Bihar

Jul 20 2023, 19:12

पूर्व सीएम मांझी का मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला : नीतीश कुमार दिमाग नहीं कर रहा काम, हमपर लगा रहे ऐसा आरोप

डेस्क : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तल्खी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनो की ओर से एक-दूसरे पर तीखी बयानबाजी की जा रही है। बीते बुधवार को राजगीर में जीतनराम मांझी के नाम लिए बिना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनपर निशाना साधते हुए कहा था कि हमने जिसको निकाल दिया। हम तो चाहते ही नहीं थे की आयें। हमने कहा बाहर जाईये। नहीं तो जहाँ मीटिंग होता, कहते हमको भी रहने दीजिये। जो मीटिंग में होता जाकर उधर कहते। हमने कहा जाईये। 

अब सीएम को उक्त बयान पर पूर्व सीएम व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी की ओर से पलटवार किया गया है। उन्होंने कहा है कि हम पर आरोप लगाते हैं कि, हम उनके साथ रहकर भाजपा के लिए खुफियागिरी करते थे। फिर काहे अपनी पार्टी में विलय करने को बोल रहे थे। अगर उनके पार्टी में विलय हो जाते तो और कसकर खुफियागिरी करते। इसलिए कहते हैं कि नीतीश कुमार का दिमाग काम नहीं कर रहा है। उनका दिमाग खराब हो गया है। कुछ भी बोल रहे हैं।

वहीं एनडीए के बैठक को लेकर कहा कि हमने अपनी बात को रखा है। सीट पर कोई बात नहीं हुई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम लोग 400 से जायदा सीट जीतेंगे। इसके साथ ही विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में सब कुछ ठीक ठाक नहीं लग रहा है। नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाया गया इसलिए वह बैठक से बाहर आ गये। 

विपक्षी गठबंधन के नए नाम "INDIA" को लेकर कहा कि देश और धर्म के नाम पर पार्टी या गठबंधन नाम नहीं रखी जानी चाहिये। इस के लिए क़ानूनी करवाई में जुटे है। चुनाव आयोग इसपर संज्ञान लेगा। महागठबंधन का कोई प्रयास सफल नहीं होगा और पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लोग 400 से जायदा सीट जीतेंगे।

Bihar

Jul 20 2023, 09:20

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिले सीएम नीतीश कुमार, जल्द हो सकता है बिहार कैबिनेट

डेस्क : बिहार में जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। जिसमे राजद और कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाए जाने की संभावना है। 

दरअसल बीते बुधवार की देर शाम राजगीर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। राबड़ी आवास दस सर्कुलर रोड में मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक रहे। 

राजद सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि राजगीर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे।

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद दोनों नेताओं की इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे। तीनों नेताओं ने खुशनुमा माहौल में एक-दूसरे के साथ बाचतीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने आवास पर लौट गए। 

राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा लंबे समय से चल रही है। राजद व कांग्रेस कोटे से नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पहले भी इन नेताओं के बीच चर्चा हुई है।

Bihar

Jul 19 2023, 18:09

एनडीए की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार का जोरदार हमला, कहा-बुला-बुलाकर दिखा रहे संख्या

डेस्क : बीते मंगलवार को जहां बंगलुरु में बिपक्षी एकता की बैठक हुई। वहीं दिल्ली में एनडीए की बैठक भी हुई। इधर एनडीए की हुई बैठक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोरदार हमला बोला है। 

आज नालंदा के राजगीर में राजकीय मलमास मेले का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के 38 पार्टियों की बैठक को लेकर जोरदार हमला बोला। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि इसके पहले कभी एनडीए की बैठक बुलाये हैं? अटल जी के समय में 1999 में एनडीए बना। उनके समय में बैठक होती थी। उनके बाद कभी नहीं हुई है। उनकी सरकार में हमलोग मंत्री थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी चूकी हमलोग बैठक करवा रहे है तो ये भी बैठक शुरू किये। कई लोगों को बुला बुलाकर संख्या दिखा रहे हैं। इसका कोई मतलब है। सीएम ने कहा की हमलोग के यहाँ जो भी मीटिंग में आया है। जो भी नोन है, वहीँ आया है। बाकी कोई पार्टी बना है। ऐसे ऐसे लोगों को बुला लिया। 

वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि हमने जिसको निकाल दिया। हम तो चाहते ही नहीं थे की आयें। हमने कहा बाहर जाईये। नहीं तो जहाँ मीटिंग होता, कहते हमको भी रहने दीजिये। जो मीटिंग में होता जाकर उधर कहते। हमने कहा जाईये। 

सीएम नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनाव की बात करते हुए कहा कि 2024 में रिजल्ट बहुत अच्छा होगा। देख रहे हैं, उनलोगों की हालत खराब हो गई है। हमलोग जो काम कर रहे हैं। उससे वे लोग परेशान हैं। 

इस दौरान सीएम ने मीडिया को भी लपेटे में लिया। कहा कि मीडिया पर उनलोगों का कब्ज़ा हैं न। इसलिए प्रचार करेंगे। हम कह चुके हैं की 24 के बाद आपलोग स्वतंत्र होकर एक एक बात कीजियेगा।

Bihar

Jul 19 2023, 10:59

जदयू नेता व बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा-जाति-धर्म के अलावे भाजपा के पास नहीं है कोई मुद्दा

डेस्क : जदयू नेता व बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के पास जाति-धर्म की बात के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। 

जदयू मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की एकजुटता से भाजपा घबराई हुई है, इसलिए तरह-तरह की साजिश रच विपक्षी एकजुटता में दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है। मगर भाजपा का प्रयास कभी सफल नहीं होगा। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं, उन्होंने अपने 9 वर्षों के शासनकाल में देश की जनता के लिए क्या काम किया? भाजपा के पास आज कोई मुद्दा नहीं है और मुद्दों पर सवाल करने के जवाब में ये लोग सिर्फ जाति और धर्म की बात करते हैं। 

जमा खाने ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इतने बड़े राजनीतिक जीवन में कभी भी किसी भी जाति-धर्म को लेकर कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बिहार के अंदर जो विकास की अविरल धारा बही है वह देश और दुनिया में एक मिसाल के तौर पर आज पेश किया जाता है। मंत्री जमा खान ने आगे यह भी कहा की प्रधानमंत्री बनने को लेकर हमारे नेता मुख्यमंत्री के अंदर कोई महत्वाकांक्षा या अभिलाषा नहीं है।

Bihar

Jul 19 2023, 09:46

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को लिए बड़ी खबर, विभिन्न परीक्षाओं के तिथि का हुआ एलान

डेस्क : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। यूनिवर्सिटी ने विभिन्न परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि अपरिहार्य कारणवश पीजी चौथे सेमेस्टर एवं बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अवधि विस्तार दी गई है।

उन्होंने बताया कि लगभग सभी परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होंगी। परीक्षा आरंभ होने की तिथि से एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट से परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। 

पीजी रेगुलर कोर्स फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं दो, तीन एवं चार अगस्त तक संचालित होगी। बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 2 से 9 अगस्त तक संचालित होंगी। दूसरी सीटिंग में बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2 से 7 अगस्त तक दोपहर 200 बजे से शाम 400 बजे तक संचालित होगी। 

बीए एलएलबी 5 वर्षीय कोर्स के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 3 से 16 अगस्त तक होगी। 3 वर्षीय एलएलबी कोर्स के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 3 से 19 अगस्त तक संचालित होगी। यह परीक्षा सुबह 1000 बजे से दोपहर 100 बजे तक होगी। 

एलएलबी तृतीय वर्ष की परीक्षा 2 से 21 अगस्त तक सुबह 1000 बजे से दोपहर 100 बजे तक संचालित होगी। 5 वर्षीय बीए एलएलबी चौथे वर्ष की परीक्षा 17 से 31 अगस्त तक संचालित होगी।

Bihar

Jul 18 2023, 09:44

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान : बिहार की राजनीति में जदयू अब कोई फैक्टर नहीं

डेस्क : विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हो रही बैठक पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने तंज कसा है। उन्होंने जहां जदयू को पूरी तरह से खत्म बताते हुए कहा है कि बिहार की राजनीति में जदयू अब कोई फैक्टर नहीं है। 

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में सम्राट ने दावा किया कि बिहार की राजनीति में जदयू अब कोई फैक्टर नहीं है। लालू प्रसाद का प्रभाव है लेकिन हम राजद से चुनाव में जीत हासिल कर लेंगे।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद गारंटर हैं और इनके बिना जदयू नेता का कोई योगदान नहीं है। जदयू के पास कोई वोट नहीं बचा है। दावा किया कि बिहार की जनता तय कर चुकी है कि 2024 और 2025 में कमल खिलेगा। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी को अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना है और लालू प्रसाद को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है। यह भी आरोप लगाया कि बेंगलुरु की बैठक में सभी भ्रष्टाचारी मिल रहे हैं।

Bihar

Jul 16 2023, 15:32

बिहार के बेऊर जेल में बवाल, बाहुबली नेता अनंत सिंह की मौजूदगी में भिड़े समर्थक

डेस्क: बेउर जेल में बाहुबली नेता और राजद के पूर्व विधायक अनंत सिंह की मौजूदगी में उनके समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। किसी बात को लेकर अनंत सिंह के समर्थक आपस में ही भिड़ गए थे। मारपीट को रोकने के लिए कक्षपाल बीच-बचाव करने पहुंचे, तो अनंत समर्थकों ने कक्षपाल की भी पिटाई कर दी। हालात ऐसे हो गए कि जेल की घंटी बजानी पड़ी। 

हालात को काबू में किया गया

इसके बाद आनन-फानन में जेलर, उप-जेलर और अन्य जेल कर्मी पहुंचे। जेल के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। कई वरीय अधिकारी बेउर जेल पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे। सभी कैदियों को उनके बैरक में जाने की सूचना दी गई। फिलहाल हालात को काबू में कर लिया गया है। घटना रविवार सुबह की है।

किसी बात को लेकर हुई थी मारपीट

यह घटना किस बात को लेकर हुई है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि पहले किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। हालांकि, आज रविवार सुबह एक बार फिर अनंत सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

मामले पर जेल प्रशासन ने क्या कहा?

इसे लेकर जेल प्रशासन अभी कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि फिलहाल उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। वह इस पर जेल के अधिकारियों और बेउर थाने बातचीत कर रहे हैं।

Bihar

Jul 16 2023, 10:25

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास के संयोजकत्व में आई टीम ने लाठी चार्ज में घायल बीजेपी नेताओं से की मुलाकात, मामले की न्यायिक जांच की मांग की

डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर लाठीचार्ज मामले की जांच करने शनिवार को पटना पहुंची भाजपा की चार सदस्यीय टीम ने 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज की राज्य सरकार से न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग की है। 

बीते शनिवार को झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास के संयोजकत्व में आई टीम ने पीएमसीएच, आईजीआईएमएस व राजवंशीनगर अस्पताल में इलाजरत भाजपा नेताओं से बातचीत की। आईजीआईएमएस में भर्ती सांसद जनार्दन सिग्रीवाल से मुलाकात की। मार्च स्थल डाकबंगला इलाके का दौरा किया और प्रदेश भाजपा कार्यालय में 300 से अधिक पार्टी नेताओं से भी बात की। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत की। 

प्रदेश भाजपा कार्यालय में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण मार्च के दौरान लाठीचार्ज राज्य प्रायोजित हिंसा थी। जान-बूझकर एसपी वर्मा रोड के बदले संकरे रास्ते से मार्च को डाकबंगला लाया गया और लाठीचार्ज किया गया। नीतीश सरकार को मामले की जांच न्यायिक आयोग से करानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाएं। ऐसी घटनाओं से भाजपा डरने वाली नहीं है। बंगाल व केरल में नहीं डरी तो बिहार में क्या डरेगी। 

जांच टीम के सदस्य सांसद बीडी राम ने कहा कि राजनीतिक मार्च के दौरान पुलिस का कम से कम प्रयोग किया जाना चाहिए था, लेकिन प्रशासन ने एक नेता पर कई जवान लगाए। अपराधियों से भी बदतर तरीके से नेताओं की पिटाई की गई। कमर से नीचे के बजाए ऊपर चोट किया गया। सिर पर चोट लगी। 

टीम की सदस्य सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। घटना जालियांवाला बाग की याद दिलाती है। टीम के सदस्य सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि मार्च में शामिल लोगों को अस्पताल में भी पीटा गया।

Bihar

Jul 16 2023, 09:41

मौसम अलर्ट : पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों में वज्रपात से साथ हो सकती है हल्की बारिश


डेस्क : मौसम विभाग ने पटना समेत प्रदेश के 26 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के उत्तर बिहार के कई जिलों में जबकि दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में वर्षा की गतिविधियां बनी हुई हैं। वहीं आज रविवार को भी अधिकतर शहरों में आंशिक बारिश होगी। 

पटना समेत 26 जिलों में हल्की वर्षा व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। अगले तीन से चार दिनों तक मेघ गर्जन, वज्रपात व वर्षा की आंशिक गतिविधियां बनी रहेंगी। 

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ रेखा गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, सिद्धि, डालटेनगंज होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर से गुजर रही है।

बीते शनिवार को पटना सहित सहित अन्य जिलों में दिन में उमस और गर्मी बढ़ने के कारण लोग परेशान रहे लेकिन शाम पांच बजे के बाद पटना, वैशाली व आसपास झमाझम बारिश से राहत मिली। भागलपुर, जीरादेई, सीवान, अररिया में हल्की वर्षा दर्ज की गई। पटना में लगभग 20 मिमी बारिश हुई।

इससे पहले दिन में तेज धूप से अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Bihar

Jul 16 2023, 09:38

बिहार में लागू नहीं होगी समान नागरिक संहिता : नीतीश कुमार

डेस्क : बिहार में समान नागरिक संहिता लागू नहीं होगी। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते शनिवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, दिल्ली के प्रतिनिधिमंडल से कही। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस मुद्दे पर ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल शख्सियतों ने मुख्यमंत्री से समान नागरिक संहिता को लागू नहीं करने की पुरजोर अपील की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर उनका स्टैंड पुराना है। आज भी वे अपने उस स्टैंड पर कायम हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में ही केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर कह दिया था कि इसे लागू नहीं किया जाए। 

प्रतिनिधिमंडल में हजरत मौलाना ओबैदुल्लाह असादी सब शेखुल, हदीस जामिया अरबिया हथोरा बांदा, यूपी और सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ, हजरत मौलाना अतीकुर्रहमान बस्तवी, उस्ताद हदीस दारुल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ और सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ, हजरत मौलाना बद्र अहमद, खानकाह मोजिबिया फुलवारीशरीफ और सदर जमीतुल उलेमा बिहार और सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ, हजरत मौलाना अनीसुर रहमान कासमी, सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ शामिल थे।

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने जनवरी, 2017 में अपने एक बयान में समान नागरिक संहिता को लेकर जल्दबाजी नहीं करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि समान नागरिक संहिता एक गंभीर मसला है और इस पर सदन से लेकर सड़क तक चर्चा होनी चाहिए। चर्चा की शुरुआत संसद से होनी चाहिए। विधि आयोग ने जिस तरीके से समान नागरिक संहिता पर राज्य सरकार से 16 सूत्री सवाल पूछे थे, वह आपत्तिजनक है।