाब उसके ऊपर फेंक देगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वायरल वीडियो में दिखाई देने वाले शख्स की पहचान उमर आवाह के रूप में की गई है. शख्स ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि बैंक वालों को यह एहसास दिलाना था कि यह तेजाब असली है. इसकी वजह से उसकी कुछ बूंदे जमीन पर डालीं, इसके बाद तेजाब उबलने लगा.
आरोपी शख्स ने बताया कि वह पैसे की डकैती करने बैंक में दाखिल नहीं हुआ था. बल्कि उसने अपने पैसे बैंक में जमा किए हैं, उन पैसों को वो निकालने पहुंचा हुआ था. शख्स ने आगे कहा कि वह किसी को नुकसान पहुंचाने नहीं गया था. आपको बता दें कि लेबनान की मुद्रा में काफी गिरावट आई है, वहीं दूसरी तरफ पूरे मुल्क कंगाली के गर्त में डूब रहा है।
Jul 23 2023, 10:42