*सरेराह मोबाइल लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा*
फर्रुखाबाद ।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कमालगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर राह चलते मोबाइल लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 11 मोबाइल और एक बाइक बरामद की है । बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने सरेराह मोबाइल लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाली घटना का खुलासा किया है ।
![]()
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन गिहार पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम महरुपुर रावी थाना कमालगंज रितिक गिहार उर्फ झंडू निवासी खाड देवर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र 20 वर्ष आशिक पुत्र महफूज निवासी ग्राम राजेपुर सरायमैदा थाना कमालगंज उम्र 26 वर्ष बुधवार की सुबह 8:30 ग्राम भटपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल किया है एलपी बरामद हुए हैं । कमालगंज स्थित अभियुक्त आसिफ की दुकान से चोरी के 5 मोबाइल सहित उसे गिरफ्तार कर लिया है उन्होंने बताया कि एक बाइक भी बरामद की है ।
उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कमालगंज के खिलाफ में मुकदमा दर्ज किया गया है बरामद बाइक को सील कर दिया गया है उन्होंने बताया कि उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि राह चलते लोगों से मोबाइल लूट कर भाग जाते हैं और उन्हें ढाई से तीन हजार रूप में राजेपुर सराय मैदा निवासी आसिफ पुत्र महफूज को बेच देते थे इस तरह से अभी तक 15 20 मोबाइल लूट चुके हैं । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय उप निरीक्षक सत्य प्रकाश आनंद शर्मा प्रशांत कुमार नागेंद्र सिंह विमल कुमार और सिपाही शेखर कटारिया देवेंद्र सिंह संजीव कुमार विरेंद्र प्रताप सिंह आज पुलिस बल मौजूद रहा ।
Jul 12 2023, 18:40