झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास के संयोजकत्व में आई टीम ने लाठी चार्ज में घायल बीजेपी नेताओं से की मुलाकात, मामले की न्यायिक जांच की मांग की
डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर लाठीचार्ज मामले की जांच करने शनिवार को पटना पहुंची भाजपा की चार सदस्यीय टीम ने 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज की राज्य सरकार से न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग की है।
बीते शनिवार को झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास के संयोजकत्व में आई टीम ने पीएमसीएच, आईजीआईएमएस व राजवंशीनगर अस्पताल में इलाजरत भाजपा नेताओं से बातचीत की। आईजीआईएमएस में भर्ती सांसद जनार्दन सिग्रीवाल से मुलाकात की। मार्च स्थल डाकबंगला इलाके का दौरा किया और प्रदेश भाजपा कार्यालय में 300 से अधिक पार्टी नेताओं से भी बात की। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत की।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण मार्च के दौरान लाठीचार्ज राज्य प्रायोजित हिंसा थी। जान-बूझकर एसपी वर्मा रोड के बदले संकरे रास्ते से मार्च को डाकबंगला लाया गया और लाठीचार्ज किया गया। नीतीश सरकार को मामले की जांच न्यायिक आयोग से करानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाएं। ऐसी घटनाओं से भाजपा डरने वाली नहीं है। बंगाल व केरल में नहीं डरी तो बिहार में क्या डरेगी।
जांच टीम के सदस्य सांसद बीडी राम ने कहा कि राजनीतिक मार्च के दौरान पुलिस का कम से कम प्रयोग किया जाना चाहिए था, लेकिन प्रशासन ने एक नेता पर कई जवान लगाए। अपराधियों से भी बदतर तरीके से नेताओं की पिटाई की गई। कमर से नीचे के बजाए ऊपर चोट किया गया। सिर पर चोट लगी।
टीम की सदस्य सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। घटना जालियांवाला बाग की याद दिलाती है। टीम के सदस्य सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि मार्च में शामिल लोगों को अस्पताल में भी पीटा गया।
Jul 16 2023, 15:32