पूर्व सीएम मांझी का मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला : नीतीश कुमार दिमाग नहीं कर रहा काम, हमपर लगा रहे ऐसा आरोप
डेस्क : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तल्खी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनो की ओर से एक-दूसरे पर तीखी बयानबाजी की जा रही है। बीते बुधवार को राजगीर में जीतनराम मांझी के नाम लिए बिना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनपर निशाना साधते हुए कहा था कि हमने जिसको निकाल दिया। हम तो चाहते ही नहीं थे की आयें। हमने कहा बाहर जाईये। नहीं तो जहाँ मीटिंग होता, कहते हमको भी रहने दीजिये। जो मीटिंग में होता जाकर उधर कहते। हमने कहा जाईये।
अब सीएम को उक्त बयान पर पूर्व सीएम व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी की ओर से पलटवार किया गया है। उन्होंने कहा है कि हम पर आरोप लगाते हैं कि, हम उनके साथ रहकर भाजपा के लिए खुफियागिरी करते थे। फिर काहे अपनी पार्टी में विलय करने को बोल रहे थे। अगर उनके पार्टी में विलय हो जाते तो और कसकर खुफियागिरी करते। इसलिए कहते हैं कि नीतीश कुमार का दिमाग काम नहीं कर रहा है। उनका दिमाग खराब हो गया है। कुछ भी बोल रहे हैं।
वहीं एनडीए के बैठक को लेकर कहा कि हमने अपनी बात को रखा है। सीट पर कोई बात नहीं हुई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम लोग 400 से जायदा सीट जीतेंगे। इसके साथ ही विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में सब कुछ ठीक ठाक नहीं लग रहा है। नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाया गया इसलिए वह बैठक से बाहर आ गये।
विपक्षी गठबंधन के नए नाम "INDIA" को लेकर कहा कि देश और धर्म के नाम पर पार्टी या गठबंधन नाम नहीं रखी जानी चाहिये। इस के लिए क़ानूनी करवाई में जुटे है। चुनाव आयोग इसपर संज्ञान लेगा। महागठबंधन का कोई प्रयास सफल नहीं होगा और पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लोग 400 से जायदा सीट जीतेंगे।
Jul 21 2023, 09:24